Dr Rahul Deshmukh Ayurved Ksharsutra Treatment

  • Home
  • Dr Rahul Deshmukh Ayurved Ksharsutra Treatment

Dr Rahul Deshmukh Ayurved Ksharsutra Treatment Anorectal consultant

18/11/2023

कब्ज का परमानेंट इलाज , पुरानी से पुरानी कब्ज से हमेशा- हमेशा के लिये घर बैठे ही छुटकारा
(पढ़िए पढ़ाइये , शेयर कीजिये सबको बताइये , लाभ उठाइये )
कब्ज, मलावरोध, मलबन्ध, कोष्ठबद्धता और कान्सटीपेशन इत्यादि नामों से जानी जाने वाली यह बीमारी बहुतायत संख्या में लोगों को परेशान किये रहती है। कब्ज (CONSTIPATION) अमाशय की स्वाभाविक परिवर्तन की वह अवस्था है, जिसमें मल निष्कासन की मात्रा कम हो जाती है या मलक्रिया में कठिनाई होती है, मल कड़ा हो जाता है, उसकी आवृति घट जाती है या मल निष्कासन के समय अत्यधिक बल का प्रयोग करना पड़ता है और पेट में गैस बनती है। मल विसर्जन कर्म या रिफ्लेक्स 24 घण्टे या 48 घण्टों में नियमित रुप से एक बार न हो तो उसे मलावरोध कहा जाता है। सामान्य आवृति और अमाशय की गति व्यक्ति विशेष पर निर्भर करती है। एक सप्ताह में 3 से 12 बार मल निष्कासन की प्रक्रिया सामान्य मानी जाती है।
कब्ज आज के समय का एक साधारण रोग है। आज बहुत से लोग कब्ज रोग से परेशान रहते हैं। कब्ज रोग व्यक्ति के स्वयं के खान-पान में असावधानी रखने का ही परिणाम है। कब्ज उत्पन्न होने का मुख्य कारण अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन करना, कब्ज बनाने वाले पदार्थों का सेवन करना, भोजन करने के बाद अधिक देर तक बैठना, तेल व चिकनाई वाले पदार्थों का अधिक सेवन करना आदि है। शारीरिक श्रम न करने से मल का त्याग अल्प मात्रा में तथा अनियमित होता है। कभीकभी अत्यधिक कुंथन करने अथवा घण्टों शौच के लिए बैठने पर थोड़ा बहुत बाहर आता है। किसी-किसी को तो कई-कई दिनों तक मल विसर्जन ही नहीं होता है।
कब्ज रोग होने की असली जड़ भोजन का ठीक प्रकार से न पचना होता है। यदि पेट रोगों का घर होता है तो आंत विषैले तत्वों की उत्पति का स्थान होता है। यह बहुत से रोगों को जन्म देता है जिनमें कब्ज प्रमुख रोग होता है। कब्ज में अधिक मात्रा में मल का बड़ी आंत में जमा हो जाना। कब्ज के कारण अवरोही आंतों में तरल पदार्थो के अवशोशण में अधिक समय लगने के कारण उनमे शुष्क (ठंडा) व कठोर मल अधिक एकत्रित होने लगता है। कब्ज उत्पन्न होने का एक आम कारण है जीवन में मल त्याग की साधारण क्रिया का रुकना।
कब्ज एक प्रकार का ऐसा रोग है जो पाचनशक्ति के कार्य में किसी बाधा उत्पन्न होने के कारण होता है। इस रोग के होने पर शारीरिक व्यवस्था बिगड़ जाती है जिसके कारण पेट के कई रोग उत्पन्न हो जाते हैं। इस रोग के कारण शरीर में कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है। इस रोग के कारण शरीर के अन्दर ज़हर भी बन जाता है जिसके कारण शरीर में अनेक बीमारी पैदा हो सकती है जैसे- मुंह में घाव, छाले, अफारा, थकान, उदरशूल या पेट मे दर्द, गैस बनना, सिर में दर्द, हाथ-पैरों में दर्द, अपच तथा बवासीर आदि। कब्ज बनने पर शौच खुलकर नहीं आती, जिससे पेट में दर्द होता रहता है।
यदि कब्ज का इलाज जल्दी से न कराया जाए तो यह फैलकर अन्य रोग उत्पन्न करने का कारण बन सकता है। जब कब्ज का रोग काफ़ी बिगड़ जाता है तो मनुष्य के मलद्वार पर दरारें तक पड़ जाती है और घाव बन जाते है। यदि इस रोग का इलाज जल्दी नहीं कराया गया तो यह रोग आगे चल कर बवासीर, मधुमेह तथा मिर्गी जैसे रोग को जन्म दे सकता हैं।
