Dr S S Chotiwala

Dr S S Chotiwala समसामयिक मुद्दों पर मेरे विचार

28/12/2024

बहुत बढ़िया संदेश...🕉️

सभी को सुनना चाहिए, और मंथन करना चाहिए....🇮🇳

एक मंदिर से समाज को  #उत्तम_मानसिक_स्वास्थ्य के साथ हजारों लोगों को जीविकोपार्जन हेतु  #रोजगार मिल रहा है।जय_श्री_राम 🙏🙏...
05/12/2024

एक मंदिर से समाज को #उत्तम_मानसिक_स्वास्थ्य के साथ हजारों लोगों को जीविकोपार्जन हेतु #रोजगार मिल रहा है।
जय_श्री_राम 🙏🙏🚩🚩

03/12/2024

श्री श्री उदयनाथ धाम, सरिस्का, थानागाजी, अलवर।
#शिव_शक्ति_महायज्ञ, 4-10 दिसंबर।
अवश्य पहुंचने की कोशिश करें।🙏🙏

हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रति 144 वर्ष में आने वाला  #महाकुंभ (12 पूर्णकुम्भ मेलों के बाद) इस बार आ रहा है और हम ...
29/11/2024

हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रति 144 वर्ष में आने वाला #महाकुंभ (12 पूर्णकुम्भ मेलों के बाद) इस बार आ रहा है और हम उसके साक्षी बनेंगे। इस अवसर को प्रकृति की दृष्टि से अद्भुत बनाने के लिए संपूर्ण महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त #हरित_महाकुंभ बनाने का संकल्प लिया है। इसके निमित्त सम्पूर्ण भारतवर्ष में #मेरा_घर_एक_थाली_एक_थैला अभियान चल रहा हैं। आप सभी से आग्रह है कि धरती माता की सेवा के इस अवसर के बढ़ चढ़कर भाग लें।
इस अभियान में RUHS और State Cancer Institute की तरफ से सहयोग करने की योजना है।
आपसे आग्रह है कि इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ें और सभी को प्रेरित करें।
माता हमेशा हमें कुछ न कुछ देती रहती है। अब हमें कुछ लौटना है और इस बार अवसर #धरती_माता_की_सेवा का है।🙏🙏
MBBS द्वितीय वर्ष के छात्र - छात्राओं के साथ ✌️✌️

 #इनसे_मिलिए।ये हैं हमारे साथी रेजिडेंट  #डॉ_सूरज_खंडेलवाल।और इनके चेहरे पर जो  #खुशी है, वह  #वास्तविक है, केवल दिखावटी...
03/08/2024

#इनसे_मिलिए।
ये हैं हमारे साथी रेजिडेंट #डॉ_सूरज_खंडेलवाल।
और इनके चेहरे पर जो #खुशी है, वह #वास्तविक है, केवल दिखावटी नहीं।
क्योंकि इन्होंने आज एक कैंसर पीड़ित मरीज को (जिनके पास घर जाने को पैसा नहीं था) अपनी जेब से पैसा देकर निजी एंबुलेंस से घर तक पहुंचने में मदद की है।
धन्य है मेरा मेरा भारत और मां भारती की ऐसी संतानें। 🙏🙏
जब तक ऐसे इंसान हैं, तब तक #मेरा_भारत_महान ही रहेगा। ✌️✌️🇮🇳🇮🇳

जन्मदिन के दिन आपको और क्या चाहिए, जब मिल जाए  #गुरुजी का हाथ (आशीर्वाद), आत्मा का साथ ( #परमार्थ रक्तदान) और महापुरुषों...
14/05/2024

जन्मदिन के दिन आपको और क्या चाहिए, जब मिल जाए #गुरुजी का हाथ (आशीर्वाद), आत्मा का साथ ( #परमार्थ रक्तदान) और महापुरुषों की बात (छायाचित्र रूप में #महाराजा सूरजमल)।
आपकी शुभकामनाओं हेतु सभी शुभचिंतकों का बहुत बहुत आभार 🙏🙏

 #वार्ड_की_होली✌️✌️ #भाईचारे और  #सद्भावना के प्रतीक रंगों के त्यौंहार  #होली की शुभकामनाएं। यह महापर्व हम सभी के जीवन म...
25/03/2024

#वार्ड_की_होली✌️✌️
#भाईचारे और #सद्भावना के प्रतीक रंगों के त्यौंहार #होली की शुभकामनाएं। यह महापर्व हम सभी के जीवन में खुशियों के नए रंगों के रूप में #हर्ष एवं #उल्लास भर दे।
इस महापर्व को #वार्ड में उपस्थित #मरीजों_एवं_साथियों के साथ मनाया।

