Aarogyaveda-Bhilai

  • Home
  • Aarogyaveda-Bhilai

Aarogyaveda-Bhilai Aarogyaveda- A Holistic approach for health. Acupuncture, Naturopathy, Power yoga & fitness, Ayurvedic Panchakarma, Acupucture/Acutherapy and Physiotherapy

डॉक्टर सिर्फ इलाज नहीं करते, बल्कि वे सलाहकार, शिक्षक, मार्गदर्शक, शोधकर्ता और भावनात्मक सहारा भी होते हैं।रोगों का सटीक...
01/07/2025

डॉक्टर सिर्फ इलाज नहीं करते, बल्कि वे सलाहकार, शिक्षक, मार्गदर्शक, शोधकर्ता और भावनात्मक सहारा भी होते हैं।

रोगों का सटीक निदान और उपचार: डॉक्टर्स मरीजों का विस्तृत मूल्यांकन करते हैं और सटीक निदान कर उचित इलाज प्रदान करते हैं। चाहे वह वायरल बुखार हो या गंभीर रोग, उनकी विशेषज्ञता ही मरीज की जिंदगी को दिशा देती है।
निवारक देखभाल और जीवनशैली पर मार्गदर्शन
टीकाकरण
आहार और व्यायाम सलाह
धूम्रपान और शराब से दूर रहने का सुझाव
नियमित स्वास्थ्य परीक्षण
इनके जरिए डॉक्टर समाज को बीमारियों से पहले ही बचाने का प्रयास करते हैं।

मानसिक और भावनात्मक सहयोग: बीमारी केवल शरीर को नहीं, मानसिकता को भी प्रभावित करती है। डॉक्टर सहानुभूति और समझदारी के साथ मरीजों को मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं।
जनजागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा: डॉक्टर्स आम जनता को बीमारियों की जानकारी, सावधानी और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को समझाते हैं।
विशेष सेवाएं और आपातकालीन चिकित्सा: कुछ डॉक्टर विशेषज्ञ होते हैं तो कुछ आपातकालीन विभागों में कार्य करते हैं। दोनों ही स्थितियों में उनका समय पर निर्णय लेना जीवन रक्षक बन जाता है

क्या आप जोड़ों के दर्द से परेशान हैं?अगर आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं:👉 लगातार घुटनों या जोड़ों में दर्द👉 चलने या सीढ़ि...
10/06/2025

क्या आप जोड़ों के दर्द से परेशान हैं?

अगर आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं:
👉 लगातार घुटनों या जोड़ों में दर्द
👉 चलने या सीढ़ियाँ चढ़ने में कठिनाई
👉 जोड़ों में जकड़न या कम हरकत
👉 गंभीर गठिया जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी को मुश्किल बना रहा है

तो ये केवल दर्द नहीं है — ये आपके शरीर का संकेत है कि अब विशेषज्ञ की जरूरत है।

📍 आज ही विज़िट करें: आरोग्यवेदा - रीढ़ -जोड़ों, होलिस्टिक मेडीसीन सेंटर, नेहरू नगर भिलाई व उतई

👨‍⚕️ डॉ.प्रेमलाल पटेल ,फ़ेलो-बेसिक एवं एडवांस एक्यूपंक्चर, कंसलटेंट - स्पाइन-रीढ़, ज्वाइंट एवं होलिस्टिक मेडीसीन
पंजीकृत - आयुष चिकित्सक
पूर्व चिकित्सक - दिल्ली, कलकत्ता, फुकेत-बैंकाक, थाईलैंड
📞 अभी परामर्श बुक करें: +91 9424123153, 9144889872, 9993447665

*हड्डियाँ, जोड़ों व रीढ़ संबंधी समस्याओं का ईलाज आरोग्यवेदा भिलाई एवं उतई में* तकलीफ को नजर अंदाज करते रहने से जोड़ों व र...
08/02/2025

