Shree Shyam Eye Hospital Bandikui

Shree Shyam Eye Hospital Bandikui Eye Hospital A Complete Eye Hospital In Bandikui

आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ
07/09/2024

आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ

18/09/2023

IOL Implantation
(लैंस प्रत्यारोपण)

18/09/2023

Catract Remove From Phaco Laser
(फेको लेजर दूरबीन मशीन से मोतियाबिंद हटाया गया)

सावधान रहे बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की  दवाईयो का उपयोग नहीं करे श्री श्याम आई हॉस्पिटल पंचमुखी, बड़ियाल रो...
05/08/2023

सावधान रहे
बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवाईयो का उपयोग नहीं करे

श्री श्याम आई हॉस्पिटल
पंचमुखी, बड़ियाल रोड बाँदीकुई
7891592346

श्री श्याम आई हॉस्पिटल पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पास, बड़ियाल रोड बाँदीकुई789159234670622055588107265454
25/07/2023

श्री श्याम आई हॉस्पिटल
पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पास, बड़ियाल रोड बाँदीकुई
7891592346
7062205558
8107265454

🏥श्री श्याम आई हॉस्पिटल🏥पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पास,बड़ियाल रोड़ बाँदीकुई789159234681072654547062205558बारिश के बाद बीम...
22/07/2023

🏥श्री श्याम आई हॉस्पिटल🏥
पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पास,बड़ियाल रोड़ बाँदीकुई
7891592346
8107265454
7062205558

बारिश के बाद बीमारियों का बढ़ना नई बात नहीं है। इन मौसमी बीमारियों की चपेट में ज्यादातर लोग आते हैं। मूसलाधार बारिश के बाद उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों की मुसीबत आई फ्लू ने बढ़ा दी है। डॉक्टर के पास लगी लंबी कतारों में बच्चों की तादाद ज्यादा है। स्कूलों से भी नोटिस जारी करके आंखों का ख्याल रखने की हिदायत दी जा रही है।

आंखों में जलन-खुजली है तो समझिए आई फ्लू

आई फ्लू एक बीमारी है जो आंखों को बेहद तकलीफ देती है। इसे वायरल कंजक्टिविटी कहते हैं। यह कॉमन इन्फेक्शन है, जिसकी चपेट में कभी न कभी हर इंसान आता है। आई फ्लू होने पर आंखों में जलन और खुजली होने लगती है। यह बीमारी सर्दियों और बारिश के मौसम में ज्यादा फैलती है और तेजी से फैल सकती है। आई फ्लू होने के दूसरे कारण भी हैं जैसे-कॉस्मेटिक या कॉन्टेक्ट लेंस।
बहुत ज्यादा इन्फेक्शन फैलने की वजह से यह आंखों के आगे एक पतली सी झिल्ली में पहुंच जाता है। जिसकी वजह से आंखों में खुजली की शिकायत होती है। साथ ही आंखों में सूजन आ जाती है। बर्दाश्त न कर पाने वाला दर्द होता है। हालांकि, आई फ्लू की चपेट में हर उम्र के लोग आते हैं, लेकिन बच्चों को यह अपनी गिरफ्त में जल्दी लेता है। कभी-कभी आई फ्लू इन्फेक्शन का कारण धूल-मिट्टी भी हो सकता है। यह इन्फेक्शन एक आंख से शुरू होकर दूसरी आंख तक फिर एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंचता है। इन्फेक्शन में आंखों का रंग पीला होने के बाद धीरे-धीरे लाल होने लगता है।

आई फ्लू इन्फेक्शन फैलने की वजह

यह इन्फेक्शन वायरस और बैक्टीरिया से फैलता है। इस परेशानी की वजह हीमोफिलस बैक्टीरिया है। यह बैक्टीरिया कनेक्टिविटी सेक्शुअल रिलेशन से भी फैलता है। कभी-कभी डिलीवरी के दौरान मां बैक्टीरिया या वायरस की चपेट में आ जाती है जिससे होने वाले बच्चे पर भी इसका असर देखा जा सकता है।

नवजात शिशु में डिलीवरी के 5 से 12 दिनों तक ही यह बैक्टीरियल कंजक्टिविटी यानी आई फ्लू नजर आता है। नवजात शिशुओं में भी आई-फ्लू इन्फेक्शन का कारण यही बैक्टीरिया होते हैं। जिसमें बच्चे की आंख गुलाबी होकर उसमें जलन होने लगती है या आंसू बहते हैं।

कितने तरह के होते हैं आई फ्लू

नॉर्मल आई फ्लूः इसमें आंखों के अंदर सफेद हिस्से पर छोटे-छोटे खून के धब्बे दिखाई देते हैं। आंखों में हमेशा पानी रहता है।

बैक्टीरियल कंजक्टिविटी: इसे आंख आना भी कहते हैं। इसमें आंखों से पीले और हरे रंग का चिपचिपा पानी निकलता है। सुबह उठने पर पलकें आपस में चिपक जाती है। ये बच्चों में ज्यादा तेजी से फैलता है।

वायरल कंजक्टिविटी : इसकी शुरुआत हवा में फैले वायरस की वजह से होता है। इसमें खांसी जुकाम, दोनों आंखों में लाली और सूजन की शिकायत होती है। इस इन्फेक्शन का असर बड़े लोगों पर ज्यादा होता है। 65 से 90 फीसदी आई फ्लू इन्फेक्शन की वजह एडिनोवायरस ही होता है।

एलर्जिक कंजक्टिविटी : इस स्थिति में आंखों का रंग गुलाबी, खुजली होना और आंख से पानी गिरने की परेशानी होती है।

गोनोकोकल कंजक्टिविटी : इसे नीसेरिया गोनोरिया कहते हैं, जो बहुत ही दुर्लभ है। यह इन्फेक्शन नवजात शिशुओं और सेक्शुअल रिलेशनशिप के दौरान हो सकता है। इसकी भी शुरुआत आंखों में लाली, खुजली और सूजन से होती है।

21/07/2023
सावधान रहे
20/07/2023

सावधान रहे

आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी की श्री श्याम आई हॉस्पिटल बाँदीकुई के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो दिवसिय दिनांक 5...
03/05/2023

आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी की श्री श्याम आई हॉस्पिटल बाँदीकुई के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो दिवसिय दिनांक 5 मई & 6 मई को निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है
शिविर के दौरान मोतियाबिंद Cataract), नाख़ूने (आँखो में मांस बडना)(Pterygium) के ऑपरेशन रियायती दरों पर किए जाएँगे

Mob•No•:- 7891592346
7062205558
8107265454

Address

Panchmukhi, Badiyal Road
Bandikui

Telephone

+917891592346

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree Shyam Eye Hospital Bandikui posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shree Shyam Eye Hospital Bandikui:

Share