
21/08/2025
"काउंसलिंग के दौरान निकल कर आता है "बच्चों का डर" 6 वर्ष से 13 वर्ष तक की अवस्था वाले बच्चों की प्रतिक्रिया।
बच्चे माता- पिता के साथ इतने सहज नहीं हो पाते है, जितना वह काउंसलिंग करने के दौरान होते हैं,कारण "डर" बच्चे न तो अपने स्कूल की गतिविधियों के बारे मैं और न ही अपनी जिज्ञासाओं के बारे मैं बच्चे माता पिता को कुछ भी शेयर कर नहीं कर पाते है"।
अमिता सिंह
साइकोलॉजिस्ट & कंसल्टेंट