03/09/2024
किसी इंसान को मानव सेवा करने के बहाने याद करना, यह ख़याल बड़ा खूबसूरत है।
अपने करीबी लोग, अपने आदर्श जो इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं उन्हें इस तरह याद करना, उन्हें सम्मान देना सचमुच अनुकरणीय काम है।
ऐसे ही नेक विचार के साथ राजकीय अस्पताल बाड़मेर ब्लड सेंटर में दिवंगत समाजसेवी श्री बींजाराम जी खती, चौखला की चतुर्थ पूण्यस्मृति में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर रक्तदाता समूह, बाड़मेर से जुड़े पन्द्रह रक्तदाताओं ने रक्तदान किया व 30 रक्तदाताओं ने आपातकाल में रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया
गय वहीं इस दौरान रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण मध्य नजर रखते हुए खतियो का तल्ला विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया इस दौरान आरएमपी जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि एक यूनिट ब्लड से किसी की जान बचाई जा सकती है। समूह संयोजक हुकमाराम भड़नावा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में दो या तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाई जा सके। वहीं इस दौरान रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कैम्प का शुंभारंभ पीएमओ डॉ. बी.एल. मंसुरिया, RMP जिला अध्यक्ष तगाराम खती, रक्तदाता समूह हुकमाराम भड़नावा, ह्यूमैनिटी संयोजक भूटाखान जुनेजा, महेंद्र कुमार खती, टीपू खती, साजनराम बरवड़, वेरशि राम वेंकट, रमेश कुमार टाक, चुतराराम श्याम, भूपेंद्र राजबेरा अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी, बाला राम टाक, घमण्डाराम परिहार सहित मौजूद रहे।
#रक्तदानजीवनदान
डॉ.बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समुह,बाड़मेर
Humanity रक्त सोसाइटी बाङमेर
Hukama Ram Bharnawa
Thakara Ram