Food Safety Mitra Amit Sisodia

Food Safety Mitra Amit Sisodia लाइसेंसिंग, पंजीकरण, संशोधन, ऑनलाइन पत्राचार, वार्षिक रिटर्न, उत्पाद/लेबल/विज्ञापन, निलंबित लाइसेंस

*सेना दिवस पर सैनिकों का सम्मान* -थल सेना दिवस के मौके पर आज खाद्य सुरक्षा टीम ने सैनिकों का सम्मान किया और इस मौके पर स...
15/01/2024

*सेना दिवस पर सैनिकों का सम्मान*
-
थल सेना दिवस के मौके पर आज खाद्य सुरक्षा टीम ने सैनिकों का सम्मान किया और इस मौके पर सरहद पर शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप सिसोदिया के नेतृत्व में थल सेना दिवस के मौके पर पधारे सभी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस मोके पर फौजी राकेश कुमार ने बताया कि सैना को उसके कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि देश की रक्षा के लिए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सके। देश के हर नागरिक के मन में सेना के गौरव व समर्पण भावना के प्रति सम्मान होना चाहिए।
थल सेना दिवस पर आयोजित आज के समारोह में दलीप मोठसरा, रमेश मालविया, कृष्ण भांभू, बंशीलाल मोठसरा, कालूराम, खुशीराम, योगेश शर्मा, रामेश्वर लाल, हंसराज सिंह, हीरा बल्लभ, किशन सिंह, शहनाज़ जी सहित बड़ी संख्या मे अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

आमजन भी सचेत रहें और मिलावटखोरों की सूचना विभाग को देकर सहयोग करें...181 है ना... 🙏
07/10/2023

आमजन भी सचेत रहें और मिलावटखोरों की सूचना विभाग को देकर सहयोग करें...181 है ना... 🙏

गोगामेडी मेला-2023-आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, जयपुर (राजस्थान सरकार) के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश की ...
29/09/2023

गोगामेडी मेला-2023
-
आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, जयपुर (राजस्थान सरकार) के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश की जनता को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए "शुद्ध के लिए युद्ध अभियान" सतत रूप से चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत डॉ. ओ.पी. चाहर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हनुमानगढ़ के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा सम्पूर्ण मैला अवधि में उत्कृष्ट कार्य किया गया इसलिए उन्हें आयुक्त देवस्थान विभाग, गोगामेड़ी, मेला मजिस्ट्रेट व उपखंड मजिस्ट्रेट, नोहर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नोहर द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

15/09/2023
"शुद्ध के लिए युद्ध"  में हनुमानगढ़ प्रथम स्थान पर रहा है।
15/09/2023

"शुद्ध के लिए युद्ध" में हनुमानगढ़ प्रथम स्थान पर रहा है।

Chhani bari 13/09/2023
13/09/2023

Chhani bari 13/09/2023

गोगामेडी मेला (11-12-09-2023)-राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार व डॉ. ओ.पी. चाहर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हन...
12/09/2023

गोगामेडी मेला (11-12-09-2023)
-
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार व डॉ. ओ.पी. चाहर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हनुमानगढ़ के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप सिसोदिया द्वारा मेला क्षेत्र में बिक रहे एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को नष्ट करवाया गया।
बिना खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन खाद्य व्यवसाय संचालित करने वाले खाद्य व्यवसायियों को मौके पर ही 6 लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन जारी किए गए।
गोगामेडी मेला क्षेत्र में देखा गया है कि लगभग घी, तेल व मसाले भादरा व नोहर शहर से सप्लाई होते हैं पूर्व में भादरा क्षेत्र से 14 सैंपल व आज नोहर क्षेत्र से 9 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। लगभग सभी खाद्य व्यवसायिक नामी फर्म से है। जन प्रयोगशाला बीकानेर से रिपोर्ट प्राप्त होते ही इन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
MFTL, हनुमानगढ़ द्वारा मेला क्षेत्र में निरंतर मिलावट के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
-
संदीप सिसोदिया
खाद्य सुरक्षा अधिकारी,
हनुमानगढ़।

गोगामेडी मेला (09-09-2023)-आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश की ...
10/09/2023

गोगामेडी मेला (09-09-2023)
-
आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश की जनता को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए "शुद्ध के लिए युद्ध अभियान" सतत रूप से चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत डॉ. ओ.पी. चाहर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हनुमानगढ़ के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप सिसोदिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए खाद्य सामग्री दही (लूज) का नमूना एकत्रित किया गया।
मेला क्षेत्र में बिक रहे एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को नष्ट कर कार्यवाही की गई जिसमें वनस्पति गंगा दीप ब्रांड (8*500 ML व 5*200 ML), वनस्पति दिव्या फ्रेश ब्रांड (3*1000 ML), वनस्पति संग ब्रांड (1*500 ML), पनीर बीटा ब्रांड (3*200 GM), RUCO (Repurpose Used Cooking Oil), कस्तूरी मेथी भाटी जी सुपर ब्रांड (4*200GM) व कोल्ड ड्रिंक (10*100) मुख्य है।
गोगामेडी क्षेत्र में एक दर्जन मीट शॉप व पांच स्थाई शराब ठेके और कुछ शराब की अस्थाई ब्रांचे संचालित है, अधिकांश के पास वैद्य खाद्य लाइसेंस उपलब्ध नहीं मिला, जो FSSA 2006 की धारा 31 का उलंघन है, वैध लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन बनवाने हेतु पाबंद किया गया।
नामी कोल्ड ड्रिंक कंपनी पेप्सी व कोका-कोला के मेला क्षेत्र में संचालित गोदामों का निरीक्षण किया गया।

"Right  food better life"
05/08/2023

"Right food better life"

Address

CHHANIBARI
Bhadra
335511

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Food Safety Mitra Amit Sisodia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Food Safety Mitra Amit Sisodia:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram