Shri Daddaji Child Care Ayurveda

Shri Daddaji Child Care Ayurveda डॉ. पुनीत द्विवेदी, आयुर्वेदिक शिशु एवं बाल्यरोग विशेषज्ञ(एमडी - बालरोग) भोपाल (म.प्र.)
मो-9039540744, 8143449550, 8770208316, 9926084188

03/01/2026

श्री दद्दाजी लिवनिट कैप्सूल भूख न लगने और कमजोर पाचन की समस्या के लिए एक प्रभावी आयुर्वेदिक समाधान है। यह लीवर को मजबूत करता है, पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और पोषक तत्वों के अवशोषण में सहायता करता है। नियमित सेवन से भूख बढ़ती है, गैस, अपच और पेट भारीपन जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बना यह कैप्सूल शरीर को अंदर से स्वस्थ बनाकर ऊर्जा और स्फूर्ति बढ़ाने में सहायक है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

02/01/2026

दोस्तों यदि आपके बच्चे को हृदय से रिलेटेड कोई समस्या है,हार्ट से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है, कंजूनाइटल हार्ट डिजीज है,एएसडी, बीएसडी या इतने सारे हार्ट की प्रॉब्लम आजकल बच्चों को हो रही है तो आप जो भी आपकी मेडिसिन चल रही है वह आप चलने दीजिए। लेकिन उसके साथ में आप हमारे आयुर्वेद की एक बहुत अच्छी औषधि होती है जिसका नाम है अर्जुन। अर्जुन की छाल जो होती है वह इसमें बहुत अच्छा काम करती है। तो आप अर्जुन की छाल को लेकर उसको काढ़ा बनाकर आप रोज बच्चे को सुबह शाम दो दो चम्मच आपको काढ़ा जरूर पिलाएं। उसको पिलाने से आपके बच्चे का हार्ट मजबूत होगा, उसकी मांसपेशियां मजबूत होंगी और धीरे धीरे आप देखेंगे कि आपकी जो भी अंग्रेजी दवाइयां चल रही हैं वह भी धीरे धीरे कम होती जाएंगी। बच्चे का हार्ट मजबूत होता जाएगा और यह बच्चे के फ्यूचर के लिए भी बहुत अच्छा रहेगा। यदि आपके बच्चे को भी इस तरह की कोई समस्या है तो आप अपने बच्चे को इस औषधि का प्रयोग जरूर करवाएं।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

01/01/2026

कई पेरेंट्स मुझसे कहते हैं कि सर हमारे बच्चे का हार्ट बहुत तेजी से धड़कता है, बहुत पैल्पटेशन होता है। हम यहां पर हाथ रखते हैं तो हमको बहुत तेज धड़कन फील होती है। या बच्चा जब दौड़ लगा लेता है तो एकदम से पैल्पटेशन फील होने लगता है। तो दोस्तों यदि इस तरह की कोई दिक्कत आपके बच्चे के शरीर में है तो आपको मैं सिंपल सा एक घरेलू उपाय बताता हूं कि अभी सर्दियों का मौसम आ गया है और गाजर भी मार्केट में उपलब्ध है। यदि आप अपने बच्चे को एक गिलास गाजर का जूस प्रतिदिन देते हैं तो आप देखेंगे कि आपके बच्चे की हृदय की जो तीव्र धड़कन की जो दिक्कत होती है वो ठीक हो जाती है और बच्चे को इसमें लाभ प्राप्त होता है। यदि जो बच्चे गाजर का जूस नहीं पीते हैं या उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है तो आप सिंपल गाजर भी खिला सकते हैं। दोनों में से कोई भी तरीका आप प्रयोग करके देखिए इससे आपके बच्चे को सिग्निफिकेंट लाभ प्राप्त होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |.