आपको, आपके परिवार और आपके सभी शुभचिंतकों को  #महाशिवरात्रि महापर्व की अनंत शुभकामनाएं। प्रभु  #भोलेनाथ का आशीर्वाद सदैव ...
08/03/2024

आपको, आपके परिवार और आपके सभी शुभचिंतकों को #महाशिवरात्रि महापर्व की अनंत शुभकामनाएं। प्रभु #भोलेनाथ का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे।
ो_पार्वती_पतये_हर_हर_महादेव 🚩🚩🙏🙏

प्रश्न  #रेजिडेंट_डॉक्टर_क्या_है?उत्तर - रेजिडेंट डॉक्टर  #इंसान_रूप_में_एक_मशीन है -१) सामान्य हालातों में जिस पर सब लो...
27/02/2024

प्रश्न #रेजिडेंट_डॉक्टर_क्या_है?
उत्तर - रेजिडेंट डॉक्टर #इंसान_रूप_में_एक_मशीन है -
१) सामान्य हालातों में जिस पर सब लोग दया दिखाते हैं (यह कहते हुए कि बेचारों से दिन रात काम करवाते हैं, खाने का पता नहीं, सोने का पता नहीं, नहाने का पता नहीं, धोने का पता नहीं), ऐसा #बेचारा होता है रेजिडेंट।
२) सब इलाज करने के बाद भी मरीज के स्वस्थ होने हेतु और जल्दी घर लौट पाने के लिए विधाता से प्रार्थना करने वाला #भक्त होता है रेजिडेंट।
३) दिन रात एक करके, किताबों में सिर देकर अपने बाल सफेद करवाने और बाल उड़वाने के बाद स्नातकोत्तर में एक सीट पाने के बाद भी लोगों द्वारा, "सरकार फ्री में पीजी करवा रही है, और ये मजे लूट रहे हैं" ऐसा सुनने वाला #मजबूर होता है रेजिडेंट।
४) मरीज को खून की जरूरत पड़ने पर उसके साथियों और रिश्तेदारों से खून की भीख मांगने वाला #भिखारी होता है रेजिडेंट।
५) पूरी मेहनत के बाद भी जब मरीज ठीक नहीं हो पाता, तो मरीज के साथ वालों का गुस्सा निकालने और हाथ साफ करने के लिए #निर्जीव_वस्तु होता है रेजिडेंट।
फिर भी बिना गलती के सजा मिलने पर यदि इसके विरोध में खड़ा हो जाए, तो #जनता_की_नजर_में_हत्यारा होता है डॉक्टर।
मरीज के लिए कैंडल_मार्च करने जाए, और प्रशासन अनुमति नहीं दे, तो भी #संवेदनहीन (लोगों के अनुसार) होता है रेजिडेंट।
आपसे प्रार्थना है, "लोगों से सुनकर नहीं, अपितु स्वविवेक से रेजिडेंट चिकित्सकों के बारे में स्वतंत्र राय बनाएं। स्वयं को एक रेजिडेंट चिकित्सक के रूप में देखकर और अस्पताल परिदृश्य में दिन - रात काम के दबाव से उत्पन्न तनाव की कल्पना करके ही रेजिडेंट को सही/गलत साबित करने का निर्णय लें।" अखबार में छपी या सोशल मीडिया पर चली खबरों के अनुसार अपनी राय नहीं बनाएं, क्योंकि आपकी (आमजन की राय) हमारे लिए महत्व रखती है।
सादर 🙏🙏
िंद_जय_भारत 🇮🇳🇮🇳

त्याग और वैराग्य के चरम पर विद्यमान ज्ञान का महामार्तण्ड 'चन्द्रगिरि' पर अस्त हुआ। पंचम काल में तीर्थंकर चर्या की मूर्ति...
18/02/2024

त्याग और वैराग्य के चरम पर विद्यमान ज्ञान का महामार्तण्ड 'चन्द्रगिरि' पर अस्त हुआ। पंचम काल में तीर्थंकर चर्या की मूर्ति पार्थिव दृष्टि से ओझल हुई।

वर्तमान के वर्धमान मुनिराज भगवन्त परमपूजनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज निजरूप को लभ्य हुए। तपस्या का वह रूप जगत के लिए आश्चर्य था, जो शास्त्रों में ही सुनने में आता है, ऐसे सन्तों ने ही मेरु पर्वत की तरह राष्ट्र को थाम रखा है।

कोटि कोटि वन्दन। शत शत नमन। 🙏

Address

Alwar
301022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr S S Chotiwala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr S S Chotiwala:

Share

Category