
30/01/2025
*ना मैं पूजा करता हूं ना मैं इबादत करता हूं*
*बस रक्तदान कर इंसानियत की हिफाजत करता हूं*
*रात के 1 बजे प्लेटलेट्स डोनेशन*
*कुछ फरिश्ते ऐसे भी*
*जहां कई लोग रक्तदान के लिए कहते हैं कि दिन में बुलवा लेना, रात में बुलवा लेना, वहीं अमित गुप्ता जी अपने घर से रिक्वायरमेंट आते ही आधे घंटे में ब्लड बैंक पहुंच गए जहां लगभग 2 घंटे इंतजार करने के बाद उन्होंने प्लेटलेट्स डोनेशन की और फिर रात को 1 बजे के बाद अपने घर पहुंचे।*
एक आपातकालीन केस में लोटस हॉस्पिटल में भर्ती 8 महीने गर्भवती महिला को *ए पॉजिटिव* प्लेटलेट्स की आवश्यकता हुई और प्लेटलेट्स चढ़नी थी।
अमित जी रक्तदान के लिए 24x7 तैयार रहते हैं और लगभग सभी ए पॉजिटिव केस में मुझे सकारात्मक जवाब देते हैं।
रक्तदान के प्रति उनके इस जज्बे, जोश और जुनून को *जीवनरक्षक* कोटि कोटि नमन करता है।🙏🏻🙏🏻
*रक्तदान महादान*
*रक्तदान जीवनदान*
🙏🏻🙏🏻