Real Health Online

Real Health Online � for the benefit of all people
of the world
AYURVEDA and UNANI herbs �

29/07/2024
24/06/2024


26/05/2024

DrHakeem Aamir Sheikh
13/05/2024

DrHakeem Aamir Sheikh

https://posts.gle/EG78FM
05/10/2023

https://posts.gle/EG78FM

#हर्बल_दवाओं_के_नुकसान #देसी_दवा_के_साइड_इफेक्ट

 #अजवाइन
16/09/2023

#अजवाइन

सारा जहान शुगर से थर थर कांप रहा है लेकिन 90% लोगों को  फैटी लीवर जैसी बीमारी है जो कि 5 ,,7 साल हमारे जिस्म में रहकर तब...
12/07/2023

सारा जहान शुगर से थर थर कांप रहा है
लेकिन 90% लोगों को फैटी लीवर जैसी बीमारी है जो कि 5 ,,7 साल हमारे जिस्म में रहकर तब जाकर कही लैब टैस्ट में आती है तो ये नादान इंसान खुद ही डॉक्टर बनकर गूगल डैडी और
यूट्यूब मां पर सर्च करके मेडिकल से लाकर या घर बनाकर खुद से ही दवाएं खा रहा है और अपनी अनमोल जिंदगी को खुद ही बर्बाद कर रहा है
ऐसी हजारों दवाएं यूज करके कुछ टाईम के लिए इसका डाइजेशन तो ठीक होजाता है मगर जैसे ही दवा छोड़ता है फिर पहले जैसा बीमार होजाता है

क्या आप जानते है हर इंसान के अंदर तीन तरह के ज़हर बनते है इनमे से जब एक ज़हर एक्टिव होता है तो उसी से रिलेटेड बीमारियां जिस्म में पैदा होने लगती हैं
ये तीन ज़हर ये है 👇
No 1 👉 ब्रेन के नर्वस सिस्टम यानी को पॉवर देने वाला white kuff जब ये जिस्म से बाहर न निकले तो इनफेक्टेड होकर
जिस्म में सड़ने लगता है
लीवर की आग को ठंडा कर देता है और
और 1 ओरिजनल शुगर पैदा करता है और एक फर्जी यानी झूठी #शुगर पैदा करता है जो बच्चों में पैदा होती है और गलत इलाज से वो इन्सुलिन तक पहुंच जाती है
और #फैटी_लीवर पैदा कर देता है
सर्वाइकल , स्लिप डिस्क साइटिका और हमारे सर के बालों को माथे की तरफ से गंजा कर देता है

No 2 👉 हार्ट के मस्कुलर सिस्टम को पॉवर देने वाला ब्लैक बाईल जब ये जिस्म से न निकले और इंफेक्टेड होकर सड़ने लगे तो पाइल्स ,और कैंसर ,एलर्जी ,जिस्म पर तिल मस्से, हार्ट ब्लॉकेज, कोलेस्ट्रॉल ,फैटी लीवर
कब्ज़ गैस एसिडिटी
,शुगर और हमारे सर को बीच में से टकला कर देता है
और हम चूरन छाप रंग बिरंगी चूरन सीरप खा खा कर उस खाए हुए खाने को वक्त से पहले पॉटी के रास्ते बाहर निकाल देते हैं जो खाना 6 से 12 घंटे आंतो में रहकर फोर्थ डाइजेशन तक पहुंचना था और सारे जिस्म के पार्ट्स की गिजा बनना था
हम मंद बुद्धि पेट सफा दवाओं से उसे वक्त से पहले बाहर निकाल देते है
ये ऐसा ही है जैसे हम मां के पेट में 9 महीने रहकर बाहर आते हैं लेकिन कुछ 7 महीने में ही बाहर आजाते हैं

