27/02/2024
प्रश्न #रेजिडेंट_डॉक्टर_क्या_है?
उत्तर - रेजिडेंट डॉक्टर #इंसान_रूप_में_एक_मशीन है -
१) सामान्य हालातों में जिस पर सब लोग दया दिखाते हैं (यह कहते हुए कि बेचारों से दिन रात काम करवाते हैं, खाने का पता नहीं, सोने का पता नहीं, नहाने का पता नहीं, धोने का पता नहीं), ऐसा #बेचारा होता है रेजिडेंट।
२) सब इलाज करने के बाद भी मरीज के स्वस्थ होने हेतु और जल्दी घर लौट पाने के लिए विधाता से प्रार्थना करने वाला #भक्त होता है रेजिडेंट।
३) दिन रात एक करके, किताबों में सिर देकर अपने बाल सफेद करवाने और बाल उड़वाने के बाद स्नातकोत्तर में एक सीट पाने के बाद भी लोगों द्वारा, "सरकार फ्री में पीजी करवा रही है, और ये मजे लूट रहे हैं" ऐसा सुनने वाला #मजबूर होता है रेजिडेंट।
४) मरीज को खून की जरूरत पड़ने पर उसके साथियों और रिश्तेदारों से खून की भीख मांगने वाला #भिखारी होता है रेजिडेंट।
५) पूरी मेहनत के बाद भी जब मरीज ठीक नहीं हो पाता, तो मरीज के साथ वालों का गुस्सा निकालने और हाथ साफ करने के लिए #निर्जीव_वस्तु होता है रेजिडेंट।
फिर भी बिना गलती के सजा मिलने पर यदि इसके विरोध में खड़ा हो जाए, तो #जनता_की_नजर_में_हत्यारा होता है डॉक्टर।
मरीज के लिए कैंडल_मार्च करने जाए, और प्रशासन अनुमति नहीं दे, तो भी #संवेदनहीन (लोगों के अनुसार) होता है रेजिडेंट।
आपसे प्रार्थना है, "लोगों से सुनकर नहीं, अपितु स्वविवेक से रेजिडेंट चिकित्सकों के बारे में स्वतंत्र राय बनाएं। स्वयं को एक रेजिडेंट चिकित्सक के रूप में देखकर और अस्पताल परिदृश्य में दिन - रात काम के दबाव से उत्पन्न तनाव की कल्पना करके ही रेजिडेंट को सही/गलत साबित करने का निर्णय लें।" अखबार में छपी या सोशल मीडिया पर चली खबरों के अनुसार अपनी राय नहीं बनाएं, क्योंकि आपकी (आमजन की राय) हमारे लिए महत्व रखती है।
सादर 🙏🙏
िंद_जय_भारत 🇮🇳🇮🇳