कभी-कभी छोटे बच्चे को होने वाले मल में गेंद जैसे गोल-गोल तथा छोटे-छोटे ढेले होते है। इस अवस्था को संस्थम्भी कब्ज कहते है तथा बच्चों को इस अवस्था में बहुत तेज दर्द होता है जिसके कारण वह अपने मल को रोक लेते है और उन्हे कब्ज की शिकायत हो जाती है। किसी नवजात शिशु को शायद ही कभी कब्ज होती है परन्तु उसके विकास के पहले वर्ष में उसे मलत्याग क्रिया सिखाई जाती है, जिससे वह मलत्याग क्रिया को प्रतिदिन होने वाली क्रिया के रूप में मानने लगता है।
कब्ज रोग का लक्षण
रोगी को शौच साफ़ नहीं होता है, मल सूखा और कम मात्रा में निकलता है। मल कुंथन करने या घण्टों बैठे रहने पर निकलता है।
कब्ज रोग से पीड़ित रोगी को रोजाना मलत्याग नहीं होता है। कब्ज रोग से पीड़ित रोगी जब मल का त्याग करता है तो उसे बहुत अधिक परेशानी होती है। कभी-कभी मल में गांठे बनने लगती है। जब रोगी मलत्याग कर लेता है तो उसे थोड़ा हल्कापन महसूस होता है।
कब्ज रोग से पीड़ित रोगी के पेट में गैस अधिक बनती है। पीड़ित रोगी जब गैस छोड़ता है तो उसमें बहुत तेज बदबू आती है।
कब्ज रोग से पीड़ित रोगी की जीभ सफेद तथा मटमैली हो जाती है। जीभ मलावृत रहती है तथा मुँह का स्वाद ख़राब हो जाता है। कभी कभी मुँह से दुर्गन्ध आती है।
रोगी व्यक्ति के आंखों के नीचे कालापन हो जाता है तथा रोगी का जी मिचलता रहता है। रोगी की भूख मर जाती है, पेट भारी रहता है एवं मीठा मीठा दर्द बना रहता है, शरीर तथा सिर भारी रहता है।
सिर तथा कमर में दर्द रहता है, शरीर में आलस्य एवं सुस्ती, चिड़चिड़ापन तथा मानसिक तनाव सम्बन्धी लक्षण भी मिलते हैं। बहुत दिनों तक मलावरोध की शिकायत रहने से रोगी को बवासीर इत्यादि रोग भी हो जाता हैं।
कब्ज रोग से पीड़ित रोगी को कई प्रकार के और भी रोग हो जाते हैं जैसे - पेट में सूजन हो जाना, मुंहासे निकलना, मुंह के छाले, अम्लता, गठिया, आंखों का मोतियाबिन्द तथा उच्च रक्तचाप आदि।
इन लक्षणों के अतिरिक्त मलावरोध के सम्बन्ध में कुछ प्राचीन बातें भी प्रचलन में है। जैसे मस्तिष्क तथा नाड़ी मण्डल में अवसाद रहता है, मानसिक तथा शारिरिक कार्य शक्ति घट जाती है अर्थात उसमें स्वाभाविक स्फूर्ति नहीं रहती है। रक्त पर इसका दुष्प्रभाव होने से रक्त दाब बढ जाता है। पाण्डुता नामक रोग होने से शरीर का रंग फीका पड़ जाता है। आँतों में गैस बनने से रोगी को अनिद्रा की भी शिकायत हो जाती है। आँतों में अधिक समय तक मल रुका रहने से अर्श रोग हो जाता है।
यदि कोष्ठबद्धता किसी अन्य रोग विशेष के कारण नहीं है तो जीवन शैली में थोड़ा सा परिवर्तन करके बचाव की पद्धति अपनाई जा सकती है। इसके विपरीत यदि मलावरोध का कारण कोई अन्य बीमारी है तो सर्वप्रथम उस मूल बीमारी का उपचार कराना चाहिए।
कब्ज होने के कारण
खान-पीने में असावधानी -- कब्ज व्यक्तियों में ग़लत खान-पान के कारण उत्पन्न होता है। भोजन में ऐसे पदार्थों का प्रयोग करना जिन्हे पाचनतंत्र आसानी से नहीं पचा पाता जिससे आंत से मल पूर्ण रूप से साफ़ नहीं हो पाता और अन्दर ही सड़ने लगता है। अधिक मिर्च-मसालेदार तथा गरिष्ठ भोजन करने से भी कब्ज बनता है। अधिकतर व्यक्तियों में कब्ज के ऐसे लक्षण होते हैं जिसमें आंतों की अपने-आप क्रियाशीलता तथा कब्ज के रचनात्मक असामान्यताओं की कमियों को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिदिन भोजन में प्रयोग किये जाने वाले पदार्थो की जांच से पता चला है कि व्यक्ति अपने भोजन में रेशेदार व तरल पदार्थो का प्रयोग नहीं करते, जिससे मिलने वाली प्रोटीन व विटामिन लोगों को नहीं मिल पाता और जिससे कब्ज उत्पन्न होता है। वैज्ञानिकों के अनुसार सभी व्यक्तियों को प्रतिदिन 10 से 12 ग्राम रेशेदार शाक-सब्जियां तथा 1 से 2 गिलास तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए। साथ ही खाने के बाद या किसी भी समय मल त्याग करने का अनुभव हो तो आलस्य के कारण उसे टालना नहीं चाहिए, बल्कि मलत्याग की इच्छा होने पर मल त्याग जरुर करें।
संरचनात्मक असामान्यताएं -- आंतों में उत्पन्न घाव आदि के कारण मल त्याग के मार्ग में रूकावट उत्पन्न होती है, जिससे मल त्यागते समय ज़ोर लगाने से दर्द उत्पन्न होता है। दर्द के कारण मल का त्याग न करने से मल आंतों में सड़कर कब्ज पैदा करता है।
व्यवस्थाग्रस्त बीमारी -- आंत्रिक नली की तंत्रिकाओं की कुप्रणाली, पेशियों की ख़राबी, इंडोक्राइन विसंगतियों तथा विद्युत अपघट्य की असामान्यतायें आदि उत्पन्न होकर आंतों में कब्ज बनाते हैं।
मनुष्य की पाचन क्रिया मन्द पड़ना, कम मात्रा में मल आना, सुबह के समय में मल करने में आलस्य करना, कम मात्रा में भोजन करने से मल न बनना, भूख न लगना आदि कारणों से यह रोग मनुष्य को हो जाता है।
मल तथा पेशाब के वेग को रोकने, व्यायाम तथा शारीरिक श्रम न करने के कारण, घर में बैठे रहना, शैयया पर बहुत समय तक विश्राम करना, शरीर में ख़ून की कमी तथा अधिक सोने के कारण भी कब्ज रोग हो जाता है।
मल त्याग की प्रेरणा की अवहेलना करने से मलाशय में मल के आ जाने पर भी मल त्याग के लिए नहि जाना। इससे धीरे धीरे मालाशय में मल के प्रवेश से उत्पन्न होने वाली संवेदना या बेचैनी की प्रतीत उत्तरोत्तर हल्की पड़ती है जिससे मलाशय में मल जमा होकर खुश्क हो जाता है।
महिलाओं में गर्भावस्था के कारण। चिन्ता, भय, शोक इत्यादि उद्दीपनों के कारण। यकृत के रोग, मलाशय की वातिक निर्बलता।
कम रेशायुक्त भोजन का सेवन करना, बासी भोजन का सेवन करने और समय पर भोजन न करने के कारण भी कब्ज रोग हो सकता है।
तली हुई चीजों का अधिक सेवन करने, ग़लत तरीके से खान-पान के कारण और मैदा तथा चोकर के बिना भोजन खाने के कारण कब्ज का रोग हो सकता है। उच्च प्रकार की रिफाइण्ड अथवा निम्न कोटि के फाइवर युक्त भोजन तथा द्रव पदार्थों के अधिक सेवन से।
ठंडी चीजे जैसे- आइसक्रीम, पेस्ट्री, चाकलेट तथा ठंडे पेय पदार्थ खाने, कम पानी पीने के कारण और तरल पदार्थों का सेवन अधिक करने के कारण भी कब्ज रोग हो सकता है।
दर्दनाशक दवाइयों का अधिक सेवन और अधिक धूम्रपान तथा नशीली दवाइयों का प्रयोग करने के कारण भी कब्ज रोग हो सकता है। रात्रि जागरण, तेज काफी, चाय और विभिन्न नशीले पदार्थों का सेवन करने से।
विटामिन बी की न्यूनता से आँत की प्रेरक शक्ति मन्द पड़ जाती है जिससे मल बन्ध हो जाता है।
थॉयरायड का कम बनना, कैल्सियम और पोटैशियम की कम मात्रा होना, कंपवाद (पार्किंसन बीमारी) होना।
शरीर में मेद वृद्धि हो जाने पर अथवा पाण्डु रोग होने पर या किसी तेज ज्वर के बाद अथवा क्षय रोग में या मधुमेह में तथा वृद्घावस्था के कारण भी आँतों का निर्बल हो जाना स्वाभिविक है जिससे रोगी को मल बन्ध रहता है। इसे एटानिक या कोलोनिक कान्सटीपेशन कहते हैं।
पित्ताशय, एपेण्ड्रिक्स, गुदा तथा गर्भाशय में शोथ होने पर बड़ी आँत में स्तम्भ होकर मलबन्ध हो जाता है। बवासीर के मस्सों के सूज जाने तथा प्रोस्टेट ग्रन्थि में शोथ होने पर भी बड़ी आँत में स्तम्भ होकर मल बन्ध हो जाता है। बड़ी आंत में घाव या चोट के कारण यानि बड़ी आंत में कैंसर होना पर बारबार शौच जाने की आदत पड़ जाती है परन्तु मल त्याग अधूरा ही रहता है।
पथरीली चट्टानों अथवा पथरीली मैदानी भूमि का जिसमें चूने का पानी रहता है, जल पीने से आँतो में कैल्शियम काबोर्नेट अधिक मात्रा में पहुँच जाता है, जिसके शोषक होने से भी मल बन्ध हो जाता है। इसके अतिरिक्त जिस स्थान का पानी भारी होता है, वहाँ भी लोगों में अधिकांशतः मलबन्ध की शिकायत बनी रहती है।
कब्ज रोग का प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार
कब्ज रोग का उपचार करने के लिए कभी भी दस्त लाने वाली औषधि का सेवन नहीं करना चाहिए बल्कि कब्ज रोग होने के कारणों को दूर करना चाहिए और फिर प्राकृतिक चिकित्सा से इसका उपचार कराना चाहिए।
कब्ज रोग से बचने के लिए जब व्यक्ति को भूख लगे तभी खाना खाना चाहिए। कब्ज के रोग को ठीक करने के लिए चोकर सहित आटे की रोटी तथा हरी पत्तेदार सब्जियां चबा-चबाकर खानी चाहिए। रेशे वाली (उच्च सेलूलोज) जैसे भूसी, फल, शाक इत्यादि का नियमित प्रयोग करें। प्रतिदिन कम से कम आठ दस गिलास पानी पीयें। अधिक से अधिक बिना पका हुआ भोजन करना चाहिए। अंकुरित अन्न का अधिक सेवन करने से रोगी व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है। गेहूं का रस अधिक मात्रा में पीने से कब्ज से पीड़ित रोगी का रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाता है। कब्ज न बनने देने के लिए भोजन को अच्छी तरह से चबाकर खाएं तथा ऐसा भोजन करे, जिसे पचाने में आसानी हो। रोगी व्यक्ति को मैदा, बेसन, तली-भुनी तथा मिर्च मसालेन्दार चीजों आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। कोष्ठबद्धता के रोगी को कम चिकनाई वाले आहार जैसे गाय का दूध, पनीर, सूखा फुल्का लेना चाहिए।
रोगी व्यक्ति को अधिक से अधिक फलों का सेवन करना चाहिए ये फल इस प्रकार है- पपीता, संतरा, मोसम्मी, खजूर, नारियल, अमरूद, अंगूर, सेब, खीरा, गाजर, चुकन्दर, बेल, अखरोट, अंजीर आदि। नींबू पानी, नारियल पानी, फल तथा सब्जियों का रस पीने से कब्ज से पीड़ित रोगी को बहुत फ़ायदा मिलता है। कच्चे पालक का रस प्रतिदिन सुबह तथा शाम पीने से कब्ज रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है। नींबू का रस गर्म पानी में मिलाकर रात के समय पीने से शौच साफ़ आती है। भोजन में दाल की अपेक्षा सब्जी, बथुआ, पालक आदि शाक का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। उबली हुई गाजर तथा पके हुए अमरुद का सेवन सवोर्त्तम होता है।
रोगी व्यक्ति को रात के समय में 25 ग्राम किशमिश को पानी में भिगोने के लिए रख देना चाहिए। रोजाना सुबह के समय इस किशमिश को खाने से पुराने से पुराना कब्ज रोग ठीक हो जाता है। कब्ज से पीड़ित रोगी को सुबह तथा शाम 10-12 मुनक्का खाने से बहुत लाभ होता है।
कब्ज के रोग को ठीक करने के लिए त्रिफला चूर्ण को प्रतिदिन सेवन करना चाहिए।
शौच लगने पर शौच न जाने अथवा शौच के वेग को रोकने से भी कब्ज बनती है। अधिक काम करने तथा मानसिक थकान के कारण भी कब्ज बनता है।
