Yog Se Nirog Programme MP

Yog Se Nirog Programme MP योग से निरोग कार्यक्रम मध्यप्रदेश सर?

11/08/2022
26/05/2022

*कपालभाती एक शुद्धी क्रिया ही नहीं हैं! बल्कि कपालभाती यह प्राणायाम भी है ।* ( करने के तरीके बदल कर )
*डॉ घोसालकर MBBS ने कपालभाती के विषय में अच्छी जानकारी दे रहें हैं !*

*कपालभाती को बीमारी दूर करने वाले प्राणायाम के रूप में देखा जाता हैं!*
*मैंने ऐसे पेशंट्स को देखा हैं जो बिना बैसाखी के चल नहीं पाते थे!*
*लेकिन* नियमित कपालभाती करने के बाद उनकी बैसाखी छूट गई!*
*और वे ना सिर्फ चलने बल्कि दौड़ने भी लगे.....!*

*01)* कपालभाती करने वाला साधक आत्मनिर्भर और स्वयंपूर्ण हो जाता हैं!
कपालभाती से हार्ट के ब्लॉकेजेस् पहले ही दिन से खुलने लगता हैं! और
15 दिन में बिना किसी दवाई के वे पूरी तरह खुल जाता हैं !

*02)* कपालभाती करने वालों के हृदय की कार्यक्षमता बढ़ता हैं!जबकि
हृदय की कार्यक्षमता बढ़ाने वाली कोई भी दवा बाजार में उपलब्ध नहीं हैं !

*03)* कपालभाती करने वालों का हृदय कभी भी अचानक काम करना बंद नहीं करता जबकि आजकल बड़ी संख्या में लोग अचानक हृदय बंद होने से मर जाते हैं !

*04)* कपालभाती करने से शरीरांतर्गत और शरीर के ऊपर की किसी भी तरह की गाँठ गल जाती हैं!
क्योंकि कपालभाती से शरीर में जबर्दस्त उर्जा निर्माण होता हैं! जो गाँठ को गला देती हैं! फिर वह गाँठ चाहे ब्रेस्ट की हो अथवा अन्य कहीं की
ब्रेन ट्यूमर हो
अथवा ओव्हरी की सिस्ट हो
या
यूटेरस के अंदर फाइब्रॉईड हो
क्योंकि
सबके नाम भले ही अलग हो लेकिन गाँठ बनने की प्रक्रिया एक ही होती हैं!

*05)* कपालभाती से बढा हुआ कोलेस्टेरोल कम होता हैं!
खास बात यह हैं कि मैं कपालभाती शुरू करने के प्रथम दिन से ही मरीज की कोलेस्टेरॉल की गोली बंद करवाता हूँ!

*06)* कपालभाती से बढा हुआ इएसआर
युरिक एसिड
एसजीओ
एसजीपीटी
क्रिएटिनाईन
टीएसएच
हार्मोन्स
प्रोलेक्टीन
आदि सामान्य स्तर पर आ जाते हैं!

*07)* कपालभाती करने से हिमोग्लोबिन एक महीने में
12 तक पहुँच जाता हैं!
जबकि हिमोग्लोबिन की एलोपॅथीक गोलियाँ खाकर कभी भी किसी का हिमोग्लोबिन इतना नहीं बढ़ पाता हैं!
कपालभाती से हीमोग्लोबिन एक वर्ष में 16 से 18 तक हो जाता हैं!
महिलाओं में हिमोग्लोबिन 16 और पुरुषों में 18 होना उत्तम माना जाता हैं!

*08)* कपालभाती से महिलाओं के मासिक धर्म की सभी शिकायतें एक महीने में सामान्य हो जाती हैं!

*09)* कपालभाती से थायरॉईड की बीमारी एक

26/03/2022

Yoga For health

योग की कुछ 100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है।   2....
13/03/2022

योग की कुछ 100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए
〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️
1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है।

2. *लकवा* - सोडियम की कमी के कारण होता है ।

3. *हाई वी पी में* - स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन करें तथा स्नान करते समय थोड़ा सा नमक पानी मे डालकर स्नान करे ।

4. *लो बी पी* - सेंधा नमक डालकर पानी पीयें ।

5. *कूबड़ निकलना*- फास्फोरस की कमी ।

6. *कफ* - फास्फोरस की कमी से कफ बिगड़ता है , फास्फोरस की पूर्ति हेतु आर्सेनिक की उपस्थिति जरुरी है । गुड व शहद खाएं ।

7. *दमा, अस्थमा* - सल्फर की कमी ।

8. *सिजेरियन आपरेशन* - आयरन , कैल्शियम की कमी ।

9. *सभी क्षारीय वस्तुएं दिन डूबने के बाद खायें* ।

10. *अम्लीय वस्तुएं व फल दिन डूबने से पहले खायें* ।

11. *जम्भाई*- शरीर में आक्सीजन की कमी ।

12. *जुकाम* - जो प्रातः काल जूस पीते हैं वो उस में काला नमक व अदरक डालकर पियें ।

13. *ताम्बे का पानी* - प्रातः खड़े होकर नंगे पाँव पानी ना पियें ।

14. *किडनी* - भूलकर भी खड़े होकर गिलास का पानी ना पिये ।

15. *गिलास* एक रेखीय होता है तथा इसका सर्फेसटेन्स अधिक होता है । गिलास अंग्रेजो ( पुर्तगाल) की सभ्यता से आयी है अतः लोटे का पानी पियें, लोटे का कम सर्फेसटेन्स होता है ।

16. *अस्थमा , मधुमेह , कैसर* से गहरे रंग की वनस्पतियाँ बचाती हैं ।

17. *वास्तु* के अनुसार जिस घर में जितना खुला स्थान होगा उस घर के लोगों का दिमाग व हृदय भी उतना ही खुला होगा ।

18. *परम्परायें* वहीँ विकसित होगीं जहाँ जलवायु के अनुसार व्यवस्थायें विकसित होगीं ।

19. *पथरी* - अर्जुन की छाल से पथरी की समस्यायें ना के बराबर है ।

20. *RO* का पानी कभी ना पियें यह गुणवत्ता को स्थिर नहीं रखता । कुएँ का पानी पियें । बारिस का पानी सबसे अच्छा , पानी की सफाई के लिए *सहिजन* की फली सबसे बेहतर है ।

21. *सोकर उठते समय* हमेशा दायीं करवट से उठें या जिधर का *स्वर* चल रहा हो उधर करवट लेकर उठें ।

22. *पेट के बल सोने से* हर्निया, प्रोस्टेट, एपेंडिक्स की समस्या आती है ।

23. *भोजन* के लिए पूर्व दिशा , *पढाई* के लिए उत्तर दिशा बेहतर है ।

24. *HDL* बढ़ने से मोटापा कम होगा LDL व VLDL कम होगा ।

25. *गैस की समस्या* होने पर भोजन में अजवाइन मिलाना शुरू कर दें ।

26. *चीनी* के अन्दर सल्फर होता जो कि

07/03/2022

Yoga For weight loss

27/02/2022

योग के माध्यम से फिर से एक बालक जो बचपन से ही नेत्रहीन है उसे 6 महीने पूर्व सर्दी हुई उनके माता-पिता ने कई डॉक्टरों को बताया पर उन्हें अलग-अलग बीमारियों के से जोड़ा गया 2 दिन पूर्व मेरी मुलाकात उनके पिताजी से हुई मैंने 2 दिन में ही 6 महीने पूर्व की बीमारी को ठीक कर दिया

26/02/2022

थाइराइड के लिए योग

15/02/2022
04/02/2022

Yog se Nirog 4 March 2022


इस वीडियो को like, share, करे bell icon को दबाकर आप आने वाले नए videos की update पा सकते है।

Address

बैतूल स्वास्थ्य विभाग
Betul

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yog Se Nirog Programme MP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share