Shiva Nutrition Club

Shiva Nutrition Club work from home�

13/03/2025
मैं अपने क़द से ऊँची कभी बात नहीं करतारसूख़दार की चौखट पे मुलाकात नहीं करताखुशियाँ जो अपने पास है हर रोज लुटाता हूँ दिल ...
23/06/2024

मैं अपने क़द से ऊँची कभी बात नहीं करता
रसूख़दार की चौखट पे मुलाकात नहीं करता

खुशियाँ जो अपने पास है हर रोज लुटाता हूँ
दिल का दर्द लेकिन कभी खै़रात नहीं करता

इतनी तस्वीरें उभर आती तेरी, तेरे ख़्यालों से
ग़मे फ़िराक में रो रो के स्याह रात नहीं करता

एहसान जताए जो आकर मेरे घर में ही मुझे
ऐसी किसी खुशी से मैं इल्तिफ़ात नहीं करता

पलकों में मेरी बन्द हैं जमाने भर के खजाने
अपनों को भी कभी उसे सौगात नहीं करता

दर्द को अक्सर अपनी नज़्मों में पिरो लेता हूँ
जाहिर यूँ ज़ुबां से कभी जज़्बात नहीं करता

Care more about the people's you will taken people's
23/01/2024

Care more about the people's you will taken people's

23/01/2024
*Training*- On the Guidelines to use Herbalife Nutrition Products.*Speaker* - Dr. Kent Bradley  M.D., MBA, MPH – Chief H...
17/06/2021

*Training*- On the Guidelines to use Herbalife Nutrition
Products.
*Speaker* - Dr. Kent Bradley
M.D., MBA, MPH – Chief Health and
Nutrition Officer
Chairman, Nutrition Advisory Board
*Date* : Thursday, 17th June, 2021
*Time* : 8pm to 9pm
*Qualification* : Open to all FQS and above as
of 1st June 2021.

*Link* -
https://herbalifenutrition.zoom.us/j/92885950003 आज तो मजा आने वाला है👉😎 आप सभी Join kijiyega🥃🥃🥃🥃🥃🍛🥗🌮🥗

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कोका कोला की बोतलें किनारे कर दी, पानी की बोतल उठाकर कहा - पानी पीयो। कोक...
16/06/2021

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कोका कोला की बोतलें किनारे कर दी, पानी की बोतल उठाकर कहा - पानी पीयो।
कोका कोला के शेयर्स का कुछ ही घंटों में यह हश्र हुआ कि 293 अरब रुपयों की चपत लग गयी।

हम सबको पता है कि सॉफ़्ट ड्रिंक्स, सोडा, एल्कोहल सभी हानिकारक हैं। यहाँ तक कि रियल के जूस में भी सिर्फ़ फ़्लेवर्स होते हैं रियल कुछ नहीं होता। यह बात ज़ाहिर है भारतीय सेलेब्स भी जानते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके फ़ैंस उनके नाम पर तेज़ाब भी गटक जाएंगे तो क्या उनकी ज़िम्मेदारी और जवाबदेही नहीं बनती?

यहाँ सेलेब्स की भरमार है जो कुछ तूफ़ानी करने के लिये, डर को दूर भगाकर आगे जीतने के लिये कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं। आमिर ख़ान ने बहुत पहले ही कह दिया था कि ठण्डा मतलब कोका कोला। अक्षय कुमार ख़ुद बेहतरीन रुटीन फ़ॉलो करते हैं लेकिन एक बोतल थम्स अप के लिये आग के गोले में कूदते हैं, पानी में छलांग लगाते हैं और मगरमच्छ के बगल से उसे उठा लाते हैं, रितिक भी कम नहीं हैं, कम तो ख़ैर कोई नहीं है। सलमान ख़ान को बीइंग ह्युमन भी बनना है और कोल्ड ड्रिंक भी बेचनी है। संजय दत्त ऑल सीज़ंस व्हिस्की के पीछे भागते हुए रैम्प वॉक कर लेते हैं।

इन सभी लोगों से विज्ञापन के इतर बात की जाए तो कोई भी व्यक्ति किसी ड्रिंक को एनडोर्स नहीं करेगा, सब बतायेंगे कि ग़लत है, बुरा है लेकिन इतनी रीढ़ किसी में नहीं कि करोड़ों का प्रोजेक्ट अस्वीकार कर दें।
क्रिस्टियानो ने जो किया वह बेहद मामूली बात है लेकिन सार्वजनिक स्थल पर एक महान फ़ुटबॉल खिलाड़ी द्वारा ऐसा किया जाना क़ाबिल-ए-तारीफ़ इसलिए है कि उन्हें पानी पीने को कहने के लिये एक रुपये भी नहीं मिलने थे, कोक की बोतल हाथ में लेकर दो बार घुमा देते तो करोड़ों मिल जाते लेकिन उन्होंने सब दरकिनार किया और सही को चुना।

सही काम करने के लिये आपको समूह की, मैनेजमेंट-पीआर टीम की ज़रूरत नहीं होती, ज़मीर ज़िंदा हो तो आप अकेले भी पर्याप्त हैं।







हेल्थ कोच:-शिवाकान्त कुशवाहा🎂🎉🍻
7459842529

Address

Allahabad

Telephone

+917459842529

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shiva Nutrition Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shiva Nutrition Club:

Share