ऐसे रोगी जिनका मेदा बहुत सख्त होता है, उन्हें शौच बहुत कठिनाई से आता है। उन्हें रात्रि में एक बड़ा गिलास गर्म दूध में 50-60 ग्राम देशी गुड़ मिलाकार पी लेने से चमत्कारी लाभ होता है। यह कोष्ठबद्ध रोगी के लिए लिक्विड थेरापी का कार्य करता है।
कब्ज का उपचार करने के लिए रोगी व्यक्ति को अपने पेट पर 20 से 25 मिनट तक मिट्टी की या कपड़े की पट्टी करनी चाहिए। यह क्रिया प्रतिदिन करने से यह रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है। इसके बाद रोगी व्यक्ति को कटिस्नान करना चाहिए तथा एनिमा क्रिया करके अपने पेट को साफ़ करना चाहिए।
कब्ज दूर करने के लिए सुबह सूर्य निकलने से पहले उठकर खुली हवा में प्रतिदिन टहलना चाहिए। इससे शरीर स्फूर्तिदायक और तरोताजा रहता है और कब्ज आदि से भी बचाता है।
कब्ज को दूर करने के लिए रात को सोते समय एक बर्तन में पानी रख दें और सुबह सूर्य निकलने से पहले उठकर उस पानी को 2-4 गिलास पी लें। फिर टहलने के बाद शौच जाने से शौच खुलकर आती है और कब्ज दूर होता है। कब्ज रोग से पीड़ित रोगी को रात के समय में तांबे के बर्तन में पानी को रखकर सुबह के समय में पीने से शौच खुलकर आती है और कब्ज नहीं बनती है। आँतों में खुश्की न हो इसके लिए रोगी को आहार के अतिरिक्त 3 – 4 लीटर जल प्रतिदिन लेना चाहिए।
कब्ज रोग से पीड़ित रोगी को शाम के समय में हरे रंग की बोतल का सूर्यतप्त पानी पीना चाहिए। इसके बाद ईसबगोल की भूसी ली जा सकती है। लेकिन इसमें कोई खाद्य पदार्थ नहीं होना चाहिए।
कोष्ठबद्धता के रोगी को दोनों समय नियमित रुप से मल त्याग के लिए जाना चाहिए। मल त्याग के पूर्व एक प्याला चाय या दूध लेने से सुविधा होगी। मल त्याग का समय कभी बदलना नहीं चाहिए। शीर्षसन या सर्वागासन करने से पेल्विक कोलन में हरकत होकर मल त्याग की संवेदना होती है। प्रातःकाल पेट तथा मूलाधार की मांस पेशियों का गति प्रदान करने वाली व्यायाम करने चाहिए।
कब्ज रोग से पीड़ित रोगी को भोजन करने के बाद लगभग 5 मिनट तक व्रजासन करना चाहिए। यदि सुबह के समय में उठते ही व्रजासन करे तो शौच जल्दी आ जाती है।
कब्ज रोग को ठीक करने के लिए पानी पीकर कई प्रकार के आसन करने से कब्ज रोग ठीक हो जाता हैं- सर्पासन, कटि-चक्रासन, उर्ध्वहस्तोत्तोनासन, उदराकर्षासन तथा पादहस्तासन आदि।
यदि किसी व्यक्ति को बहुत समय से कब्ज हो तो उसे सुबह तथा शाम को कटिस्नान करना चाहिए और सोते समय पेट पर गर्म सिंकाई करनी चाहिए और प्रतिदिन कम से कम 6 गिलास पानी पीना चाहिए।
कब्ज रोग से पीड़ित रोगी को 1 चम्मच आंवले की चटनी गुनगुने दूध में मिलाकर लेने तथा रात को सोते समय एक गिलास गुनगुना पानी पीने से बहुत अधिक लाभ मिलता है।
कब्ज रोग से पीड़ित रोगी को प्रतिदिन सुबह के समय में 2 सेब दांतों से काटकर छिलके समेत चबा-चबाकर खाना चाहिए। इससे रोगी का रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है।
सप्ताह में 1 बार गर्म दूध में 1 चम्मच एरण्डी का तेल मिलाकर पीने से कब्ज का रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
कब्ज दूर करने की चिकित्सा
कब्ज को दूर करने के लिए विभिन्न नियमों का पालन करना चाहिए तथा कब्ज को दूर करने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा चिकित्सा करनी चाहिए। कब्ज को दूर करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इसके लिए प्राकृतिक चिकित्सा का प्रयोग करना चाहिए। इससे शारीरिक शक्ति बनी रहता है और कब्ज जल्दी दूर होता है। साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा का शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता।
शास्त्रों में कहा गया है - मरणं बिन्दुपातेनजीवनं बिन्दु धारणत्। अर्थात अधिक वीर्यस्खलन से शरीर की ऊर्जा शक्ति, तेज, ओजस धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं। इससे सभी स्नायुओं में कमज़ोरी और चिड़चिड़ापन उत्पन्न होता है। वीर्यस्खलन से पाचनक्रिया ख़राब होती है और जठराग्नि मन्द पड़ जाती है, जिससे भोजन ठीक से पच नहीं पाता और अपचा हुआ पदार्थ मल के रूप में आतों में ही सड़ता रहता है। आतों में मल सड़ने से पेट में गैस पैदा होती है और ख़ून दूषित होता है। अत: अपने आप पर संयम रखे बिना उपचार से कोई लाभ नहीं हो
एनिमा (डूस) क्रिया
विभिन्न कारणों से जब मल आंतों में जम जाता है, तो वह धीरे-धीरे सूखकर कब्ज को पैदा करता है। अत: कब्ज को दूर करने के लिए आंतों को साफ़ करना आवश्यक होता है। आंतों को साफ़ करने के लिए जल चिकित्सा में बतायी गई विधि से ठंडे पानी का एनिमा ले। यदि कब्ज अधिक बन गई हो तो रोगी को हल्के गर्म पानी का एनिमा दिया जा सकता है। यदि एनिमा गर्म पानी का दिया जा रहा हो तो गर्म पानी का एनिमा देने के बाद ठंडे पानी का भी एनिमा दें। इससे कब्ज में जल्द लाभ मिलता है।
पेड़ू पर ठंडे पानी की पट्टी
एनिमा क्रिया करने के बाद रोगी को अपने पेडू पर ठंडे पानी में भिगोया तौलिया कम से कम 8 मिनट तक रखना चाहिए जिसके फलस्वरूप कब्ज में लाभ मिलता है और आंतों को शक्ति मिलती है।
गीली मिट्टी की पुल्टिश
रोगी के पेड़ू पर नाभि के 4 अंगुली नीचे मिट्टी की 1 इंच मोटी लेप करने से कब्ज दूर होता है। इससे आंतें शक्तिशाली होती है और कब्ज के कारण उत्पन्न होने वाले अन्य रोग अपने आप समाप्त हो जाते हैं।
व्यायाम द्वारा चिकित्सा
कब्ज दूर करने के लिए व्यायाम करना भी लाभकारी होता है। व्यायाम से पेट की क्रिया सुधरती है और कब्ज दूर होता है। व्यायाम के लिए पहले पीठ के बल लेट जाएं और दोनों पैरों को उठाकर शरीर के समकोण तक लाकर धीरे-धीरे पुन: नीचे लाएं। इस तरह प्रतिदिन व्यायाम करने से आंत और पेट की स्नायुक्रिया ठीक होती है और कब्ज आदि रोग दूर होते हैं।
सावधानी
ऊपर बताई गई सारी चिकित्सा करने के साथ भोजन आदि पर ध्यान दें। अधिक तली हुई चीजें, मिर्च-मसालेदार, अधिक गर्म भोजन न करें। भोजन में सावधानी रखने पर कब्ज रोग में लाभ जल्द मिलता है। कब्ज बनने पर कामवासना आदि पर नियंत्रण रखें।
विशेष
कब्ज होने पर बताए गए नियमों को पालन करें। इन नियमों का पालन करने से कब्ज दूर हो जाती है और इसके नियम बनाए रखने से कभी कब्ज नहीं होती है। यदि कब्ज तब भी उत्पन्न हो जाए तो सावधानीपूर्वक प्राकृतिक चिकित्सा से कब्ज दूर करें।
यौगिक क्रिया के द्वारा रोग की चिकित्सा
कब्ज को खत्म करने के लिए प्रतिदिन योगक्रिया का अभ्यास करना चाहिए। इससे किसी भी कारण से उत्पन्न होने वाली कब्ज समाप्त हो जाता है।
षट्क्रिया (हठयोग क्रिया) - अग्निसार क्रिया या नौली व बस्तीक्रिया का अभ्यास करें।
पेट से सम्बंधित सभी कारणों तथा पेट की मांसपेशियों को शक्तिशाली बनाने के लिए यौगिक क्रिया -
आसन - सूर्य नमस्कार, पवन मुक्तासन, त्रिकोणासन, हलासन, ताड़ासन, कटि चक्रासन, मत्स्यासन और अर्ध मत्स्यासन का अभ्यास करें।
प्राणायाम - भस्त्रिका प्राणायाम के साथ कुंभक करें अर्थात सांस को रोकने का अभ्यास करें।
बंध - इस रोग में उडि्डया बन्ध व महाबंध का अभ्यास करें।
समय - इस योगिक क्रियाओ का अभ्यास प्रतिदिन 20 मिनट तक करें।
प्रेक्षा - प्राणायाम व बंध के बाद दीर्घ श्वास प्रेक्षा का अभ्यास करें।
अनुप्रेक्षा (मन की भावना) - सांस क्रिया करते हुए मन में विचार करें- "मेरे अन्दर का कब्ज रोग दूर हो गया है और मैं स्वस्थ हो रहा हूं। मेरा मन और मस्तिष्क शुद्ध हो गया है।" मन में ऐसी भावना करनी चाहिए।
भोजन - इस रोग में हल्का तथा आसानी से पचने वाला भोजन करें। सलाद व सब्जियां रोजाना खायें। पर्याप्त मात्रा में पानी व फलों का रस पीना चाहिए। आधे से ज़्यादा चोकर मिलाकर गेहूँ तथा जौ की रोटी खाएं।
परहेज - स्टार्च युक्त पदार्थो का सेवन न करें तथा नमक कम मात्रा में उपयोग करें। ऐसे पदार्थ का सेवन न करें, जो कब्ज पैदा करें।
विशेष - सभी योगक्रियाओं का अभ्यास सावधानीपूर्वक करें। षट्क्रिया का अभ्यास योग चिकित्सक के कहे अनुसार जरूरत पड़ने पर करें। अन्य योगक्रियाओं का अभ्यास प्रतिदिन करें। अभ्यास हमेशा ख़ाली पेट ही करें।
चुम्बक द्वारा उपचार
रोगी को दिन में 3 बार अपने पैर के तलुओं पर शक्तिशाली चुम्बको को लगाना चाहिए तथा दिन में 3 बार चुम्बकित जल दवाई की मात्रानुसार लेना चाहिए।
अन्य उपाय
कब्ज रोग से बचने के लिए छोटे बच्चों को सुबह के समय में मल करने की आदत डालनी चाहिए। इससे बच्चों में मलक्रिया का स्वस्थ विकास होता है। बड़े लोगों को भी रोजाना सुबह के समय में मल करने की आदत डालनी चाहिए। इस क्रिया में कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि शरीर की अधिकतर बीमारी पेट की पाचनक्रिया की गड़बड़ी के कारण ही होती है। भोजन में गूदेदार पदार्थो का अधिक प्रयोग करना चाहिए। जल तथा अन्य तरल पदाथों का भी सेवन करना चाहिए। सुबह के समय में उठकर एक गिलास पानी पीना चाहिए इससे मल साफ़ आता है। ज़्यादा समस्या आने पर चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।
नोट : चिकित्सकीय परामर्श आवश्यक है

15/11/2023

---------: बवासीर रोगी के लिए, योगासन :-------
1. पेल्विक फ्लोर संकुचन -------
यह कीगल व्यायाम करना आसान है, यह आपकी पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को मजबूत करने में सहायता करता है और आपके गुदा दबानेवाला यंत्र को आराम देकर, मल त्याग को बहुत आसान बना सकता है। यह असुविधाजनक तनाव से भी बचाता है। अपनी पीठ के बल लेटने या बैठने से , प्रारंभ करें और अपनी गुदा की मांसपेशियों को सिकोड़ें , जैसे कि आप खुद को गैस छोड़ने से रोकने की कोशिश कर रहे हों। इस संकुचन को, 5 सेकंड तक रोककर रखें और 10 सेकंड के लिए छोड़ें। इस प्रक्रिया को 5 बार दोहराएं और अपनी आधी शक्ति का ही उपयोग करें। जितनी देर तक संभव हो, उतनी तेजी से मांसपेशियों को निचोड़ें और आराम दें। इस व्यायाम को, आप पूरे दिन में 2 से 4 बार कर सकते हैं।
2. गहरी साँस लेना ( अनुलोम - विलोम )-------
गहरी सांस लेने का अभ्यास, बवासीर के लिए सबसे अच्छे व्यायामों में से एक है। यह व्यायाम, पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों के तनाव को कम करने में सहायता करता है और आराम को बढ़ावा देता है। सीधी स्थिति में बैठें और अपने हाथों को, अपनी कमर के ऊपर अपनी निचली पसली के पिंजरे के दोनों ओर रखें, जैसे ही आप सांस लेते हैं, अपने पेट के माध्यम से गहरी सांस लें, जिससे आपका पेट पूरी तरह से फैल जाए और फिर अपनी नाभि को अपनी रीढ़ की ओर लाकर धीरे-धीरे सांस छोड़ें। इस अभ्यास को 5 मिनट तक जारी रखें।
