deepak sharma

deepak sharma Make The People Fit And Fine

जैसी जीवन शैली वैसा स्वास्थ आप कौन से शैली को अपनाना चाहेंगे A
27/10/2024

जैसी जीवन शैली वैसा स्वास्थ
आप कौन से शैली को अपनाना चाहेंगे
A

सेहत आपकी हाथ में है आप अपने शरीर को कैसे रखना चाहते हैं।एक अच्छा स्वस्थ शरीर रखने में हम मदद करते हैं आप संपर्क कर सकते...
24/10/2024

सेहत आपकी हाथ में है आप अपने शरीर को कैसे रखना चाहते हैं।
एक अच्छा स्वस्थ शरीर रखने में हम मदद करते हैं आप संपर्क कर सकते हैं 099268 36326

TO JOIN THE WORKOUT SESSION, YOU CAN AVAIL BOTH ONLINE AND OFFLINE MODE
08/07/2024

TO JOIN THE WORKOUT SESSION, YOU CAN AVAIL BOTH ONLINE AND OFFLINE MODE

08/07/2024
09/05/2024

विश्वास करने वाले से ज्यादा ज्यादा बेवकूफ विश्वास तोड़ने वाला होता है क्योंकि वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए एक प्यारे इंसान को खो देता है!

09/05/2024

बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की जरुरत पड़ती है

06/03/2024

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है🌟 💪
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है🌟 💪

सरस्वती पूजा : माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस दिन से भारत में वसंत ऋतु की शुरुआत होती है....
14/02/2024

सरस्वती पूजा : माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस दिन से भारत में वसंत ऋतु की शुरुआत होती है.बसंत पंचमी को माघ पंचमी भी कहा जाता है.बसंत पंचमी का पर्व बहुत उल्लास के साथ मनाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा भी की जाती है. इस दिन साहित्य, शिक्षा, कला इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े लोग विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-आराधना करते हैं. मान्यताओं के मुताबिक देवी सरस्वती की पूजा के साथ सरस्वती स्त्रोत पढ़ने से अद्भुत परिणाम प्राप्त होते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर बसंत पंचमी के दिन सरस्वती मां की पूजा क्यों की जाती है.

बसंत पंचमी के दिन क्यों होती है सरस्वती पूजा

पुराणों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती का जन्म हुआ था. मन्यता है कि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से वसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था. इसलिए इस दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है.
मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि, संगीत, कला और ज्ञान की देवी माना जाता है. इस दिन मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि, कला और ज्ञान का वरदान मांगा जाता है. मां सरस्वती को पीला रंग बहुत प्रिय है. इसलिए इस दिन लोग पीले वस्त्र पहनकर और पीले व्यंजन का भोग लगाकर मां सरस्वती को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. मां सरस्वती को बागीश्वरी, भगवती, शारदा, वीणावादनी और वाग्देवी सहित अनेक नामों से पूजा जाता है .

बसंत पंचमी का महत्व

बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन किया जाता है. इस दिन मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सरस्वती स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन पीले वस्त्र पहनने और दान करने का काफी महत्व माना जाता है.
मान्यता है कि इस दिन सरस्वती मां की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है. कई जगह बसंत पंचमी के दिन सरस्वती देवी के साथ विष्णु भगवान की भी आराधना होती है. इस दिन मां सरस्वती को खिचड़ी और पीले चावल का भोग चढ़ाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन से ही ठंड कम होने लगती है और अनुकूल वातावरण बनने लगता है.

14/12/2023

ज़िक्र से नहीं फ़िक्र से पता चलता है कि इस दुनिया में अपना कौन है रिश्ते बनाने से ज़्यदा निभाने की जरूरत होती है वो भी दिल से ना कि मतलब से जो आपके साथ है उसकी कद्र करे उसके भावनाओ को समझें ।

01/11/2023

आप समाज में क्या बदलाव चाहते हैं ?

06/10/2023

दोस्तों जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है ! एक बात हमेशा याद रखिए, अपनी मंजिल का आधा रास्ता तय करने बाद पीछे ना देखे बल्कि पुरे जूनून और विश्वाश के साथ बाकि की आधी दूरी तय करे , बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योकि लौटने पर आपको उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी जितनी दुरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हो

Address

Ambikapur

Telephone

+919926836326

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when deepak sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category