*हड्डियाँ, जोड़ों व रीढ़ संबंधी समस्याओं का ईलाज आरोग्यवेदा भिलाई एवं उतई में*

तकलीफ को नजर अंदाज करते रहने से जोड़ों व रीड़ की हड्डी में बीमारी और बढ़ने लगती है जिसे स्पाईनल डिजनरेशन व आस्टियोफाईटिक चेंजेस कहा जाता है व इसके साथ साथ हमारी रोजमर्रा में जैसे - सही पोश्चर का न होना, ब्यायाम का सही तरीके से या एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में न होना, भागदौड़ भरी जिंदगी में दर्द को सिर्फ दवाइयों के सहारे छोड़ देना, अनियंत्रित वजन का समय पर ध्यान न देना व हमेशा तनाव ग्रस्त रहना इत्यादि कारणों से कमर दर्द ,सायटिका, डिस्क प्रोब्लम, कमर पर बैल्ट लगाते है , कमर से पैर तक दर्द चलता है, कमर व गर्दन की समस्या के कारण हाँथों व पैरो मे दर्द, भारीपन व सूनापन है, सर्वाइकल के कारण चक्कर आते है ,कमर मे कोई चोट लगी है जिसके कारण पैर रुक गये है इस प्रकार की समस्याओं में घिरे रहना पड़ता है |
इन सभी समस्याओं का इलाज "आरोग्यवेदा : होलिस्टिक मेडीसिन व स्पाईन केयर सेंटर" नेहरू नगर भिलाई व उतई में किया जा रहा है आरोग्यवेदा के संचालक डाॅ. प्रेमलाल पटेल बी.एन.वाय.एस., फेलोशिप एक्यूपंचर (रजि. छ.ग. राज्य व केन्द्र आयुष चिकित्सक, पूर्व चिकित्सक फुकेट-थाईलैंड, दिल्ली व कलकत्ता ) द्वारा हर मरीज को उसकी शारीरिक जरूरत के हिसाब से उनकी चिकित्सकीय इलाज, घरेलु दवाऐं, फिट रहने वाली दैनिक ब्यायाम व योगाभ्यास भी सिखाऐ जा रहे है भीड़भाड़ से बचने हेतु अपाईनमेंट की सुविधा है जिसके लिए 9424123153 व 9993447665 पर काल कर अपाईनमेंट ले सकते हैं।
समय -
सुबह 👉 नेहरू नगर भिलाई में 8-12 प्रतिदिन एवं
शाम 👉 उतई में 3 - 6 बजे तक प्रतिदिन ,
*रविवार अवकाश*

05/02/2025

An Advanced Center For Minimally Invasive Evidence Based Interventions,
We Treat Without Medicine and without Surgery.

04/02/2025
हमारे आरोग्यवेदा संस्थान के उपचार के माध्यम से, आपको लाभ मिलते हैं:-✅ Painkillers दवाओं पर आपकी निर्भरता 70- 90% तक कम क...
10/01/2025

हमारे आरोग्यवेदा संस्थान के उपचार के माध्यम से, आपको लाभ मिलते हैं:-

✅ Painkillers दवाओं पर आपकी निर्भरता 70- 90% तक कम की जा सकती है, व आपरेशन से बचा जा सकता है।
✅ आप लंबे समय तक खड़े रह सकते हैं, बैठ सकते हैं, झुक सकते हैं और चल भी सकते हैं, बिना दर्द के सीढ़ियाँ चढ़ सकते हैं और नीचे उतर सकते हैं, नार्मल दिनचर्या में किसी भी मनाही को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं।
✅ आपके Joints 60-80% तक अधिक लचीला और मजबूत महसूस कर सकते हैं।
✅ आप शांतिपूर्ण और अच्छी नींद का अनुभव कर सकेंगे।

हम केवल लक्षणों को दबाते नहीं हैं, हम इसके कारण को खत्म करते हैं।
साथ ही हम Prevention is better than cure को महत्व देते हुए शारीरिक क्षमता को बढ़ाने की ओर कार्य करते हैं।

✅ हड्डियों को मजबूत बनाये 💪
✅ साईटिका जैसी समस्या को दूर करें 👈
✅ जोड़ो में सायनोवेल फ्लुड बनाने में मददगार 👈
✅ कमर के पुराने से पुराने दर्द से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा 👈
✅ जोड़ो -घुटनो के दर्द या फिर साइटिका हो , कमर दर्द हो , पुराने से पुराना किसी- भी प्रकार का दर्द हो पाएं छुटकारा

नीचे लिखे लिंक पर अपना नाम और mobile नंबर की जानकारी हमें दें। और तुरंत किसी भी प्रकार की कोई शंका हो तो दी गई अपने जानकारी भर कर WhatsApp करें, जानकारी हमें दें आपको मिलेगा जल्द समाधान👇
9424123153 - only WhatsApp

काल कर जानकारी लेवें व अपाईनमेंट के लिए- 9144889872

www.aarogyaveda.com

09/01/2025
*बोरसी-दुर्ग में निःशुल्क रीढ़ व जोड़ों हेतु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर*क्या आप जानते हैं?हड्डियों का गलत इलाज़ आपको जीवन भर ...
04/09/2024

*बोरसी-दुर्ग में निःशुल्क रीढ़ व जोड़ों हेतु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर*

क्या आप जानते हैं?
हड्डियों का गलत इलाज़ आपको जीवन भर का दर्द व परेशानी दे सकता है |
सही इलाज़, सही मार्गदर्शन व निम्न समस्याओं के निवारण के लिए हमारे शिविर आएं |

✅रीढ़ की हड्डी की चोट
व अन्य हड्डी रोग
✅गर्दन, पीठ, व कमर की हड्डी का दर्द
✅नए पुराने फ्रैक्चर व सूजन
✅साईटिका, स्लिप डिस्क
✅फ्रोजन सोल्डर
✅घुटने का दर्द व सूजन
✅एड़ी का दर्द
✅लकवा
✅आपरेशन के बाद की परेशानी,
✅हाथ-पैर का झुनझुनापन व शून्यता, जोड़ो व हाथ पैर में सूजन,
✅नसों का चिपकना इत्यादि

दिनांक :- 15 सितम्बर 2024 (रविवार),
समय :- दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक
स्थान :- बोरसी, जिला- दुर्ग छ.ग.

*चिकित्सा शिविर हेतु उपलब्ध रहेंगे*
*अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक व होलिस्टिक स्पाइन केयर विशेषज्ञ एवं आरोग्यवेदा के डायरेक्टर डाॅ. प्रेमलाल पटेल बी.एन.वाय.एस., फेलोशिप एक्यूपंचर (रजि. छ.ग. राज्य व केन्द्र आयुष चिकित्सक, पूर्व चिकित्सक फुकेट-थाईलैंड, दिल्ली व कलकत्ता ) एवं उनकी टीम द्वारा हर मरीज को उसकी शारीरिक जरूरत के हिसाब से उनकी चिकित्सकीय इलाज (होलिस्टिक मेडीसीन, फिजियोथेरेपी, एक्यूथेरेपी, योग थेरेपी, प्राकृतिक चिकित्सा), आयुर्वेदिक घरेलु दवाऐं, फिट रहने वाली दैनिक ब्यायाम व योगाभ्यास भी सिखाऐ जाऐंगे।
असुविधा से बचने हेतु अपाईनमेंट की सुविधा है जिसके लिए पंजीयन हेतु - 9144889872, 81036 15025, 9131055504 पर काल कर अपाईनमेंट ले सकते हैं।
आयोजक:- श्रीमती प्रेमलता साहू - श्री पोषण लाल साहू (पार्षद बोरसी - दुर्ग )
संयोजक:- श्री संजय कुमार देवांगन (बोरसी - दुर्ग)

Visit us : https://www.aarogyaveda.com

Address


490020

Opening Hours

Monday 06:00 - 19:00
Tuesday 06:00 - 19:00
Wednesday 06:00 - 19:00
Thursday 06:00 - 19:00
Friday 06:00 - 19:00
Saturday 06:00 - 19:00

Telephone

+919424123153

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aarogyaveda-Bhilai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Aarogyaveda-Bhilai:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram