डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर

  • Home
  • India
  • Barmer
  • डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर

डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर रक्तदान महादान

    "मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का... ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का" !!🩸रक्तदान मह...
01/09/2025



"मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का... ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का" !!
🩸रक्तदान महादान🩸
आपका रक्तदान किसी के लिए जीवन का अनमोल तोहफा है। एक यूनिट रक्त तीन जीवन बचा सकता है। अपने रक्त की कुछ बूंदों से किसी की दुनिया बदल सकते है।
स्व. बींजाराम जी खती की पंचम पुण्यतिथि पर रक्तदान करने वाले साथी . इच्छुक साथी अपना नाम,पता 075681 95272 पर भेजे

🙏🙏

रक्तदान महादान राजकीय अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में रक्तदान किया
26/05/2025

रक्तदान महादान
राजकीय अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में रक्तदान किया

    हुकमाराम भड़नावा के जन्मदिन 19 अक्टूबर पर आयोजित शिविर में 15 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान जैसा नेक कार्य किया गया सभी र...
19/10/2024



हुकमाराम भड़नावा के जन्मदिन 19 अक्टूबर पर आयोजित शिविर में 15 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान जैसा नेक कार्य किया गया सभी रक्तदाताओं को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए पौधे भेंट किये समस्त युवाओं का हृदय की असीम गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार जिन्होंने जीवन मे रक्तदान जैसा नेक कार्य किया ..!

जन्मदिन पर स्पेशल प्रोग्राम को सफल बनाने वाले सभी रक्तवीर साथियों का बहुत बहुत शुक्रिया आप सभी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया..

किसी के जन्मदिन पर, किसी की पुण्य तिथि पर या कभी भी आपको मौका मिले तब रक्तदान जरूर करें

क्योंकि आपके खून से किसी मरीज की जिंदगी बच सकती हैं।

मरीज के जब खून लगेगा तब खून पर न जाति,न धर्म लिखा रहेगा।
रक्तदान शिविर में आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान रक्त के कारण तड़पते मरीज को नव जिंदगी का तोहफा देगा।
दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का....!
डॉ बी.आर.अम्बेडकर रक्तदाता समूह, संरक्षक डॉ गंगाराम बरवड़ व रेफ ग्लोबल फाउंडेशन प्रोग्राम ऑफिसर मोटाराम गौड़,हुमुनिटी रक्त सोसायटी, संयोजक भुट्टा खान ,सबके सहयोग से सम्पन हुआ
इस कार्यक्रम में कॉंग्रेस नेता आजाद सिंह राठौड़ ने रक्तदान की महत्ता को देखते हुए जीवन मे रक्तदान जरूरी है ,किरण विरट ने रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया धन्नाराम चौहान,भुट्टा खान जुनेजा, केक मेंन कमल सिंहल धज ने केक खिलाकर सबका मुह मीठा करवाया विजय गोदारा , रायचंद भूंकर,भूपेंद्र राजबेरा ,ठाकराराम मेघवाल, तगाराम साहू,वागा राम विराट ,देवीलाल विराट पूर्व पंचायत समिति सदस्य्
#शुक्रिया
Humanity रक्त सोसाइटी बाङमेर डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर

 Humanity रक्त सोसाइटी  बाङमेर डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर
18/10/2024


Humanity रक्त सोसाइटी बाङमेर डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर

किसी इंसान को मानव सेवा करने के बहाने याद करना, यह ख़याल बड़ा खूबसूरत है।अपने करीबी लोग, अपने आदर्श जो इस दुनिया से रुखसत ...
03/09/2024

किसी इंसान को मानव सेवा करने के बहाने याद करना, यह ख़याल बड़ा खूबसूरत है।

अपने करीबी लोग, अपने आदर्श जो इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं उन्हें इस तरह याद करना, उन्हें सम्मान देना सचमुच अनुकरणीय काम है।

