Dàily health tips

Dàily health tips Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dàily health tips, Health & Wellness Website, Abohar.

20/01/2025


कुछ ऐसे नुस्के जो हमारी रोजाना जिंदगी में काम आने वाले

18/01/2025
Shri Hanumanji Mandir, Varada Manko Sneha Hanuman Chouhan Keru movie masala Mr Bean
20/12/2024

Shri Hanumanji Mandir, Varada Manko Sneha Hanuman Chouhan Keru movie masala Mr Bean

14/12/2024

*🫀"हृदय में हरी🛕*

यह घटना जयपुर के एक वरिष्ठ डॉक्टर की आपबीती है, जिसने उनका जीवन ही बदल दिया। वह हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। उनके अनुसार:- *_"एक दिन मेरे पास एक दंपत्ति अपनी छः साल की बच्ची को लेकर आए। निरीक्षण के बाद पता चला कि उसके हृदय में रक्त संचार बहुत कम हो चुका है।"_*

मैंने अपने साथी डाक्टर से विचार करने के बाद उस दंपत्ति से कहा:- *_"30% संभावना है बचने की ! दिल को खोलकर ओपन हार्ट सर्जरी के बाद, नहीं तो बच्ची के पास सिर्फ तीन महीने का समय है!"_*

माता पिता भावुक हो कर बोले:- *"डाक्टर साहब ! इकलौती बिटिया है। ऑपरेशन के अलावा और कोई चारा ही नहीं है, आप ऑपरेशन की तैयारी कीजिये।"*

सर्जरी के पांच दिन पहले बच्ची को भर्ती कर लिया गया। बच्ची मुझ से बहुत घुलमिल चुकी थी, बहुत प्यारी बातें करती थी। _उसकी माँ को प्रार्थना में अटूट विश्वास था।_ वह सुबह शाम बच्ची को यही कहती:- *_"बेटी घबराना नहीं। भगवान बच्चों के हृदय में रहते हैं। वह तुम्हें कुछ नहीं होने देंगे।"_*

सर्जरी के दिन मैंने उस बच्ची से कहा:- *_"बेटी ! चिन्ता न करना, ऑपरेशन के बाद आप बिल्कुल ठीक हो जाओगे।"_*
बच्ची ने कहा:- *_"डाक्टर अंकल मैं बिलकुल नहीं डर रही क्योंकि मेरे हृदय में भगवान रहते हैं, पर आप जब मेरा हार्ट ओपन करोगे तो देखकर बताना भगवान कैसे दिखते हैं?"_*

मै उसकी बात पर मुस्कुरा उठा! ऑपरेशन के दौरान पता चल गया कि कुछ नहीं हो सकता, बच्ची को बचाना असंभव है, दिल में खून का एक कतरा भी नहीं आ रहा था। निराश होकर मैंने अपनी साथी डाक्टर से वापिस दिल को स्टिच करने का आदेश दिया।

तभी मुझे बच्ची की आखिरी बात याद आई और मैं अपने रक्त भरे हाथों को जोड़ कर प्रार्थना करने लगा:- *_"हे ईश्वर ! मेरा सारा अनुभव तो इस बच्ची को बचाने में असमर्थ रहा है पर यदि आप वास्तव में इसके हृदय में विराजमान हो तो आप ही कुछ कीजिए।"_*

मेरी आँखों से आँसू टपक पड़े। यह मेरी पहली अश्रु पूर्ण प्रार्थना थी। इसी बीच मेरे जूनियर डॉक्टर ने मुझे कोहनी मारी। मैं चमत्कार में विश्वास नहीं करता था पर मैं स्तब्ध हो गया यह देखकर कि दिल में रक्त संचार पुनः शुरू हो गया। मेरे 60 साल के जीवन काल में ऐसा पहली बार हुआ था। आपरेशन सफल तो हो गया पर मेरा जीवन बदल गया। होश में आने पर मैंने बच्ची से कहा:- *_"बेटा ! हृदय में भगवान दिखे तो नहीं पर यह अनुभव हो गया कि वे हृदय में मौजूद हर पल रहते हैं।"_*

इस घटना के बाद मैंने अपने आपरेशन थियेटर में प्रार्थना का नियम निभाना शुरू किया। मैं यह अनुरोध करता हूँ कि सभी को अपने बच्चों में प्रार्थना का संस्कार डालना ही चाहिए।

*_हमें तो सतगुरु ने सच्ची प्रार्थना करने का तरीका भी समझाया है और खुद भी शब्द स्वरूप में हमारे ह्रदय में विराजमान है तो बहाना नहीं शुक्रराने में बैठिए!!!_*

 Dàily health tips movie masala Virat Kohli
12/11/2024

Dàily health tips movie masala Virat Kohli

Address

Abohar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dàily health tips posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dàily health tips:

Share