DrBhola Ram Gurjar

  • Home
  • DrBhola Ram Gurjar

DrBhola Ram Gurjar Doctor..The Life Saver...Be Healthy

21/06/2025

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सबसे नीचे से ऊपर तक मुख्य रूप से निम्न स्तर होते हैं:
1.उप स्वास्थ्य केन्द्र (सब सेन्टर): मुख्यतः एक CHO और ANM पदस्थापित होती हैं,सामान्य दवाइयां और जांचें उपलब्ध होती हैं।
2.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी):एक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ पदस्थापित होता हैं।ओपीडी सुविधा उपलब्ध होती हैं।
3.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी):यहां 1 से अधिक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ पदस्थापित होता हैं।पुरानी सीएचसी पर डिलीवरी प्रसव की सुविधा उपलब्ध होती हैं।24*7 इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होती हैं।ज्यादातर जगहों पर एम्बुलेंस सुविधा 108 भी उपलब्ध होती हैं।
4.उप जिला अस्पताल (SDH):ज्यादातर विशेषज्ञ पदस्थापित और ज्यादातर जांच की सुविधा ,ज्यादातर सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध होती हैं।24*7 इमरजेंसी और प्रसव की सुविधा उपलब्ध रहती हैं।
5.जिला अस्पताल (DH):24*7 इमरजेंसी सुविधा और प्रसव सुविधा ,सर्जरी सुविधा उपलब्ध होती हैं।प्रसव सुविधा नोर्मल और सीजेरियन दोनों की सुविधा 24*7 उपलब्ध होती हैं।लगभग सभी तरह के स्पेशलिस्ट की सुविधा उपलब्ध होती हैं।
6. मेडिकल कॉलेज :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का सबसे ऊपर का स्तर होता हैं।
सभी तरह की जांच सुविधा,सभी तरह के स्पेशलिस्ट,सभी तरह की बीमारियों का इलाज ।
अतः सभी आम नागरिक इस अनुसार ही अपने और अपने मिलने वालों के परिजनों को उपचार दिलवाएं।कई बार जागरूकता के अभाव में मरीजों को धक्के खाने पड़ते हैं और कई बार अप्रिय घटना भी हो जाती हैं।
मरीज को सही समय पर सही इलाज मिलें इसके लिए यह सबके प्रति हम सभी को जागरूक होना अति आवश्यक हैं।इस उद्देश्य से यह छोटा सा प्रयास जनहित में किया हैं।
यह एक औसत विवरण हैं।
सदैव आमजन हितार्थ आमजन सेवार्थ
धन्यवाद्

भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार दिए हैं तो मौलिक कर्तव्य भी दिए हैं।अगर मौलिक अधिकारों का हक हैं तो मौलिक कर्तव्यों का भ...
08/06/2025

भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार दिए हैं तो मौलिक कर्तव्य भी दिए हैं।
अगर मौलिक अधिकारों का हक हैं तो मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करने का हमारा परम कर्तव्य हैं।
इतने स्वार्थी लालची भी न बनो ए मानव
सदैव खुद हित में व्यस्त न रहें, देशहित परहित निस्वार्थ भाव सेवा को भी जीवन में अपनाओ।

07/06/2025

बाबा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला लाइब्रेरी
श्री देवनारायण भगवान मन्दिर अचलपुरा – निहालपुरा (सिकन्दरा),दौसा।
पूर्ण वातानुकूलित, शान्त,अध्ययन का पूर्ण वातावरण
आधुनिक सुविधाओं युक्त।
यह लाइब्रेरी गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद (GKAP) ब्लॉक सिकराय द्वारा संचालित हैं।
सदैव आमजन हितार्थ आमजन सेवार्थ
GOOD HEALTH GOOD EDUCATION

मेरे सभी शुभचिंतकों और सभी आदरणीय प्यारी आमजनता दिनांक 1 मई 2025 को उच्च अधिकारियों अध्ययन हेतु मेरे द्वारा राजकीय JLN म...
02/06/2025

मेरे सभी शुभचिंतकों और सभी आदरणीय प्यारी आमजनता
दिनांक 1 मई 2025 को उच्च अधिकारियों अध्ययन हेतु मेरे द्वारा राजकीय JLN मेडिकल कॉलेज अजमेर में कार्यग्रहण कर लिया गया हैं।सभी को यह बताता चलूं कि मेरा ट्रांसफर नहीं हुआ हैं और न ही किसी ने मेरा ट्रांसफर करवाया है और न ही कोई करवा सकता है जब तक आप सभी लोगों का साथ आशीर्वाद और स्नेह साथ हैं।
यह यहां इसलिए पोस्ट करना पड़ा कि मेरे पास लगातार आप सभी आदरणीयों के कॉल मैसेजेस आ रहे हैं। अंतिम सांस तक आप लोगों की सेवा में हाजिर रहूंगा चाहे जहां रहूं।आप मुझे बेझिझक कॉल/व्हाट्सएप मैसेजेस कर सकते हैं स्वास्थ्य संबंधी सलाह या किसी भी मेडिकल इमरजेंसी हेतु,सदैव आपके लिए तत्पर हूं और रहूंगा।
जन्मभूमि – कर्मभूमि छोकरवाड़ा भण्डारी स्थित राजकीय अस्पताल को ओर बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत हैं।
सदैव आमजन हितार्थ आमजन सेवार्थ
GOOD HEALTH GOOD EDUCATION

श्री महेंद्र गुर्जर जी को स्विट्जरलैंड में नाटविल विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्रि में पुरुषों की भाला फेंक एफ-42 श्रेणी म...
28/05/2025

श्री महेंद्र गुर्जर जी को स्विट्जरलैंड में नाटविल विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्रि में पुरुषों की भाला फेंक एफ-42 श्रेणी में 61.17 मीटर के प्रयास से विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा है। आपकी इस उपलब्धि पर समस्त देशवासियों को गर्व है।

27/05/2025

अच्छा स्वास्थ्य अच्छी शिक्षा
पढ़ी लिखी मां कर्ज मुक्त समाज

27/05/2025

मौलिक कर्तव्य हमारे देश के प्रति हमारी ज़िम्मेदारियाँ हैं।

हम सभी मौलिक अधिकारों की बात तो बहुत जोर-शोर से करते हैं, लेकिन जब बात देश के प्रति अपने मौलिक कर्तव्यों की आती है, देश की रक्षा करना और सद्भाव को बढ़ावा देना, तो हम सभी असमंजस की स्थिति में आ जाते हैं। इस संविधान ने हमें समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी तय करने का मौलिक कर्तव्य दिया है, देश की रक्षा करना और भारतीय संविधान का पालन करना, या तो कोई इस पर बात नहीं करना चाहता, या फिर हम जानबूझकर ऐसा नहीं करते, इससे साफ है कि हम सब कुछ चाहते हैं लेकिन बदले में या इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर कुछ नहीं करना चाहते।

मौलिक कर्तव्य
ये मौलिक कर्तव्य मुख्य रूप से भूतपूर्व सोवियत संघ के संविधान से प्रेरित थे। भारत में कुल 11 आवश्यक कर्तव्य हैं। हमें भारतीय संविधान का पालन करना चाहिए।

निम्नलिखित 11 मौलिक कर्तव्यों की सूची है –

संविधान का पालन करें और राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रगान का सम्मान करें
स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों का पालन करें
भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करें
देश की रक्षा करें और आह्वान किये जाने पर राष्ट्रीय सेवाएं प्रदान करें
सामान्य भाईचारे की भावना का विकास करना
देश की समग्र संस्कृति को संरक्षित रखें
प्राकृतिक पर्यावरण को संरक्षित रखें
वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानवता का विकास करें
सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करें और हिंसा से बचें
जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें।
सभी माता-पिता/अभिभावकों का यह कर्तव्य है कि वे अपने 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों को स्कूल भेजें।
मौलिक कर्तव्यों के निर्माण के पीछे उद्देश्य यह है कि प्रत्येक नागरिक को यह एहसास हो कि सबसे पहले देश की रक्षा करना और राष्ट्र की सद्भावना को बढ़ावा देना है; अर्थात, राष्ट्रीय हित हर कार्य और लक्ष्य से ऊपर होना चाहिए।

भारतीय मौलिक कर्तव्यों में भारतीय संविधान का पालन करना, अपने ध्वज का सम्मान करना, राष्ट्रगान के प्रति सम्मान की भावना रखना और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना शामिल है।

इस संविधान में 42वें संशोधन अधिनियम 1976 के माध्यम से नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सूचीबद्ध किया गया। संविधान के भाग IV में निहित अनुच्छेद 51 'ए' मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है। भारत में 6 जनवरी को "मौलिक कर्तव्य दिवस" ​​के रूप में मनाया जाता है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DrBhola Ram Gurjar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share