15/12/2025
चार बच्चे पैदा करने के २७ सबसे बड़े लाभ :--
१-- पारिवारिक रिश्ते चाचा, ताऊ, मौसी, जेठी,बुआ आदि बने रहेंगे।
२-- घर में आए दिन कोई ना कोई उत्सव होते रहेंगे।
३-- घर में जब भी कोई बड़ा काम होगा तो घर में उसे करने के लिए पर्याप्त लोग होंगे।
४-- कोई एक बच्चा यदि गलत काम करेगा तो बाकी तीन बच्चों की उस पर नजर रहेगी।
५-- बुढ़ापे में मां बाप को किसी काम के लिए इधर उधर नहीं भागना पडेगा।
६-- ४ बच्चे होंगे तो कोई भी उनसे लड़ने से पहले ४ बार सोचेगा।
७-- ४ बच्चे होंगे तो मां बाप की ज़िम्मेदारी बढ़ जाएगी और वे फालतू का खर्च नहीं करेंगे।
८-- ४ बच्चे होने से सरकारी स्कूलों की अहमियत बढ़ेगी और प्राईवेट संस्थाओं की लूट बंद होगी।
९-- ४ बच्चे होने से मां बाप चारों बच्चों के लिए भविष्य में घर बनाने के लिए चार जगह चार भूमि के टुकड़े खोजेंगे और समय पर घर बनाएंगे।
१०-- चार बच्चे होने से पैतृक संपत्ति बची रहेगी।
११-- चार बच्चे होने से यदि दो बच्चों की मृत्यु २४ साल से पहले आकस्मिक हो जाती है, तो दो बच्चे बचें रहेंगे।
१२-- चार बच्चे होंगे तो बूढ़े मां-बाप को कंधे पर उठाकर श्मशान घाट तक ले जाने के लिए चार कंधे होंगे।
१३-- चार बच्चे होने से कोई भी आपके घर की महिलाओं पर कु दृष्टि नहीं रखेगा।
१४-- चार बच्चे होंगे तो आपके गांव में आप सभी की अच्छी खासी जनसंख्या रहेगी और आप संगठित होकर लड़ सकते हैं।
१५-- इकलौते बच्चे के बिगड़ने के चांस ८०% होते हैं और चार बच्चे होने पर यह संभावनाएं केवल १०% रह जाती है, क्योंकि चारों बच्चे आपस में एक दूसरे की कमियां गिनाते रहते हैं।
१६-- चार बच्चों में यदि चारों राम - लक्ष्मण - शत्रुघ्न और भरत की तरह निकल गये तो रावण की लंका जलनी तय है।
१७-- यदि नौ लड़कियां नव दुर्गा की तरह हो गयी तो महिषासुर और अधर्मी राक्षसों का अन्त तय है।
१८-- लड़कियां भी दो तीन रहेंगी तो मां को आराम मिलेगा और परिवार में साफ सफाई और शांति रहेगी।
१९-- बिना लड़की के परिवार में रौनक नहीं होती।
२०-- बच्चे खूब होंगे तो हर दो तीन वर्ष बाद घर में कोई ना कोई विवाह और शुभ कार्य होते रहेंगे और देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
२१-- चारों बच्चे संगठित रहेंगे तो वंश वृद्धि भी होगी और समाज भी संगठित बना रहेगा।
२२-- एक बच्चा यदि गलत करेगा तो बाकी के तीन उसे थप्पड़ मारकर सही दिशा में लाएंगे।
२३-- अधिक बच्चे होने पर बड़े बच्चे को अपनी जिम्मेदारी का अनुभव होगा।
२४-- अधिक बच्चे होने पर महिलाएं जल्दी बीमार नहीं होगी और उन्हें ना ही गर्भ का कैंसर और ना ही स्तन कैंसर होगा।
२५-- अधिक बच्चे होने पर नवरात्रि में कन्या जिमाते समय पूरी नौ कन्याएं उपलब्ध होंगी और माता की कृपा भी बनी रहेगी।
२६-- चार बच्चे होंगे तो एक बच्चा यदि मानसिक रूप से अपंग होगा तो तीन बच्चों में बारी बारी से जिम्मेदारी बंट जाएगी।
२७-- चार बच्चे पैदा करने पर ही दो मंजिला कोठी और आठ कमरे बनाने का लाभ है अन्यथा इकलौता बच्चा पैदा करने पर आलीशान कोठी यदि आप बनाते हैं, तो आप धरती के सबसे बड़े मूर्ख हैं।
बाकी आपकी इच्छा बाकी यह संदेश हर सनातनी तक पहुंचे --
वेद कहतें हैं, कि हे देवताओं हमारी संतानों की वृद्धि हो और सनातन कुल परम्परा बनी रहे , और हम सभी ऋषि शक्ति सम्पन्न और बलिष्ठ सैकड़ों संतानों की वृद्धि करें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Please forward in all