23/10/2025
"Bhai Dooj" — सिर्फ़ एक तिलक नहीं, एक एहसास है।
ये दिन उस रिश्ते का प्रतीक है जहाँ न कोई स्वार्थ होता है, न कोई शर्त।
बस एक बहन की दुआ और एक भाई का वादा — हमेशा साथ निभाने का। ❤️
कभी लड़ाई, कभी नोकझोंक,
पर दिल से दुआ हमेशा — “तू खुश रह बस।” 💫
इस पवित्र बंधन को सलाम,
जो हर मुश्किल में हौसला बनकर खड़ा रहता है।
Happy Bhai Dooj to all the lovely brothers & sisters! 🤍✨