Begusarai Heart Hospital

  • Home
  • Begusarai Heart Hospital

Begusarai Heart Hospital 24 घंटे हार्ट संबंधी इमरजेंसी सेवा , हार्ट अटैक, एंजियोग्राफ़ी/एंजियोप्लेस्टी/स्टेंट/पेसमेकर।कैथ लैब।

11/03/2024



अच्छा लगता है जब ईश्वर हमें माध्यम बनाते हैं किसी के जीवन की रक्षा केलिये।
हर दिन किसी न किसी गंभीर #हार्ट_अटैक के मरीज #स्टेंट, #पेसमेकर के माध्यम से रात-दिन बचाये जा रहे हैं।
आज से दो वर्ष पूर्व किसने सोचा था कि #एंजियोप्लेस्टी, #एंजियोग्राफ़ी, स्टेंट, पेसमेकर सब बेगूसराय में ही हो जाएगा ?
शुरुआत हुई,

पाँच DM कार्डिओ अब बेगूसराय में हैं ।
हर दिन अनगिनत हार्ट अटैक के मरीज अब #बेगूसराय में ही बचाये जा रहे हैं।
हार्ट/कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में एक क्रांति का संचार हुआ है।
अब हमारा बेगूसराय भी चिकित्सा के जगत में अपनी पहचान राष्ट्रीय पटल पर स्थापित कर रहा है।
आप सबके स्नेह और सहयोग से ही यह संभव हो सका।
बेगूसराय हार्ट हॉस्पिटल की तरफ से जिले वासियों का हार्दिक आभार।
आप सब स्वस्थ रहें, मस्त रहें,
आपका दिल यूँ ही अपने और सबके लिए धड़कता रहे।

आपका साथी
२४ घंटा , हर पल
Begusarai Heart Hospital
Bari pokhar
Begusarai

आज  #बेगूसराय_हार्ट_हॉस्पिटल,  #बड़ी_पोखर में इतिहास रचा गया।हमारे अति अनुभवी एवं कुशल हृदय रोग विशेषज्ञों (   ) की टीम ...
19/02/2024

आज #बेगूसराय_हार्ट_हॉस्पिटल, #बड़ी_पोखर में इतिहास रचा गया।
हमारे अति अनुभवी एवं कुशल हृदय रोग विशेषज्ञों
( ) की टीम ने एक गंभीर #हार्ट_अटैक के मरीज में एंजियोप्लास्टी/ स्टेंटिंग के अति ही जटिलतम प्रोसीजर को कर पाने में सफल हुए।
इसे #बाईफर्केशन_स्टेंटिंग प्रोसीजर के नाम से जाना जाता है।
सिर्फ कुशल कार्डियोलॉजिस्ट ही इसे कर सकते हैं।
इसमें हार्ट की एक मोटी नली और उसके एक सूक्ष्म शाखा में एक साथ दो स्टेंट डाले जाते हैं।
पटना के बाहर संभवतः यह बिहार का पहला ऐसा प्रोसीजर है ।
आप सबको अपनी यह ख़ुशी साझा कर अच्छा लग रहा है कि कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में अब #बेगूसराय #पटना के बराबर आ गया है।
पूरे जिले और इसके क़रीब के तीन-चार जिलों केलिये यह एक सुखद समाचार है।
अपने सारे कार्डियोलॉजिस्ट्स एवं टेक्नीशियंस की टीम को ढेर सारी बधाइयाँ।
हिप-हिप- हुर्रे !

Bifurcation stenting is one of the complex and challenging angioplasty procedure in which two stents are placed simultaneously in two coronary artery branches.
Here two stents were placed in LAD and large diagonal branch with very good result.

01/01/2024

आप सबों का हृदय स्वस्थ रहे,
धड़कते रहे ,
हम प्रार्थना करते हैं।
बेगूसराय हार्ट हॉस्पिटल आप सभी मित्रों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देता है।

Begusarai Heart Hospital wishes a happy new Year to one and all.
May your heart stay healthy and beat joyfully ❤️

लगभग 800 से 1000 एंजियोग्राफ़ी, 60 एंजियोप्लास्टी/ स्टेंट , ३० पेसमेकर तीन महीने में लगाकर इस अस्पताल ने कई मरीजों की जा...
19/05/2023

लगभग 800 से 1000 एंजियोग्राफ़ी, 60 एंजियोप्लास्टी/ स्टेंट , ३० पेसमेकर तीन महीने में लगाकर इस अस्पताल ने कई मरीजों की जान बचायी है। इस अस्पताल के सारे चिकित्सकों , मेडिकल स्टाफ़ और प्रबंधन को इस बात की बेहद ख़ुशी है ।
इनमें से कई मरीज़ों का आकस्मिक इलाज, हार्ट अटैक के बाद मध्य रात्रि में किया गया।

बेगुसराय में हार्ट से जुड़ी सभी प्रकार का इलाज...बेगुसराय हर्ट हॉस्पिटल में सफल इलाज ...सर्व मंगला आश्रम के रविन्द्र .....

10/04/2023



150 critical procedures completed in 2 months.
Many of them primary and insertions at an odd hour, in the middle of night.
The hospital feels immense satisfaction in saving many serious lives .

लगभग 150 जीवन रक्षक प्रोसीडर्स दो महीने में इस अस्पताल के कैथ लैब में किए गए।
कई मध्य रात्रि में ।
कई सीरियस हार्ट के मरीज़ों का इमरजेंसी पेसमेकर और प्राइमरी एंजियोप्लेस्टी/स्टेंट लगाकर जान बचायी गई।
सीरियस हार्ट के मरीजों की अब अपने ज़िले में कैथ लैब की सहायता से २४ घंटे जान बचायी जा रही है, हमें ख़ुशी है इस बात की।

२४ घंटे अनुभवी DM कार्डिओ की डिग्री से लैश चिकित्सक और उनकी टीम की सेवा इस जिले और इर्द गिर्द के कई ज़िलों को अब मिल रहा है।
नोट- हार्ट की बीमारी में किसी भी तरह की देरी /लापरवाही जानलेवा हो सकता है।अतः देर न करें।

19/03/2023

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Begusarai Heart Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Begusarai Heart Hospital:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share