27/08/2025
सेवा में,
#श्री_अश्विनी_वैष्णव_जी
माननीय रेल मंत्री,भारत सरकार।
विषय: पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन श्रेणी में शामिल #सलौना में प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के ठहराव (स्टॉपेज) हेतु आग्रह पत्र।
महोदय,
सादर निवेदनपूर्वक कहना है कि पूर्णिया/जोगबनी से पटना (भाया खगड़िया- सलौना- रोसड़ा- समस्तीपुर ) वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन अगले माह से शुरु होना है। इस संदर्भ में निम्नलिखित महत्वपूर्ण तथ्यों की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए #सलौना में उक्त ट्रेन की ठहराव की मांग करते हैं:-
1.समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर सलौना एक महत्वपूर्ण स्टेशन है,जो अमृत भारत स्टेशन की श्रेणी में शामिल है।
2.इस रेल खंड पर यह स्टेशन सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले स्टेशनों में एक है।
3.हमारा सलौना उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध मक्का उत्पादक क्षेत्र होने के साथ साथ बड़ी व्यावसायिक मंडी भी है।
4.यह स्टेशन बेगूसराय,समस्तीपुर और खगड़िया तीन जिलों की सीमा पर अवस्थित है, ऐसे में इन सीमावर्ती क्षेत्र के तीन विधानसभा के 100 से भी अधिक गांव के लोग अपने गंतव्य तक आवागमन के लिए सलौना स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ते हैं।
5.सलौना में अमृत भारत सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तो है किंतु अपने राज्य की राजधानी पटना आने-जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। फलस्वरूप यहां के हजारों लोगों को पटना आने-जाने में प्रतिदिन अतिरिक्त समय और रकम खर्च करना पड़ रहा है। जबकि हर क्षेत्र का राजधानी से कनेक्टिविटी हो, इसके लिए सरकार खुद सशक्त प्रयास कर रही है।
महाशय,उपरोक्त बिंदुओं को देखते हुए सलौना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव करने की अत्यंत आवश्यकता है जिससे बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। अतः निवेदन है कि सलौना में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को अनुमति दी जाए। इसके लिए हम सब आपके सदैव आभारी रहेंगे ।
हम हैं आपके,
#राजेश_अग्रवाल
#अध्यक्ष_रेल_यात्री_संघ_सलौना।
#डॉ_कुमार_अमित
बखरी बाजार
, ,
,