
15/01/2024
*सेना दिवस पर सैनिकों का सम्मान*
-
थल सेना दिवस के मौके पर आज खाद्य सुरक्षा टीम ने सैनिकों का सम्मान किया और इस मौके पर सरहद पर शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप सिसोदिया के नेतृत्व में थल सेना दिवस के मौके पर पधारे सभी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस मोके पर फौजी राकेश कुमार ने बताया कि सैना को उसके कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि देश की रक्षा के लिए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सके। देश के हर नागरिक के मन में सेना के गौरव व समर्पण भावना के प्रति सम्मान होना चाहिए।
थल सेना दिवस पर आयोजित आज के समारोह में दलीप मोठसरा, रमेश मालविया, कृष्ण भांभू, बंशीलाल मोठसरा, कालूराम, खुशीराम, योगेश शर्मा, रामेश्वर लाल, हंसराज सिंह, हीरा बल्लभ, किशन सिंह, शहनाज़ जी सहित बड़ी संख्या मे अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।