ऐसे ही नेक विचार के साथ राजकीय अस्पताल बाड़मेर ब्लड सेंटर में दिवंगत समाजसेवी श्री बींजाराम जी खती, चौखला की चतुर्थ पूण्यस्मृति में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर रक्तदाता समूह, बाड़मेर से जुड़े पन्द्रह रक्तदाताओं ने रक्तदान किया व 30 रक्तदाताओं ने आपातकाल में रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया
गय वहीं इस दौरान रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण मध्य नजर रखते हुए खतियो का तल्ला विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया इस दौरान आरएमपी जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि एक यूनिट ब्लड से किसी की जान बचाई जा सकती है। समूह संयोजक हुकमाराम भड़नावा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में दो या तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाई जा सके। वहीं इस दौरान रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कैम्प का शुंभारंभ पीएमओ डॉ. बी.एल. मंसुरिया, RMP जिला अध्यक्ष तगाराम खती, रक्तदाता समूह हुकमाराम भड़नावा, ह्यूमैनिटी संयोजक भूटाखान जुनेजा, महेंद्र कुमार खती, टीपू खती, साजनराम बरवड़, वेरशि राम वेंकट, रमेश कुमार टाक, चुतराराम श्याम, भूपेंद्र राजबेरा अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी, बाला राम टाक, घमण्डाराम परिहार सहित मौजूद रहे।
#रक्तदानजीवनदान



डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर
Humanity रक्त सोसाइटी बाङमेर
Hukama Ram Bharnawa
Thakara Ram

डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर  #रक्तदानजीवनदान
31/08/2024

डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर
#रक्तदानजीवनदान

31/08/2024

स्वर्गीय बींजाराम जी खती(चौखला )चतुर्थ पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर
2 सितंबर 2024 सोमवार,
राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर
सूची.
1. ठाकराराम/बींजाराम जी
2. कौशलाराम/बींजाराम जी
3. महेंद्र कुमार/बींजाराम जी
4. रेखाराम / रामाराम जी जोगपाल
5. नेमीचंद सोढा/दला राम जी सोढ़ा शिवकर
6. महेश कुमार / बींजा राम जी
7. गंगाराम/मांगीलाल जी
8.कृष्ण टाक/बालाराम जी टाक
9. पुखराज जी/ कंवराराम जी सोढ़ा
10. भोमाराम/आसूराम जी टाक
11. हुकमाराम भड़नावा
12. चुतराराम जी श्याम शीलगण
13.साजन राम बरवड़ शिवकर
14.
15.
रक्तदान महादान🩸🩸
जो साथी स्वेच्छिक रक्तदान करना चाहते हैं सूची में अपना नाम दर्ज करें। या सहमति भेजे 7791895994

निवेदक
हुकमाराम भड़नावा
डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर

बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा सांसद लोक लाडले आदरणीय श्री उम्मेदाराम जी बेनिवाल साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल ...
13/07/2024

बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा सांसद लोक लाडले आदरणीय श्री उम्मेदाराम जी बेनिवाल साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर रक्तदान कर मानवता का परिचय दें।।

निवेदक - डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर
Ummeda Ram Beniwal
Blood Bank Barmer Barmer Congress
Youth Congress Brigade Barmer Jaisalmer
Virendra Dham Hostel Barmer
Harish Barwar Bmr Shankar Chouhan Sanwlore
Dhanna Ram Meghwal Rawatsar फोटाराम मेघवाल शिव Bheeyaram Khodiyal khadeen Humanity रक्त सोसाइटी बाङमेर निम्बाराम मेघवाल पनावड़ा बायतु Ashok Shera

  Blood Bank Barmer Ashok Shera डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर Humanity रक्त सोसाइटी  बाङमेर
05/07/2024


Blood Bank Barmer
Ashok Shera
डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर
Humanity रक्त सोसाइटी बाङमेर

आप निम्बाराम जी गौड़ पनावड़ा से है आपने अपनी बिटिया ममता गौड़ के जन्मदिन पर 7 वी बार रक्तदान करके जन्मदिन मनायाखुशी की बात ...
03/07/2024

आप निम्बाराम जी गौड़ पनावड़ा से है
आपने अपनी बिटिया ममता गौड़ के जन्मदिन पर 7 वी बार रक्तदान करके जन्मदिन मनाया
खुशी की बात है कि आपने बिना फिजूल खर्च किये जीवन मे एक महादान किया है जो मानव के जीवन में परोपकारी साबित होगा
आप का रक्त किसी की रुकी जिंदगी को फिर से नया जीवन देगा
आप रक्तदाता समूह के सक्रिय कार्यकर्ता व भामाशाह, एवं रक्तवीर है
मानव जीवन हितार्थ आपका योगदान अविस्मरणीय है
बिटिया रानी ममता को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं
दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की अनेक मंगलकामनाये
बहुत बहुत आभार ,
निम्बाराम जी
निम्बाराम मेघवाल पनावड़ा बायतु
डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर
Blood Bank Barmer

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category