11/03/2024
अच्छा लगता है जब ईश्वर हमें माध्यम बनाते हैं किसी के जीवन की रक्षा केलिये।
हर दिन किसी न किसी गंभीर #हार्ट_अटैक के मरीज #स्टेंट, #पेसमेकर के माध्यम से रात-दिन बचाये जा रहे हैं।
आज से दो वर्ष पूर्व किसने सोचा था कि #एंजियोप्लेस्टी, #एंजियोग्राफ़ी, स्टेंट, पेसमेकर सब बेगूसराय में ही हो जाएगा ?
शुरुआत हुई,
पाँच DM कार्डिओ अब बेगूसराय में हैं ।
हर दिन अनगिनत हार्ट अटैक के मरीज अब #बेगूसराय में ही बचाये जा रहे हैं।
हार्ट/कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में एक क्रांति का संचार हुआ है।
अब हमारा बेगूसराय भी चिकित्सा के जगत में अपनी पहचान राष्ट्रीय पटल पर स्थापित कर रहा है।
आप सबके स्नेह और सहयोग से ही यह संभव हो सका।
बेगूसराय हार्ट हॉस्पिटल की तरफ से जिले वासियों का हार्दिक आभार।
आप सब स्वस्थ रहें, मस्त रहें,
आपका दिल यूँ ही अपने और सबके लिए धड़कता रहे।
आपका साथी
२४ घंटा , हर पल
Begusarai Heart Hospital
Bari pokhar
Begusarai