No 3 👉 येलो बाइल
जब ये जिस्म में ज़्यादा बनता रहे और निकलने की बजाय जिस्म में ही स्टोर होता रहे और ज़हर बनता रहे तो फेफड़ों में पानी , पेट में, पानी ,ब्रेन में पानी ,assitis पेशाब बंद किडनी फेल लीवर कैंसर पैरों और जिस्म पर स्वेलिंग
और 2 तरह की शुगर पैदा करता है जो कि फर्जी यानी झूठी होती है इनपर #शुगर की दवा भी काम नही करती
और बहुत खतरनाक बीमारियां पैदा होती है

अब सोचें आपके पास या आपके डॉक्टर के पास एजुकेशन तो है मगर क्या इल्म और अकल भी है या नही ये आपने सोचना है

सबसे खरनाक बीमारी गैस constipation,Acidty, और फैटी लीवर हैं जो पूरी जिंदगी ठीक नही होते क्योंकि इनका इलाज ही गलत तरीके से होता है
इनका इलाज किसी कंपनी की दवा में नही है ये दवाएं सिर्फ सिम्पटम को दबाकर और भयानक बीमारियां हमारे जिस्म में पैदा करती है

अब ये आपने सोचना है करना क्या है
अपने हर्बल डॉक्टर को सरेंडर कर दीजिए मेरी ये पोस्ट उनको दिखाइए और अपना सही इलाज कराएं

हमारे जिस्म के तीनों सिस्टम
और
को ठीक करने से ही बीमारियां खत्म होती है वरना शुगर जैसी बीमारी इतना खतरनाक रूप ले लेगी कि आने वाले वक्त में हर 1 फैटी लीवर और शुगर का मरीज बन जाएगा

❤️❤️❤️❤️❤️❤️

जब आप सभी जगह इलाज करवाकर परेशान होजाएँ तो
हमारे Whats App no पर अपनी बीमारी की डीटेल्स लिखें और अपॉइंटमेंट लेकर
सही डायग्नोसिस और Prognosis तरीके से कॉल पर जांच कराएं

ALL INCURABLE DISEASE RESEARCH & CURE Centre Dehradun UK & New Delhi Appointment 8️⃣8️⃣6️⃣0️⃣0️⃣1️⃣5️⃣8️⃣8️⃣5️⃣

 #पित्ताकी  #पथरी         सभी मज़हब के  हकीम वैद्य और  डॉक्टर्स जनाब ए डॉक्टर्स साहिबान मेरी आपसे कोई दुशमनी नही है मैं ...
05/06/2023

#पित्ताकी #पथरी




सभी मज़हब के हकीम वैद्य और डॉक्टर्स

जनाब ए डॉक्टर्स साहिबान मेरी आपसे कोई दुशमनी नही है मैं भी आपकी तरह इंसानियत का हमदर्द हूं बस आपसे ये सवाल करना चाहता हूं जब आप किडनी स्टोन का इलाज नही करपाते और पथरी को ऑप्रेशन से निकालते है तो पित्ता यानी गॉल ब्लैडर तो आपके लिए हिमालय पर्वत की चोटी से भी डबल ऊंचाई पर होने के बराबर है आप नही पहुंच सकते मगर आयुर्वेद वहां 4000 साल पहले हज़ारो चक्कर लगाकर लॉट आया है अब मेरी बस 2 बातें बता दीजिए 1 आप अपने दादाजान से ये पूछिए जब फिरंगी एलोपैथिक हर जगह आम नही थी तो कोई इनसान पित्ते की पथरी का ऑप्रेशन ना होपाने की वजह से कभी मरा क्या जवाब आएगा कोई नही मरा
सवाल नम्बर 2 आप कहते हो पित्ता जब पथरी से भर जाता है तो उसका मुंह बंद रहता है भला उसमे दवाई जाएगी नही तो पथरी निकलेगी कैसे तो मेरा आपसे सवाल ये है कि जब दवा पित्ते में नही जासकती तो पथरियां क्या तुमने दूरबीन से डाली है अरे अहमकों जो चीज़ पित्ते में जमा हुई है वह जिस्म की सबसे तेज़ आग पित्त यानी यलो बाइल सफरा होता है इंसान ने
एसी मे रहकर
फ्रीज की ठंडी बोतलें
कोल्ड ड्रिंक
शिकंजी
लस्सी और बहुत ठंडी चीज़े खाकर जिस्म को 𝚂𝚙𝚞𝚝𝚞𝚖 से भर दिया चटपटी मसालेदार चीज़ों ने एंडोक्राइन ग्लैंड्स सिस्टम को बीमार कर करके दिल के मस्कुलर टिशूज़ में बनने वाले वात यानी सौदा ,ब्लैक बाइल को जिस्म से बाहर जाने से रोककर जिस्म के अंदर फ्रीजर बना दिया

