12/12/2024
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में रोटरी क्लब भोपाल हिल्स और डेनेशिया डेंटल ग्रुप ने किया ओरल कैंसर डिटेक्शन वैन का शुभारंभ
भोपाल, 10 दिसंबर 2024: मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में रोटरी क्लब भोपाल हिल्स और डेनेशिया डेंटल ग्रुप ने ओरल कैंसर डिटेक्शन वैन का शुभारंभ किया। यह वैन कैंसर की पहचान को त्वरित और सुलभ बनाकर वंचित और जरूरतमंद वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है। लगभग 1.75 करोड़ की लागत से बनी यह डेंटल वैन जो कि सॉफ्ट एंड हार्ड टिश्यू लेज़र से सुसज्जजित है। यह डेंटल वैन कैंसर डिटेक्शन के लिए भारत में अपनी तरह की पहली वैन है जिसके माध्यम से कैंसर का सिर्फ 1 मिनट के अंदर पता लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही साथ यह डेंटल वैन विश्व के सभी विश्वस्तरीय डेंटल ट्रीटमेंट से लेस है। इस विश्वस्तरीय अत्याधुनिक डेंटल वैन में मोबाइल एक्स रे ,इंट्रोरल स्कैनर व् डेंटल इम्प्लांट करने की सुविधा व् जबड़े के फ्रैक्चर को ठीक करने की सुविधा भी शामिल है। इस डेंटल वैन की इंटीरियर डिजाइनिंग अमेरिका के श्रीमान ब्राउन ने की है। इस महत्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला आईपीपी रोटेरियन कुनाल सिंघल ने रखी थी और इसे साकार रूप दिया क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन बी.एस. अग्रवाल के नेतृत्व में। वैन को डेनेशिया डेंटल क्लिनिक को सौंपा गया है, जिसके सीईओ डॉ. प्रशांत त्रिपाठी ने इसके प्रभावी संचालन का आश्वासन दिया, जबकि चेयरमैन श्री पी.के. त्रिपाठी ने समाज के कल्याण के लिए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शुभारंभ समारोह में सेज अपोलो हॉस्पिटल के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल जी ने विश्वस्तरीय सुविधा को आम जनता के लिये सुलभ बनाने के लिये रोटरी को धन्यवाद दिया और वही आईपीडीजी रोटेरियन डॉ. रितु ग्रोवर ने भी अपनी उपस्थिति से इसे गरिमामय बनाया। इस परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन हर्ष मित्तल ने बताया कि यह अत्याधुनिक वैन कुछ ही मिनटों में कैंसर की पहचान करने में सक्षम है, जो स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। डॉ चंद्रेश शुक्ला अध्यक्ष एमपी स्टेट डेंटल काउंसिल ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।यह पहल रोटरी क्लब भोपाल हिल्स के "सेवा से ऊपर" के आदर्श वाक्य का सच्चा उदाहरण है। क्लब समाज के प्रति अपनी सेवाएं इसी तरह जारी रखेगा।