Shri Bhagvat Gurukul

Shri Bhagvat Gurukul Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shri Bhagvat Gurukul, Clyde.
(1)

A great platform to bring out the genius in every child through brain boosting programs, meditations, no screen addiction, healthy habits, music(Kirtan), Punjabi-Hindi Vedic Math classes & IRIS ANALYSIS to know inborn talents through proven scientific way

16/07/2025

NOBODY CAN WATCH THIS FULL VIDEO AND IF YOU CAN YOU ARE THE BEST REAL PARENTS…..

Shri Bhagvat Gurukul Clyde 3978.

16/07/2025

Gurukul is a place where characters are built , A place where peace and bliss is found.
We teach children how to self connect and stay calm in all situations, find the inner alignment and live life to the fullest.
Our special program for children (Brain Booster ) helps children to stay focused,have enhanced Memory, cognitive development and Sanskars learning.
Visit our page and see the glimpse of what we do and restore your faith on miracles.
www.shribhagvatgurukul.com
Facebook: Shri Bhagvat Gurukul.

11/07/2025
SHRI BAHGVAT GURUKUL CLYDE WISHES EVERYONE HAPPY GURU PURNIMA TO ALL THOSE WHO UNDERSTAND VALUE OF GURU..and Our Sanskri...
11/07/2025

SHRI BAHGVAT GURUKUL CLYDE
WISHES EVERYONE HAPPY GURU PURNIMA
TO ALL THOSE WHO UNDERSTAND VALUE OF GURU..and Our Sanskriti….

25/06/2025

We are looking for experienced and passionate kirtan and bhajan teacher for Our Gurukul to teach children at Gurukul in Clyde.
Please contact if you are interested.
Thanks
Shri Bhagvat Gurukul

24/06/2025
24/06/2025

कुछ लोगों की धारणा है कि यदि हम ईश्वर की उपासना करेंगे तो ईश्वर हमारे पापों को क्षमा कर देगा । इस विचार ने दुनिया को धोखे में डाल रखा है, और बहुधा उपासक लोग बुराई की ओर प्रवृत्त हो जाते हैं । हम को याद रखना चाहिये कि ईश्वर न्यायकारी है। वह हर काम का भला या बुरा फल देता है, वह रिश्वत नहीं लेता । उपासना या सन्ध्या रिश्वत नहीं है ।

कुछ लोग जब किसी विपत्ति में होते हैं तो ईश्वर से शिकायत करते हैं कि हम तो दोनों समय सन्ध्या करते हैं ईश्वर का स्मरण करते हैं , ईश्वर ने हम को यह तकलीफ़ क्यों दी ? यदि हम पर दुःख पर दुःख पड़ते हैं तो हम ईश्वर की उपासना ही क्यों करें ? बहुत से लोग ईश्वर की उपासना छोड़ बैठते हैं । एक युवक ने शिकायत की कि मेरा बाप ईश्वर का उपासक और सदाचारी था । वह युवा-अवस्था में क्यों मर गया ? यदि ईश्वर के उपासकों की यही गति होती है तो वही अच्छे हैं जो कभी उपासना नहीं करते। ऐसी शिकायत करने वाले लोग सत्यता को नहीं सोचते ।

हमारे दुःख हमारे पापों के फल हैं। बदपरहेजी करनेवाला उपासक बदपरहेज़ी के फल से बच नहीं सकता । अचानक मर जाना किसी कर्म का शुभ-अशुभ फल होगा । बहुत सम्भव है कि मरनेवाले को उसके पुण्य कर्मों के बदले अधिक उत्कृष्ट जीवन मिल जाय। यह तो ईश्वर ही जान सकता है ।

यदि आप ईश्वर की उपासना करने से या सन्ध्या करने से सदाचारी नहीं बन सके तो सन्ध्या के करने में कोई त्रुटि हो गई होगी, या आपका मन इतना मैला है कि उसके लिए अधिक और निरन्तर साबुन से रगड़ने की आवश्यकता है। हम को अपने मन का मैल छुड़ाना है । मन का मैल तो ज्ञान अर्थात् सोचने और विचार करने से ही छूट सकेगा-

जोगी जुगत जानी नहीं, कपड़े रंगे तो क्या हुआ !

यदि ईश्वर की रचना पर विचार नहीं किया, उसके अनुग्रहों पर ध्यान नहीं दिया और केवल आसन जमाकर ऊपरी कृत्यों को करते रहे तो यह सन्ध्या नहीं है । मत समझो कि जो विविध प्रकार के आसन करता है वह योगी है । आसन तो नट भी कर सकते हैं । जो लोग आसनों को दिखा-दिखाकर लोगों से प्रशंसा की इच्छा करते हैं वे अपने को और संसार को धोखा देते हैं। ईश्वर ध्यान या सन्ध्या नुमाइश (प्रदर्शिनी) नहीं है। प्रदर्शिनी सन्ध्या नहीं है । आप चाहे उच्च स्वर से मन्त्र पढ़ें चाहे चुपचाप, दोनों प्रकार ठीक हैं, परन्तु शर्त यह है कि आपका मन सन्ध्या में लगा रहे, और वह दिखाने के लिए न हो ।

23/06/2025

Vedic teachings emphasize building good character by cultivating virtues, self-discipline, and ethical conduct. These teachings encourage individuals to strive for personal and social betterment, fostering qualities like truth, peace , self control , non violence, humility, tolerance, compassion, and honesty. By aligning actions with moral principles and engaging in practices like self-reflection and service, individuals can develop a strong character and contribute to a harmonious society,

23/06/2025

Meditation is important for children because it improves focus, reduces stress and anxiety, enhances memory and cognitive function, and promotes overall well-being, all of which can lead to improved academic performance and a healthier mental state. #

Address

Clyde, VIC

Opening Hours

Monday 5:45am - 7pm
Tuesday 5:45am - 7pm
Wednesday 5:45am - 8pm
Thursday 5:45am - 7pm
Friday 5:45am - 7:30pm
Saturday 8:15am - 5pm
Sunday 8:15am - 3pm

Telephone

+61430110734

Website

https://eye2i.ai/landing-page/5mqTFHOl4UPB0h5n, https://form.jotform.com/22089323206

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Bhagvat Gurukul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shri Bhagvat Gurukul:

Share