Kartavyam Foundation

  • Home
  • Kartavyam Foundation

Kartavyam Foundation Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kartavyam Foundation, Addiction Treatment Center, .

In the Kartavyam Foundation Center, individuals are freed from drug addiction
and the victim is mentally strengthened, also strengthened by meditation, yoga, meditation, high level counseling, workout, Shirodhara and many other ways. "शराब से मुक्ति दिला रहा : कर्तव्यम्"
भोपाल! नशा आज समाज में एक ऐसी बीमारी की तरह फ़ैल रहा है जो तेज़ी से समाज के हर तबके को अपनी चपेट में लेता जा रहा है, फिर चाहे वो रोजी-रोटी के लिए जूझता समाज का निम्न-तबका हो या फिर समाज का वो हिस्सा जो खुद को सबसे उच्च-स्तर का होने का दावा करता है. नशा आज तेज़ी से हमारे समाज के उन युवाओं के भविष्य को अपना निवाला बनाता जा रहा है जिनसे हम भारत के आने वाले कल के निर्माण की उम्मीद लगाये बैठे है.
जाने कितने परिवार ऐसे हैं जो नशे की वजह से रोज़ बर्बाद हो रहे है और टूट रहे. प्रतिदिन जाने कितने बच्चे अनाथ हो रहे है और हर रोज़ जाने कितने माँ-बाप अपने जीवन के सहारे को खो रहे है. "रोज़ कोरोना से भी ज्यादा जानें ले रही है शराब"
जैसा कि हम जानते है कि भारत में कोरोना से अब तक औसतन 1.49 लाख मौतें हुई है लेकिन आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि “टाइम्स ऑफ़ इंडिया” के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 2 लाख 60 हज़ार लोगों की मौत शराब की वजह से होती है, जो कि कोरोना के मुकाबले में लगभग दोगुना है. लेकिन यह बहुत दुखद है कि शराब से बचने की जागरूकता शायद कोरोना की तुलना में 1 प्रतिशत भी नहीं है. "कर्तव्यम् में छूट जाता है नशा"
कर्तव्यम् फाउंडेशन एक ऐसी संस्था जो नशे की बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. कर्तव्यम् पुनर्जीवन केंद्र में ऐसे व्यक्तियों को ना सिर्फ नशे की लत से मुक्ति दिलाई जाती है बल्कि यह भी देखा जाता है कि कर्तव्यम् से बाहर निकलने के बाद वो लोग दोबारा नशे की तरफ जाने का प्रयास ना करें. यहाँ वो अपने जैसे कई सारे मित्रों के साथ मिल कर नशे के प्रति अपनी इस लड़ाई को संभव बना पाते हैं.
कर्तव्यम् में पीड़ित व्यक्ति को ध्यान, योग, मैडिटेशन, उच्चस्तरीय काउंसलिंग, कसरत, शिरोधारा तथा कई अन्य तरीकों द्वारा मानसिक रूप से शुद्ध व मज़बूत बनाया जाता है, साथ ही उनके जीवन को एक ऐसी सकारात्मक दिनचर्या में ढाल दिया जाता है जिसकी आदत हो जाने के बाद पीड़ित दोबारा किसी नकारात्मकता की तरफ जाने का विचार भी ना करे. "परिवार का महत्त्व समझाया जाता है"
कर्तव्यम् में व्यक्ति को यह समझाया जाता है कि वो यहाँ इसलिए नहीं लाया गया है कि उसका परिवार उस से परेशान है, बल्कि वो यहाँ इसलिए है क्योंकि उसका परिवार उस से बहुत प्यार करता है व किसी भी कीमत पर उसको खोना नहीं चाहता. उसको समझाया जाता है कि उसका जीवन उसके माँ-बाप, पत्नी व बच्चों के लिए कितना महत्वपूर्ण है और अगर वह खुद को शराब से नहीं बचा पाया तो उसके परिवार को किन तकलीफों से गुज़ारना पढ़ सकता है. "व्यापार करना सिखाया जाता है"
कर्तव्यम् का एक उद्देश्य यह भी है कि 90 दिन बाद कर्तव्यम् से निकलने वाला हर व्यक्ति सिर्फ नशा-मुक्त ही ना हो बल्कि खुद अपने पैरों पर खड़े होने लायक भी बन सके. इसके लिए कर्तव्यम् में स्पेशल बिज़नस सेशन लिए जाते हैं जिसमें अलग-अलग प्रकार के बिज़नस प्लान पर चर्चा की जाती है. सही तरीके से व्यापार शुरू करने तथा उसको ठीक से संचालित कर पाने की ट्रेनिंग दी जाती है. जिन व्यक्तियों के पास खुद की कोई व्यापार-योजना नहीं होती उनके लिए नयी योजनायें बनाने में उनकी सहायता की जाती है तथा यहाँ आने वाले हर व्यक्ति को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग भी दी जाती है. "मात्र 90 दिनों में छूट जाता है नशा"
नशे से पीड़ित व्यक्ति को मात्र 90 दिनों के लिए कर्तव्यम् में रखा जाता है. कर्तव्यम् के मुख्य संचालक श्री संदीप सागर का कहना है कि शुरू के 10 दिन मुश्किल होते हैं क्योंकि इस समय शराबी के नशे की तलब अपने चरम पर होती है. लेकिन उसके बाद उसका दिमाग यह स्वीकार कर लेता है कि अब उसको यहाँ नशा नहीं मिलने वाला है और उसको उस अनुशासित जीवन की आदत डालना होगी जो उसको यहाँ सिखाया जाता है. और वही अनुशासन उसके आने वाले भविष्य का मूल आधार बन पाता है. "मशरूम वर्ल्ड आयुर्वेद करता है संचालित"
कर्तव्यम् फाउंडेशन मुख्यतः “मशरूम वर्ल्ड आयुर्वेद” की ही एक सामाजिक पहल है व इसको मशरूम वर्ल्ड द्वारा ही संचालित किया जाता है. “मशरूम वर्ल्ड आयुर्वेद” भारत में मशरूम उत्पाद बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है व विगत 13 वर्षों से मशरूम के क्षेत्र में कार्यरत है.
मशरूम वर्ल्ड का नाम देश के उन प्रमुख्य ISO प्रमाणित संस्थानों में लिया जाता है जिसने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दे कर अब तक देश के हजारों बेरोजगारों को अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद की है. आज मशरूम वर्ल्ड द्वारा तैयार मशरूम के उत्पाद सम्पूर्ण भारत में उपयोग किये जाते है.

प्रदेश टुडे का हमारे निरंतर प्रयासों को प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद, कर्तव्यम् नशा मुक्ति केंद्र समाज में फैली इस बीमार...
02/09/2023

प्रदेश टुडे का हमारे निरंतर प्रयासों को प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद, कर्तव्यम् नशा मुक्ति केंद्र समाज में फैली इस बीमारी को मिटाने का हर संभव प्रयास करने में निरंतर तत्पर है|

30/12/2022
23/12/2022

Dainik Bhaskar Healthcare Award 2022 | Kartavyam Foundation | Nasha Mukti Kendra, Bhopal

"दैनिक भास्कर- चिकित्सक सम्मान समारोह 2022"
श्री संदीप सागर जी को मा. स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी (म.प्र. शासन) द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में मानवता की अभूतपूर्व सेवा करने के लिए 12 दिसंबर 2022 को सम्मानित किया गया, कर्तव्यं नशा मुक्ति केंद्र एवं हॉस्पिटल के लिए यह एक गौरव पूर्ण पल है, श्री संदीप जी द्वारा विगत वर्षो में मानव सेवा कार्यो के लिये सम्मानित करने के लिए दैनिक भास्कर समूह का धन्यवाद।

"दैनिक भास्कर- चिकित्सक सम्मान समारोह 2022" श्री संदीप सागर जी को मा. स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी (म.प्र. शासन)...
23/12/2022

"दैनिक भास्कर- चिकित्सक सम्मान समारोह 2022"
श्री संदीप सागर जी को मा. स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी (म.प्र. शासन) द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में मानवता की अभूतपूर्व सेवा करने के लिए 12 दिसंबर 2022 को सम्मानित किया गया, कर्तव्यं नशा मुक्ति केंद्र एवं हॉस्पिटल के लिए यह एक गौरव पूर्ण पल है, श्री संदीप जी द्वारा विगत वर्षो में मानव सेवा कार्यो के लिये सम्मानित करने के लिए दैनिक भास्कर समूह का धन्यवाद।

23/12/2022

Sport Meet | Kartavyam Foundation | Nasha Mukti Kendra, Bhopal

23/12/2022

Yoga, Meditation and other activities | Kartavyam Foundation | Nasha Mukti Kendra, Bhopal

23/12/2022

Monthly Cultural Event | Kartavyam Foundation | Nasha Mukti Kendra, Bhopal

23/12/2022

Outdoor Game's | Kartavyam Foundation | Nasha Mukti Kendra, Bhopal

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kartavyam Foundation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Kartavyam Foundation:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram