Rahul kushwaha rsp

Rahul kushwaha rsp � 💖💗💞 ❤⍣⃟𝐈𝐒𝐇𝐐🔥𝖙𝖍𝖊🦋🥀𝙎𝒽à𝓎ꪖŕꪖ𝕟α🥀🦋
💗💖
& Good Health wellness tips💊♦️💉

22/02/2024

Party injoy with baklol frnd🤗🤗

05/02/2024

जन जन का है एक ही नारा, फाइलेरिया मुक्त हो देश हमारा,

कृपया पोस्ट धर्म से जोड़कर न देखा जाए!जनहित में था मुझे अच्छा लगा post कर दिया हूं!
01/11/2023

कृपया पोस्ट धर्म से जोड़कर न देखा जाए!
जनहित में था मुझे अच्छा लगा post कर दिया हूं!

29/10/2023
03/09/2023

"कैसे मुमकिन था किसी और दवा से इलाज़?
अय ग़ालिब।
इश्क का रोग था; .
""माँ की चप्पल से ही आराम आया।"""
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

03/09/2023

"हर जनम में....

हर जनम में उसी की चाहत थे;
हम किसी और की अमानत थे;

उसकी आँखों में झिलमिलाती हुई;
हम ग़ज़ल की कोई अलामत थे;

तेरी चादर में तन समेट लिया;
हम कहाँ के दराज़क़ामत थे;

जैसे जंगल में आग लग जाये;
हम कभी इतने ख़ूबसूरत थे;

पास रहकर भी दूर-दूर रहे;
हम नये दौर की मोहब्बत थे;

इस ख़ुशी में मुझे ख़याल आया;
ग़म के दिन कितने ख़ूबसूरत थे

दिन में इन जुगनुओं से क्या लेना;
ये दिये रात की ज़रूरत थे।"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

03/09/2023

चुप रहते हैं के कोई खता न हो जाए,
हमसे कोई रुस्वा न हो जाए,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है,
मिलने से पहले ही जुदा न हो जाए.

03/09/2023

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

03/09/2023

तेरी हर बात ​मोहब्बत में गवारा करके​;
​दिल के बाज़ार में बैठे है खसारा करके​;

​मुन्तजिर हूँ के सितारों की जरा आँख लगे​;
​चाँद को छत पर बुला लूँगा इशारा करके​;

​आसमानों की तरफ फैंक दिया है मैने​;
​चंद मिटटी के चरागों को सितारा करके​;

​मैं वो दरिया हूँ कि हर बूंद भंवर है जिसकी​;​​
​तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।

Address

Bhopal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul kushwaha rsp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram