Govind Vishwakarma

Govind Vishwakarma जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ (फैजाबाद )अयोध्या

06/10/2025

12/09/2025

शानदार जिला अध्यक्ष

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी बीकापुर बड़े भाई Ajaz Ahmad  जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शु...
08/07/2025

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी बीकापुर बड़े भाई Ajaz Ahmad जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं

30/07/2024

कुछ लोग कहते थे कि एक अकेला सत्य भारी आज PDA के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी भाजपा के नेताओं सब पर सबसे भारी है
अब लोकसभा में पहले जैसा कमजोर विपक्ष मत समझना
एक मजबूत विपक्ष सामने है महोदय
आपने 37 शेरो के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी संसद में है
आप जाति कैसे पूछ सकते हैं...?

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी


@ Rajpal Kashyap

भारत देश के महान वैज्ञानिक भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ  श्री एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित ...
27/07/2024

भारत देश के महान वैज्ञानिक भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ श्री एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं ll

जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी फैज़ाबाद अयोध्या पर संविधान मान स्तम्भ की स्थापना की गई। इस कार्यक्रम...
26/07/2024

जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी फैज़ाबाद अयोध्या पर संविधान मान स्तम्भ की स्थापना की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री अखिलेश यादव जी द्वारा पूरे देश को यह संदेश दिया गया कि समाजवादी पार्टी संविधान व आरक्षण की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ नेता गण व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे
जिला अध्यक्ष श्री पारसनाथ यादव,
पूर्व मंत्री श्री अब्बास अली ज़ैदी,
पूर्व मंत्री श्री तेजनारायण पाण्डेय,
महानगर अध्यक्ष श्री श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,
महानगर महासचिव श्री हामिद जाफर मीसम,
संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री अनूप सिंह, श्री मिर्ज़ा सादिक हुसैन, श्री मो अली, श्री बलराम मौर्य, श्री बलराम यादव, श्री ओ पी पासवान, श्री राम जी पाल, श्री अमृत राजपाल, ग़ज़ाली मियां, श्री शावेज जाफ़री, श्रीमती सरोज यादव, श्री अपर्णा जयसवाल, श्री आज़ाद सिंह, बृजेश सिंह, श्री विद्याभूषण पासी, श्री चन्द्र यादव, श्री बाबूराम गौड़, श्री घनश्याम यादव, आभाष कृष्ण यादव, श्री जगन्नाथ यादव, श्री दातादीन यादव, श्री विशाल यादव, संटी तिवारी, कैप्टन यादव जी, श्री राम दुलार यादव ,श्री रामनाथ कोरी ,श्री रमाशंकर विश्वकर्मा श्री अखिलेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

आज किशनगंज बाजार में समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आदरणीय निरंकार यादव जी द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजि...
24/07/2024

आज किशनगंज बाजार में समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आदरणीय निरंकार यादव जी द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य बड़े भैया अतुल यादव भी उपस्थित रहे
स्वागत स्थल पर भाई राहुल विश्वकर्मा जी रोहित यादव जी सिकंदर यादव जी वीरेंद्र यादव जी सुनील शर्मा जी विपिन यादव जी राजकुमार विश्वकर्मा जी आदि PDA के लोग उपस्थित रहे
Samajwadi Party Dimple Yadav Akhilesh Yadav डॉ गोविन्द विश्वकर्मा @

सफल होने के लिए नहीं.....मूल्यवान बनने के लिए लड़ना है!!हम सबके नेता मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी______श्री अखि...
21/07/2024

सफल होने के लिए नहीं.....
मूल्यवान बनने के लिए लड़ना है!!

हम सबके नेता मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी______
श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री श्यामलाल पाल जी की सहमति से / प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्री राजपाल कशयप जी कि संतृप्ति से तथा पूर्व मंत्री मा.श्री राम आसरे विश्वकर्मा जी आशीर्वाद से एवं शानदार जिला अध्यक्ष श्री पारसनाथ यादव जी के द्वारा_______

मा. श्री अवधेश प्रसाद जी सांसद (फैजाबाद) अयोध्या
मा. श्री तेजनारायण पांडे जी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन
मा. श्री आनंदसेन यादव जी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन
मा. जनाब अब्बास अली जैदी जी (रूसदी मियां) पूर्व विधायक
मा. जनाब हाजी फिरोज खान जी(गब्बर) पूर्व प्रत्याशी बीकापुर
मा. श्री अतुल यादव जी जिला पंचायत सदस्य बीकापुर

_______के विचारों से समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जनपद अयोध्या का जिला अध्यक्ष नामित किए जाने पर लखनऊ से अपनी मातृभूमि अयोध्या आते समय...........
________विश्वकर्मा समाज / विश्वकर्मा ब्रिगेड, की टीम के पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा पांचो विधानसभाओं में जगह-जगह स्वागत हुआ वार्ता के दौरान श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इस पद की गरिमा बनाए रखने हेतु विश्वकर्मा समाज और समाजवादी पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का निष्ठा पूर्ण / तन,मन,धन से निर्वहन करने का संकल्प लिया
_____जिले की सीमा में पहुंचने पर विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के हर क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम मवई चौराहा, रुदौली, अरकुना, टोल प्लाजा, रौनाही, डेवढी बाजार, अमानीगंज, अमरगंज, मिल्कीपुर, कोछा बाजार, गोला बाजार (खजुरहट) बीकापुर, रामपुर भगन, गोसाईगंज, माया बाजार, पूरा बाजार ,अयोध्या नाका चौराहा सम्मान समारोह में विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा जी, जिला अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र विश्वकर्मा जी, जिला मीडिया एवं आई टी सेल प्रमोद विश्वकर्मा, रामशंकर विश्वकर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, जिला सचिव सुनील विश्वकर्मा, जिला महामंत्री अशोक विश्वकर्मा, जिला संरक्षक शीतला प्रसाद विश्वकर्मा जिला संगठन मंत्री राममिलन विश्वकर्मा जिला मंत्री संजय विश्वकर्मा उप मंत्री दीपक विश्वकर्मा रुदौली नगर अध्यक्ष रवि विश्वकर्मा रुदौली विधानसभा अध्यक्ष रामशंकर विश्वकर्मा, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा, मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा, गोसाईगंज विधानसभा, अध्यक्ष रामफेर विश्वकर्मा अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद विश्वकर्मा अयोध्या महानगर अध्यक्ष प्रीतम विश्वकर्मा अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महानगर अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड वरिष्ठ नेता बड़े भाई सुभाष चंद्र विश्वकर्मा जी सुनील विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा यशवंत विश्वकर्मा हरिशंकर विश्वकर्मा शेष विश्वकर्मा सोनू विश्वकर्मा प्रिंस विश्वकर्मा उत्तम विश्वकर्मा शिव कुमार विश्वकर्मा लल्लन विश्वकर्मा तथा तमाम नौजवान विश्वकर्मा समाज के साथियों का आशीर्वाद, सहयोग, साथ और समर्थन मिला इस सुदीर्घ अवसर पर अपनत्व का घनत्व देखकर स्थिति सुगत और सहज लगी!!
Akhilesh Yadav

Address

Khajurahat
Ayodhya
224206

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Govind Vishwakarma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Govind Vishwakarma:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram