21/07/2024
सफल होने के लिए नहीं.....
मूल्यवान बनने के लिए लड़ना है!!
हम सबके नेता मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी______
श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री श्यामलाल पाल जी की सहमति से / प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्री राजपाल कशयप जी कि संतृप्ति से तथा पूर्व मंत्री मा.श्री राम आसरे विश्वकर्मा जी आशीर्वाद से एवं शानदार जिला अध्यक्ष श्री पारसनाथ यादव जी के द्वारा_______
मा. श्री अवधेश प्रसाद जी सांसद (फैजाबाद) अयोध्या
मा. श्री तेजनारायण पांडे जी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन
मा. श्री आनंदसेन यादव जी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन
मा. जनाब अब्बास अली जैदी जी (रूसदी मियां) पूर्व विधायक
मा. जनाब हाजी फिरोज खान जी(गब्बर) पूर्व प्रत्याशी बीकापुर
मा. श्री अतुल यादव जी जिला पंचायत सदस्य बीकापुर
_______के विचारों से समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जनपद अयोध्या का जिला अध्यक्ष नामित किए जाने पर लखनऊ से अपनी मातृभूमि अयोध्या आते समय...........
________विश्वकर्मा समाज / विश्वकर्मा ब्रिगेड, की टीम के पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा पांचो विधानसभाओं में जगह-जगह स्वागत हुआ वार्ता के दौरान श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इस पद की गरिमा बनाए रखने हेतु विश्वकर्मा समाज और समाजवादी पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का निष्ठा पूर्ण / तन,मन,धन से निर्वहन करने का संकल्प लिया
_____जिले की सीमा में पहुंचने पर विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के हर क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम मवई चौराहा, रुदौली, अरकुना, टोल प्लाजा, रौनाही, डेवढी बाजार, अमानीगंज, अमरगंज, मिल्कीपुर, कोछा बाजार, गोला बाजार (खजुरहट) बीकापुर, रामपुर भगन, गोसाईगंज, माया बाजार, पूरा बाजार ,अयोध्या नाका चौराहा सम्मान समारोह में विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा जी, जिला अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र विश्वकर्मा जी, जिला मीडिया एवं आई टी सेल प्रमोद विश्वकर्मा, रामशंकर विश्वकर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, जिला सचिव सुनील विश्वकर्मा, जिला महामंत्री अशोक विश्वकर्मा, जिला संरक्षक शीतला प्रसाद विश्वकर्मा जिला संगठन मंत्री राममिलन विश्वकर्मा जिला मंत्री संजय विश्वकर्मा उप मंत्री दीपक विश्वकर्मा रुदौली नगर अध्यक्ष रवि विश्वकर्मा रुदौली विधानसभा अध्यक्ष रामशंकर विश्वकर्मा, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा, मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा, गोसाईगंज विधानसभा, अध्यक्ष रामफेर विश्वकर्मा अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद विश्वकर्मा अयोध्या महानगर अध्यक्ष प्रीतम विश्वकर्मा अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महानगर अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड वरिष्ठ नेता बड़े भाई सुभाष चंद्र विश्वकर्मा जी सुनील विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा यशवंत विश्वकर्मा हरिशंकर विश्वकर्मा शेष विश्वकर्मा सोनू विश्वकर्मा प्रिंस विश्वकर्मा उत्तम विश्वकर्मा शिव कुमार विश्वकर्मा लल्लन विश्वकर्मा तथा तमाम नौजवान विश्वकर्मा समाज के साथियों का आशीर्वाद, सहयोग, साथ और समर्थन मिला इस सुदीर्घ अवसर पर अपनत्व का घनत्व देखकर स्थिति सुगत और सहज लगी!!
Akhilesh Yadav