Shri Daddaji Child Care Ayurveda

Shri Daddaji Child Care Ayurveda डॉ. पुनीत द्विवेदी, आयुर्वेदिक शिशु एवं बाल्यरोग विशेषज्ञ(एमडी - बालरोग) भोपाल (म.प्र.)
मो-9039540744, 8143449550, 8770208316, 9926084188

29/07/2025

सुबह खाली पेट सुवर्णप्राशन पिलाने के लिए सबसे पहले बोतल को गुनगुने पानी में 2 मिनट रखें और अच्छी तरह हिलाएँ ताकि ग्री और शहद मिल जाएँ।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

28/07/2025

मैं अमित स्टेट यूपी डिस्ट्रिक मैनपुरी से हूँ और मैंने जो है कई वीडियो यूट्यूब पर देखे थे सर के डॉक्टर पुनीत दुवेदी सर के, तो जो है मेरी बच्ची भी कुछ ऐसा ही कुछ इशू मुझे लगा तो मैं जो है इसलिए जो डॉक्टर साहब से संपर्क किया ऐक्चवली मेरी बच्ची का क्या था कि टू इयर्स की थी बट शुरू से ही लेट डेवलपमेंट उसका चल रहा था तो जो है बैठना भी लेट से स्टार्ट हुई उसके बाद जो है चलने में भी कोशिश नहीं करती थी, बिल्कुल भी नाइन सोफा चारपाई पकड़ के जैसे बच्चे चलते हैं तो वो चीज नहीं थी उसके अंदर तो फिर जो है डॉक्टर साहब से जो मैंने ऑनलाइन जो है परामर्श लिया और जो है मेडिसिन है डॉक्टर साहब से स्टार्ट कराएं बच्चे की तो अभी बच्ची 2 महीने हो गए हैं बच्ची को मेडिसिन करते हुए ट्रीटमेंट तो अभी जो है जैसे हम ऊंगली पकड़ के चलाते हैं तो चलती है उसके बाद जो है सोफा पकड़ के अपने आप खड़े हो जाएगी और चलेगी पकड़ के तो काफी सुधार महसूस हुआ मुझे 2 महीने में पिछले। तो फिर इसलिए जो है अपनी बच्ची को जो है मैं लेके पंचकर्म के लिए आया हूँ भोपाल में तो आज मेरे 5 दिन पूरे हो रहे हैं और डॉक्टर साहब ने सलाह दी है कि जैसे जैसे 5 दिन किया है एक्सरसाइजेज और जो भी पंचकर्म हैं वो वैसे ही घर पे करना है रोजाना और जो है काफी अच्छा यहाँ का ट्रीटमेंट है और मैं सहमत हूँ और खुश हूँ हाँ मेरी बच्ची जो है जल्दी ठीक हो जाएगी नॉर्मल बच्चों ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे | धन्यवाद |

25/07/2025

बारिश के मौसम में बच्चों में पेट दर्द, अपच, दस्त और गैस जैसी आम परेशानियाँ अक्सर सामने आती हैं। बारिश में नमी के कारण बैक्टीरिया और वायरस तेजी से बढ़ते हैं, जिससे दूषित भोजन या पानी से संक्रमण होने की संभावना रहती है। बच्चे पेट में ऐंठन, सूजन, उल्टी या दस्त से पीड़ित हो सकते हैं। ऐसे में संतुलित आहार, गर्म खिचड़ी, दही, नारियल पानी जैसे घर में बने हल्के पोषक आहार लाभदायक होते हैं। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें—खाना बनाने से पहले हाथ साफ करें और समय पर चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

23/07/2025

(6‑9 महीने) उम्र में माँ का दूध या फॉर्मूला दूध अभी भी मुख्य पोषण स्रोत है लेकिन ठोस आहार की शुरुआत जरूरी है। शुरुआत 2‑3 चम्मच सॉफ्ट प्यूरी से करें — जैसे चावल का दलिया, रागी खीर, दल का पानी, सेब या केला प्यूरी
7‑8 महीनों पर धीरे‑धीरे मूँग दाल खिचड़ी, सादी दही‑चावल, प्यूरी की गई सब्जियाँ और मसूर दाल शामिल करें ।9 महीनों तक आहार में फल (पपीता, पपीता, सेव), अंडे की योल्क (एलर्जी जांच के बाद), टोफू थोड़ा मात्रा में दिया जा सकता है ।नमक, चीनी, शहद और मसालों से बचें। नए खाद्य पदार्थ हर 3‑4 दिनों पर धीरे‑धीरे पेश करें ताकि एलर्जी या असहिष्णुता देखी जा सके
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

21/07/2025

हकलाना बच्चों में एक सामान्य भाषाई समस्या हो सकती है, लेकिन इसके पीछे कई गहरे कारण छिपे होते हैं। यह समस्या भावनात्मक दबाव, पारिवारिक वातावरण, अनुवांशिक प्रभाव या मस्तिष्क के विकास में असंतुलन के कारण हो सकती है। कभी-कभी बच्चों में आत्मविश्वास की कमी या डर भी हकलाहट को बढ़ावा देता है। इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर बच्चों के हकलाने की असली वजह क्या है और कैसे समय रहते इसका समाधान किया जा सकता है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

19/07/2025

मेरा नाम दिलावर है मैं आर्मी में हूँ और मैं अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए पुनीत द्विवेदी जी के पास आया हूँ मेरी लडकी जन्म से ही बोल नहीं पाती थी स्पीच क्लियर नहीं थी तो इस अपने पुनित द्वेदी जी डॉक्टर साहब का हमने यू ट्यूब पर चैनल देखा और बहुत डॉक्टर के पास इलाज कराने के बाद कोई जब सक्सेस नहीं हुआ तो मैं यू ट्यूब पर देखिए फिर डॉक्टर साहब के पास आये हैं और डॉक्टर साहब के पास लगातार हमने 9 महीना हो गया है जिसमें मेरी लड़की को बहुत तेज मिनट हुआ है और काफी फर्क हुआ है जिसमें ये बोलचाल बोलने में हमारी बातों को महसूस करने में और जैसे की जैसे टीचरों को भी टीचर ने बोला की बहुत इसमें लड़के में काफी चेंजमेंट आया है अभी डॉक्टर साहब ने हमको पंचकर्म की सलाह दी है और पंचकर्म यह पंचक्रम डॉक्टर साहब ने बोला कि 21 दिन तक चलेगा और इसके पंचक्रम में क्या होता है पंचकर्म में बच्चे की स्पीड ज्यादा क्लेरिटी हो जाती है ब्रेन इम्प्रूव होता है और बच्चा जल्दी से बात करने ले
जाता है धन्यवाद।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

17/07/2025

यह वीडियो माता-पिता को आश्वस्त करता है कि ऑटिज़्म से सम्बंधित सफर में वे अकेले नहीं हैं। भोपाल स्थित श्री दद्दाजी चाइल्ड केयर आयुर्वेदा, डॉ. पुनीत द्विवेदी के नेतृत्व में, आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से बच्चों की देखभाल करता है यहां प्राकृतिक उपचार, पञ्चकर्म थेरेपी और व्यक्तिगत देखभाल से मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा मिलता है ।
यदि आप मार्गदर्शन, समर्थन या आशा चाहते हैं—तो यह वीडियो आपके लिए है। साथ मिलकर हम आगे बढ़ सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

15/07/2025

स्वर्णप्राशन एक प्राचीन आयुर्वेदिक विधि है, जो बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता, स्मरण शक्ति और मानसिक विकास को बढ़ाने में सहायक होती है। डॉ. पुनीत द्विवेदी द्वारा बताए गए स्वर्णप्राशन के फायदे बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं और बार-बार बीमार पड़ने की समस्या को कम करते हैं। यह एक सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका है जो बचपन से ही बच्चे को स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाता है। जानिए इसके वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक लाभ।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

11/07/2025

हेलो नमस्कार सर, हम बारह जिले के छबड़ा से आए हैं और हमें इस सेरिब्रल पाल्सी की थोड़ी शिकायत थी मतलब बचपन से थोड़ा चलने फिरने में दिक्कत हो रही थी इसे तो हमने वहां पर एलॉपथी में खूब इलाज करवाया इसका वहां पर कोई फायदा नहीं दिखा इसका कोई दवाई का मतलब और बढ़ती गई इसकी प्रॉब्लम। फिर हमने यूट्यूब के माध्यम से हमने यहाँ का एड्रेस देखा श्री दादाजी चाइल्ड केयर के यहाँ पर, भोपाल में तो हमें 5 दिन का पंचक्रम बताया उन्होंने। डॉक्टर साहब ने उसको आज अच्छा आराम मिला है इसको यहाँ पर जो वह नही मिला है, यहाँ पर अच्छा फायदा मिला है उसको उसके बाद में अभी आज हमारा आखिरी दिन है। फिर 21 दिन का ट्रीटमेंट हमको घर पर करने को बोला है। डॉक्टर सामने और ठीक है यहाँ पर सब बढ़िया है,यहाँ पे सुविधा भी अच्छी है, ठहरने की भी अच्छी व्यवस्था है, सब बढ़िया है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

09/07/2025

"मानसून में बच्चों की सेहत का साथी – स्वर्णप्राशन ड्रॉप्स" एक आयुर्वेदिक उपाय है जो बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। बरसात के मौसम में संक्रमण और वायरल बीमारियाँ अधिक फैलती हैं, ऐसे में स्वर्णप्राशन ड्रॉप्स बच्चों को अंदर से मज़बूत बनाते हैं। इसमें स्वर्ण भस्म, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, घृत और शहद जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल हैं जो मानसिक विकास, पाचन और स्मरण शक्ति को भी सुधारते हैं। यह सुरक्षित और प्रभावशाली है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

08/07/2025

मदर स्पर्श कोलिक रिलीफ - टमी रोल ऑन एक प्राकृतिक और आयुर्वेदिक समाधान है जो शिशुओं के पेट दर्द, गैस, और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। इसमें हींग, सौंफ, अदरक, पुदीना और सोवा जैसे पारंपरिक भारतीय घटक शामिल हैं जो शिशु के पेट को आराम देते हैं। यह 100% सुरक्षित और केमिकल-फ्री है, जिससे नवजात शिशुओं पर भी इसका उपयोग पूरी तरह सुरक्षित है। इसका रोल-ऑन फॉर्म आसान और बिना गंदगी वाला उपयोग सुनिश्चित करता है।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

02/07/2025

जी बताइए क्या नाम है ? आपका देवलाल कहाँ से आये हैं ? नर्मदापुरम से पर क्या प्रॉब्लम थी, बच्चे को पैर में दिक्कत थी,तो हमारे यहाँ के ट्रीटमेंट से क्या फायदा दिख रहा है ? आपको काफी फायदा दिखा है। थोड़ा पहले से सुधार है, हाँ, पहले सुधार है, अभी कितने दिन हो गए ? आपको दवाईयाँ देते हुए 34 महीने हो गए है, 34 महीने हो गए। 34 महीने में क्या इम्प्रूव मैंने दिखा काफी सुधार आया है, चलने में भी थोड़ा ठीक है,बहुत - बहुत धन्यवाद आपका और धीरे धीरे भगवान करे आपका बच्चा स्वस्थ हो जाए।
ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखे |
धन्यवाद |

Address

BM-183, Near POLICE PUBLIC SCHOOL, Police Line Nehru Nagar, Nehru Nagar
Bhopal
462003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Daddaji Child Care Ayurveda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shri Daddaji Child Care Ayurveda:

Share

Category