
28/07/2025
आयुर्वेद के द्वारा तुरंत दर्द से राहत अर्थात् पेन मेनेजमेंट पर अग्निकर्म, विद्धकर्म द्वारा सफल चिकित्सा मुम्बई के सुप्रसिद्ध वैद्य उदय कुलकर्णी ने प्रस्तुत की। अरेरा कॉलोनी स्थिति ओजस आयुर्वेद पंचकर्म मल्टीस्पेशिलिटी क्लिनिक में उन्होंने चिकित्सकों एवं छात्रों के समक्ष आयुर्वेद की इन विशिष्ट विधाओं का प्रायोगिक प्रदर्शन किया। आस्टियो अर्थाराईटिस एवं कमर दर्द रोगियों को इस चिकित्सा से तत्काल लाभ होते हुए सभी ने प्रत्यक्ष देखा। उल्लेखनीय है कि आयुर्वेद में अग्निकर्म एवं विद्धकर्म दर्द निवारण के रूप में एक आशा की किरण के रूप में स्थापित हुआ है। ओजस के संचालक वैद्य मधुसूदन देशपाण्डे ने बताया कि ओजस द्वारा शीघ्र ही इस विधा पर चिकित्सा छात्र एवं चिकित्सकों के लिए प्रशिक्षण की योजना है। ओजस केन्द्र में पंचकर्म के साथ अग्निकर्म, विद्धकर्म, रक्तमोक्षण, गर्भसंस्कार, मासानुमासिक चिकित्सा, सुवर्ण प्राशन के साथ जीवनशैली जनित रोगों के उपचार की विशेष व्यवस्था है। Madhusudan Deshpande आरम्भ शिक्षा एवं जनकल्याण समिति DrSumer Singh