21/06/2025
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सबसे नीचे से ऊपर तक मुख्य रूप से निम्न स्तर होते हैं:
1.उप स्वास्थ्य केन्द्र (सब सेन्टर): मुख्यतः एक CHO और ANM पदस्थापित होती हैं,सामान्य दवाइयां और जांचें उपलब्ध होती हैं।
2.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी):एक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ पदस्थापित होता हैं।ओपीडी सुविधा उपलब्ध होती हैं।
3.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी):यहां 1 से अधिक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ पदस्थापित होता हैं।पुरानी सीएचसी पर डिलीवरी प्रसव की सुविधा उपलब्ध होती हैं।24*7 इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होती हैं।ज्यादातर जगहों पर एम्बुलेंस सुविधा 108 भी उपलब्ध होती हैं।
4.उप जिला अस्पताल (SDH):ज्यादातर विशेषज्ञ पदस्थापित और ज्यादातर जांच की सुविधा ,ज्यादातर सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध होती हैं।24*7 इमरजेंसी और प्रसव की सुविधा उपलब्ध रहती हैं।
5.जिला अस्पताल (DH):24*7 इमरजेंसी सुविधा और प्रसव सुविधा ,सर्जरी सुविधा उपलब्ध होती हैं।प्रसव सुविधा नोर्मल और सीजेरियन दोनों की सुविधा 24*7 उपलब्ध होती हैं।लगभग सभी तरह के स्पेशलिस्ट की सुविधा उपलब्ध होती हैं।
6. मेडिकल कॉलेज :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का सबसे ऊपर का स्तर होता हैं।
सभी तरह की जांच सुविधा,सभी तरह के स्पेशलिस्ट,सभी तरह की बीमारियों का इलाज ।
अतः सभी आम नागरिक इस अनुसार ही अपने और अपने मिलने वालों के परिजनों को उपचार दिलवाएं।कई बार जागरूकता के अभाव में मरीजों को धक्के खाने पड़ते हैं और कई बार अप्रिय घटना भी हो जाती हैं।
मरीज को सही समय पर सही इलाज मिलें इसके लिए यह सबके प्रति हम सभी को जागरूक होना अति आवश्यक हैं।इस उद्देश्य से यह छोटा सा प्रयास जनहित में किया हैं।
यह एक औसत विवरण हैं।
सदैव आमजन हितार्थ आमजन सेवार्थ
धन्यवाद्