और खाने को हज़म करने वाला 𝚢𝚎𝚕𝚕𝚘𝚠 𝚋𝚒𝚕𝚎 पित्त की थैली मे जम गया तो जिस्म के अंदर आग जलाकर उसको पिघलाएंगे ना कि पित्त की थैली में दवा डालेंगे
तो जो अकल से गंजे भोले भाले मासूम इंसानो को बहकाते हैं उनको ऑप्रेशन करवा के उनकी बाकी ज़िंदगी तबाह करते हैं वो जान लें कि ये गुनाह ए अज़ीम है इसे ना करें और हिम्मत है तो इलाज करें

चलो इलाज की तरफ़ चलते हैं

Formula नुस्ख़ा

📕1 नास मुसफ़्फ़ी 5 तोला
📕2 इंजीर ख़ुश्क 5 तोला
📕3 बेख़ सबारे 5 तोला
📕4 कसीस सब्ज़ 2 तोला
💰5 मैगनीशिया 5 तोला
📕6 ज़मह किबरियत 15 कतरात
📛7 चौ अर्क़ह 1500 ml

Formulation
तरकीब तय्यारी

सूखी हर्ब ओरिजनल लेकर उनको क्लीन किया और मोटा कूटकर चौ अर्कह में डालकर रातभर पड़ा रहने दिया

🌅 सुबह को नीम आतिश देकर आधा किया और पारचा ए बेज़ करलिया

🎈📡अब 4 घंटा पड़ा रहने दिया
उसके बाद हमने इसको फिल्टर कर लिया
🔰अब ज़मह किबरियत मिक्स कर लिया और 1 घंटा पड़ा रहने दिया

🌑🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌑

🌑 अब ये तय्यार है और कांच की शीशी मे भर लिया है

🍧Dose ख़ुराक 🍧

10.ml से 40.ml liquid
🔰बादयान के 100 ml शफ्फाफ .distillate से हलके गरम पानी मे मिक्स करके शाम को पिला दिया जाता है
2 इसके साथ 1 टेबलेट न 4 बॉडी टेम्पेरामैंट की साथ में
3 एक टेबलेट ताक़त की न0 5 टेम्पेरामैंट की ज़रूर दें क्यूंकि मैने जिन जिनका इलाज किया इलाज के दौरान कमज़ोरी मेहसूस काफ़ी हुई इसलिए पॉवर देना पड़ी

🍧🌹फ़ायदे Benefit 🌹🍧

ये दवा बेहतरीन हाई कॉंस्टिपेशन कठोर कब्ज़ को खोलती है
Gallbladder पित्ते की पथरी को पिघलाकर यूरिन के रास्ते बहा देती है
फ़ैटी लीवर का बेहतरीन इलाज है
ख़ून की कमी को पूरा करती है

मोटापा और मोटापे से जुड़ी बीमारियों के लिए ज़बरदस्त दवाई है
मेल फीमेल दोनो को बराबर फायदेमंद है

जब आप किसी भी बीमारी में लम्बे समय तक इलाज कराते कराते परेशान होजाएं तो एक बार हमें लिखकर भेजें
रब ने चाहा बहुत जल्दी बीमारी दूर होकर बीमारियों से निजात मिलेगी 30 दिन दवा खाएं ना निकले तो पैसे वापिस पाएं।






Whats App 8860015885 calling 8979437008

Address

41/16 Dhamawala Bazar Chok, Near Hotel Embassy
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Real Health Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Real Health Online:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram