07/01/2025
ठंड का प्रकोप अभी बहुत अधिक है । अत्यधिक ठंड के मौसम में कुछ जानकारी आवश्यक है ,हमारे बॉडी के तापमान को नियंत्रित रहना जरूरी है ताकि हमारे शरीर के सभी अंग ठीक से काम करते रहें।मनुष्य के शरीर मे सामान्य तापमान की रेंज 97.7 फॉरेन हाइट से 99.5 डिग्री फॉरेन हाइट तक रहता है।इसे शरीर का थेरमोरेगुलट्री सेंटर इस टेम्परेचर को मेन्टेन रखता है।जब व्यक्ति कोल्ड एनवायरनमेंट के सम्पर्क में आता है तो व्यक्ति का ब्रेन सिग्नल भेजता है मसल्स को , इसके बाद मसल में कंट्रक्शन होता है तो शिवरिंग ( कम्पन) होती , खून की नली जो शरीर के बाहरी हिस्से में रहती उसका सिकुरण हो जाता , ताकि शरीर से हीट लॉस कम से कम हो और शरीर के वाइटल ऑर्गन को पर्याप्त ब्लड और हीट मिलते रहे। अगर बॉडी का यह थेरमोरेगुलट्री सिस्टम से बॉडी का हीट इंटरनल मेन्टेन नही हो रहा हो , व्यक्ति लगातार कोल्ड एनवायरनमेंट के एक्सपोज़र में रहे तब हाइपो थेर्मिया का खतरा उतपन्न होता है।जब बॉडी का कोर टेम्परेचर 95 डिग्री फोरेनहेइट से कम हो तो उसे हाइपो थेर्मिया कहा जाता।ये तीन कैटेगरी में डिवाइड किया गया माइल्ड ,मॉडरेट और सीवियर। माइल्ड हाइपो थेर्मिया में हार्ट रेट बढ़ जाता ,सांस की गति बढ़ जाती ,शिवरिंग होती , कभी कभी आवाज की लर खरहट भी होती । मॉडरेट ह्यपोथेरमिया में हार्ट रेट कम हो जाता ,सांस की गति कम हो जाती , शिवरिंग नही होती ,मरीज खुद को undress करने लगता जिसे paradoxical un******ng कहा जाता , कभी कभी cardiac arrhythmia भी ecg में दिखता है। सीवियर ह्यपोथेरमिया में हार्ट रेट और सांस की गति कम हो जाती ,पेशाब आना कम हो जाता ,फेफरे में पानी भरने लगते (pul edema) और कार्डियक arrhythmia स्पष्ट
हो जाता धीरे धीरे मरीज बेहोश हो जाता और फिर मौत हो सकती है।ह्यपोथेरमिया इलाज में कुछ सावधानी रखनी चाहिए। मसाज नही करनी चाहिए ।ड्राई हीट का इस्तेमाल नही करना चाहिए , वार्म कम्बल से लपेटना चाहिए , वार्म वातावरण में मरीज को रखना चाहिए ,वार्म iv फ्लूड देना चाहिए वार्म humidified ऑक्सीजन देना चाहिए। शराब के इस्तेमाल से हाइपो थेर्मिया का रिस्क बढ़ जाता है।शराब पीने से खून की नली फैलती है तो व्यक्ति को गर्मी महसूस होता है लेकिन वास्तव में यह शरीर के हीट को लॉस करने में मदद गार होती है । इसलिए जो कोल्ड एनवायरनमेंट में हो और पर्याप्त वार्म कपड़े नही हो तो उन्हें शराब नही लेनी चाहिए।
Dr. MD M***I
Health & Wellness Clinic Dr-Md M***i WASI Wellness Clinic