31/12/2025

मैं आलोक कुमार सिंह बहराइच से बोल रहा हूं। हमारा बच्चा बार बार बीमार पड़ता था। सर्दी जुखाम होता था। फीवर होता था तो हमने डॉक्टर साहब संपर्क किया। बच्चा हमारा और दिक्कत था जैसे बोलता नहीं था, खाना नहीं खाता था। चलने में दिक्कत था। हर चीज में दिक्कत था। डॉक्टर साहब से हमने सलाह लिया। यूट्यूब के माध्यम से हमने देखा। नंबर लिया बात किया तो डॉक्टर साहब ने दवा दिया तो उससे हमको फायदा मिला। लेकिन हम डॉक्टर साहब हमको बराबर दवा देते हैं। स्वर्ण प्राशन इसका नाम है स्वर्ण प्राशन। यह बच्चा को हम अपने बराबर देते हैं। इस दवा से हमारे बच्चे को काफी सुधार मिला है। काफी फायदा मिला है और हम चाहते हैं सभी लोग अपने बच्चे को यह दवा जरूर पिलाएं। इसको पिलाने से बच्चा बहुत छरपर रहता है। बहुत तेजी होता है। बार बार बीमार पड़ता था। वह सब ठीक हो गया। बीमार नहीं हो रहा है। जुखाम वुखाम कभी का हल्का फुल्का होता है। कभी काल। इससे पहले जैसा कुछ नहीं हो रहा है। बहुत दवा फायदेमंद है। बहुत फायदा कर रहा है तो हम चाहते हैं कि आप सभी लोग अपने बच्चे को स्वर्ण प्राशन जरूर दें। हमारा बच्चे को चलने में,बोलने में, खाने पीने में दिक्कत था तो हर चीज से थोड़ा थोड़ा सुधार मिल गया है। बोलने भी लगा है,दौड़ने भी लगा है,खाना वाना भी खाने लगा है। इसलिए हम चाहते हैं कि आप सभी लोग अपने बच्चे को स्वर्ण प्राशन जरूर दें और डॉक्टर साहब जो है वह सही सलाह देते हैं। कोई गलत सलाह भी नहीं देते हैं। हम डॉक्टर साहब से बहुत संतुष्ट हैं और कहीं कई डॉक्टर हैं जो उलटा सीधा काई दवा बताते हैं। ऐसा नहीं होगा। लेकिन जो डॉक्टर साहब हमें सही सलाह देते हैं, इनके दवा से और इनके स्वर्ण प्राशन से हर चीज से बहुत संतुष्ट हूं। इसलिए हम चाहते हैं कि आप सभी लोग अपने बच्चे को स्वर्ण प्राशन दें।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

31/12/2025

श्री दद्दाजी सोमाब्लिस कैप्सूल कमजोरी दूर करने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक एक प्रभावी आयुर्वेदिक फॉर्मूला है। इसमें अश्वगंधा, गिलोय, आंवला जैसी शक्तिशाली जड़ी-बूटियाँ शामिल हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाती हैं। नियमित सेवन से थकान कम होती है, ऊर्जा और स्फूर्ति बढ़ती है तथा बार-बार होने वाली बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। यह कैप्सूल बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सुरक्षित है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

29/12/2025

दोस्तों, क्या आपका बच्चा भी खाना खाने के तुरंत बाद पोट्टी जाता है? खाना खाने के बाद में पेट में दर्द बताता है या दिन में कम से कम चार से पांच बार पोट्टी जाता है। इसका मतलब है कि बच्चे का पाचन कमजोर है। डाइजेशन कमजोर है। वो जो भी चीज खा रहा है,उसकी बॉडी उसको पचा नहीं पा रही है और इसलिए उसको खाना खाने के बाद फ्रेश होने जाना पड़ता है। हमारे आयुर्वेद में इसे ग्रहणी रोग कहा जाता है। तो दोस्तों अगर आपके बच्चे को भी ये शिकायत है तो उसके लिए मैं एक अचूक दवाई आपको बताता हूं। यह एक सिरप है गट प्रिंस सिरप। जिसके अंदर ऐसी औषधियां हैं जो बच्चे की शिकायत को पुरी तरह से ठीक करती हैं। बच्चे का पाचन मजबूत होता है। उसका डाइजेशन स्ट्रांग होता है और बच्चे फिर खाना खाने के बाद में पोट्टी नहीं जाते हैं क्योंकि वह खाना उनके शरीर में अच्छे से लगाता है, एब्सॉर्ब होता है। तो यदि आपके बच्चे को भी इस तरह की कोई दिक्कत है तो आप भी अपने बच्चे को यह श्री दत्ता जी गट प्रिंस सिरप दे सकते हैं। यह सिरप बच्चों की गट हेल्थ को इंप्रूव करती है। तो बच्चों की इस तरह की जो शिकायत होती है वह परमानेंट ठीक हो जाती है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |.

29/12/2025

दोस्तों, कई पेरेंट्स मुझसे कहते हैं कि सर हमारा बच्चा खाना नहीं खाता। जबरदस्ती हमको खिलाना पड़ता है। तो हमेशा भूख बढ़ाने के लिए आप कोई टॉनिक ही दें या जरूरी नहीं है। मैं आपको एक आसान सा ऐसा घरेलू उपाय बताता हूं जिसको करने से बच्चों की भूख अच्छी हो जाती है। दोस्तों आप जो भी उनको खाने के लिए देते हैं उसको इंटरेस्टिंग बनाइए। तो एक आसान सा उपाय मैं आपको बता रहा हूं। आप खीरा,टमाटर,मूली यह लीजिए और इनको छोटे छोटे टुकड़ों में करके उनका आप छोटे छोटे पीसेस कर लीजिए। उसमें थोड़ी सी काली मिर्च बिल्कुल चुटकी मात्रा में और थोड़ा सा काला नमक मिलाइए और साथ में उसमें नींबू का रस आप डाल दीजिए और उसको अच्छे से मिला दीजिए। यह हो जाएगा एक इंटरेस्टिंग। उनका खाना या इंटरेस्टिंग जिसे हम कह सकते हैं नाश्ता हो जाएगा। जब आप यह बच्चों को खिलाएंगे तो इसका टेस्ट भी अच्छा रहेगा। बच्चे आसानी से खाएंगे। और दूसरी बात कि इसमें जो आपने। नींबू,काली मिर्च और काला नमक जो डाला है यह हमारे आयुर्वेद के अनुसार बच्चों की अग्नि को प्रदित करता है,जो उसकी भूख को खोलता है। उसके खाने में जो अरुचि है उसको खत्म करता है। तो जब आप बच्चों को यह देंगे तो बच्चों को खाने में भी अच्छा लगेगा और उससे बच्चों की भूख बढ़ेगी। तो फिर बच्चे दूसरा खाना भी आसानी से खाने लगेंगे। तो आप भी यह उपाय जरूर करके देखिए।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

27/12/2025

दोस्तों आजकल बच्चों में कुछ बीमारियां ऐसी होती है जिसमें की उनकी जो तिल्ली होती है जिसको हम प्लीहा या स्प्लीन बोलते हैं वो बढ़ जाती है और उससे बच्चों को बहुत दिक्कतें होती हैं। तो यदि आपके बच्चे की भी किसी भी रोग के कारण यदि तिल्ली बढ़ी हुई है तो एक आसान सा उपाय मैं आपको बताता हूं कि आप बड़ी हरड़ आती है। मार्केट में मिलती है। पंसारी की दुकान पर एक ग्राम बड़ी हरड़ का चूर्ण लीजिए और पाँच ग्राम गुड़ लीजिए। इन दोनों को मिलाकर रख लीजिए। इन दोनों को मिला लीजिए। उसके बाद में इन दोनों को मिलाकर जल के साथ पानी के साथ में आप बच्चे को रोज सुबह शाम दिन में दो बार ये दीजिए। आप देखेंगे कुछ ही दिनों के प्रयोग करने के बाद में आपके बच्चे की जो प्लीहा है, जो तिल्ली है, वो जो बढ़ रही है वो धीरे धीरे उसका साइज नॉर्मल होने लगेगा। ये एक आयुर्वेदिक उपाय है। इसको भी आप कर सकते हैं और आपके बच्चे के इस रोग को आप धीरे धीरे कम कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |.

26/12/2025

मैं निधि ठाकुर, बीना जिला सागर से हूं। मेरे बच्चे को बचपन से ही सर्दी और खांसी से बहुत ज्यादा प्रॉब्लम थी। मैं हर आठ दिन में डॉक्टर साहब के पास लेकर जाती थी उसको, लेकिन कहीं आराम नहीं लगता था। जब से मुझे मेरी फ्रेंड ने पुनीत द्विवेदी सर का पता बताया है, मैं उनसे कंसल्ट किया मैंने और पिछले टू मंथ से मैं उन्हीं की दवाइयां दे रही हूं। जब से मेरे बच्चे को इतना आराम है कि मैं अभी एक भी बार मेरा बच्चा डॉक्टर के पास नहीं गया है और मेरा बच्चे को बहुत ज्यादा आराम है। मैं बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं सर का और मैं अगले टू मंथ और इसी तरह बच्चे को दवाइयां और देना चाहूंगी कि जिससे मेरे बच्चे को
पूर्ण लाभ मिले। थैंक यू सर।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |.

26/12/2025

श्री दद्दाजी लिवनिट कैप्सूल भूख न लगने और कमजोर पाचन की समस्या के लिए एक प्रभावी आयुर्वेदिक समाधान है। यह लीवर को मजबूत करता है, पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और पोषक तत्वों के अवशोषण में सहायता करता है। नियमित सेवन से भूख बढ़ती है, गैस, अपच और पेट भारीपन जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बना यह कैप्सूल शरीर को अंदर से स्वस्थ बनाकर ऊर्जा और स्फूर्ति बढ़ाने में सहायक है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |.

25/12/2025

दोस्तों यदि आपके बच्चे को दस्त लगे हैं, अतिसार है और उसके आपके पास में कोई भी औषधि नहीं है तो मैं आपको एक उपाय बताता हूं कि अनार आपको कहीं भी मिल जाएगा। तो आप दोस्तों ध्यान रखिए अनार दस्त के लिए एक बहुत अच्छी औषधि होती है। अनार का फल खाने से और अनार का जूस पीने से बच्चों के दस्त ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास अनार है तो उन अनार के छिलकों को आप धूप में सुखाकर अपने पास रख लीजिए। बहुत काम की औषधि है। यदि आपके बच्चे को दस्त लगते हैं तो उन छिलकों को पानी में अच्छे से उबाल कर उसका काढ़ा बना लीजिए और ठंडा होने पर बच्चे को सुबह शाम दो दो चम्मच दिन में दो बार या तीन बार आप पिलाइए। आप देखेंगे कि बिना किसी दवाई के आपके बच्चे के जो दस्त की यह समस्या है, यह धीरे धीरे कम होती जाएगी।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |.

24/12/2025

दोस्तों, कई पेरेंट्स मुझसे कहते हैं कि सर हमारा बच्चा खाना तो अच्छे से खाता है लेकिन उसका वजन नहीं बढ़ रहा है। बच्चे की ग्रोथ नहीं हो रही है तो उसके लिए हम क्या करें? तो आप अपने बच्चों को यहाँ सोमाबुल सिरप जरूर पिलाएं। इस सिरप के अंदर ऐसी ऐसी औषधियां हैं जिससे कि बच्चे का वजन बढ़ता है, बच्चे की ग्रोथ अच्छी होती है, बच्चे को भूख लगती है और बच्चे का इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग होता है। दोस्तों, इसके अंदर अश्वगंधा, आंवला,गिलोय, शतावरी, द्राक्ष,यष्टिमधु, गोक्षुर, चित्रक मूल ऐसी अनेक अनेक उत्तम औषधियां हैं जो कि बच्चे के डाइजेशन को अच्छा करके, उसकी गट हेल्थ को इंप्रूव करके, बच्चे की ग्रोथ को अच्छा करती हैं। इसलिए आप भी अपने बच्चे को यह सोमाबुल सिरप जरूर दें। यह सिरप अमेजॉन पर उपलब्ध है। आप वहां से परचेस कर सकते हैं या फिर आप हमारे यहां भी व्हाट्सएप पर मैसेज करके यह सिरप अपने एड्रेस पर मंगवा सकते हैं। यह सिरप बच्चों के लिए पुरी तरह से सेफ है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

Address

BM-183, Near POLICE PUBLIC SCHOOL, Police Line Nehru Nagar, Nehru Nagar
Bhopal
462003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Daddaji Child Care Ayurveda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shri Daddaji Child Care Ayurveda:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category