
19/09/2025
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर योगमाता चेतना जी व महामण्डलेश्वर योगमाता श्रद्धा जी ने योग प्रचार , संस्कृति संरक्षण , पर्यावरण रक्षण व सामाजिक सुधार के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए मुझे सम्मानित किया।
संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण आयोग, साहित्य सेवा सम्मान परिषद् व Care Village Foundation के संयुक्त तत्वावधान मे श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर योगमाता चेतना जी व महामण्डलेश्वर योगमाता श्रद्धा जी द्वारा योग प्रचार , संस्कृति संरक्षण , पर्यावरण रक्षण व सामाजिक सुधार के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए मुझे सम्मानित किया गया। इस विशिष्ट सम्मान के लिए आप दोनो जने को साधुवाद व पूरी आयोजक टीम को धन्यवाद् ।