3. बाल मुद्रा (बालासन) --------
यह एक बहुत ही सरल व्यायाम है जो आपके गुदा के आसपास बेहतर परिसंचरण को बढ़ावा देता है और कब्ज से राहत देता है। यह आपकी पीठ के निचले हिस्से और कूल्हों को आराम देता है। अपने घुटनों के बल बैठें और चटाई पर लेट जाएं। इस क्षेत्र पर दबाव बढ़ाने के लिए, अपने हाथों को अपने पेट के निचले हिस्से पर रखें। अपने हाथों को अपने सिर के सामने आगे की ओर फैलाकर, व्यायाम शुरू करें और अपनी भुजाओं को जितना संभव हो सके फैलाएं या उन्हें अपने शरीर के साथ आराम दें। इस स्थिति में, 5 मिनट तक आराम करें और अच्छे परिणामों के लिए, इस व्यायाम को नियमित रूप से करें।
4. पैर ऊपर-दीवार मुद्रा (विपरिता करणी) ------
यह व्यायाम गुदा क्षेत्र के आसपास, परिसंचरण को बढ़ावा देता है। यह असुविधा और जलन को कम करने के लिए, बहुत अच्छा है। आपको दीवार के पास दाहिनी ओर बैठकर, प्रारंभ करनी चाहिए। अपने पैरों को दीवार पर ऊपर रखें और अपनी पीठ के बल लेट जाएं। आप अपनी बाहों को, किसी भी आरामदायक स्थिति में आराम दे सकते हैं या धीरे से , अपने पेट की मालिश कर सकते हैं। इस स्थिति में 15 मिनट तक रुकें।
5. पवनमुक्तासन (पवनमुक्तासन) -------
अपने पेट पर दबाव डालने से , पाचन को आसान बनाने में सहायता मिल सकती है। यह आपके पेट, नितंबों और गुदा की मांसपेशियों को, आराम देने में भी सहायता करता है। इस व्यायाम या आसन को , अपनी पीठ के बल लेटकर, एक या दोनों घुटनों को मोड़कर और उन्हें अपनी छाती की ओर खींचकर किया जाना चाहिए। अब, अपने हाथों को, अपनी पिंडलियों के चारों ओर रखें, अपने हाथों को पकड़ें या विपरीत कोहनियों को पकड़ें और 1 मिनट तक, इस स्थिति में रहें।
6. बाउंड एंगल पोज़ (बद्ध कोणासन) ------
यह एक और लाभदायक योग व्यायाम है , जो आपकी आंतरिक जांघों, कमर और घुटनों में लचीलेपन को मजबूत और सुधार सकता है। यह आपके पेट के अंगों को उत्तेजित करेगा और किसी भी प्रकार की पाचन संबंधी परेशानी को शांत करेगा। आराम से बैठें और अपने पैरों के तलवों को, एक साथ रखें और अपने घुटनों को चौड़ा रखें, अब अपनी रीढ़ को सीधा करते हुए अपनी उंगलियों को, अपने पैर की उंगलियों के चारों ओर फंसा लें। इस विशेष स्थिति में 1 मिनट तक रहें।
ये कुछ व्यायाम हैं, जिन्हें आप अपने घर पर आराम से कर सकते हैं। नियमित रूप से किए जाने पर, ये व्यायाम, आपको बवासीर से जुड़ी कब्ज जैसी समस्याओं से निपटने में भी सहायता कर सकते हैं। आप तेज चलने और दौड़ने पर विचार कर सकते हैं, जो स्वस्थ मल त्याग को , प्रोत्साहित करते हैं। इसके अलावा, पैडलिंग (बिस्तर पर लेटते समय), आपके गुदा दबाने वाला यंत्र नियंत्रण में सुधार करेगा। क्योंकि आपके शरीर का निचला हिस्सा बन रहा है और मजबूत हो रहा है।

29/06/2022
27/05/2022

Bharatiya Janata Party (BJP) पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,कुशल राजनेता,भारत सरकार में सफल केन्द्रीय मंत्री आदरणीय श्री Nitin Gadkari जी आपको जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं।
आपके सुदीर्घ जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ।

17/03/2022

(Treatment for )
#लकवा/फालिज/अर्धांगवात/एकांगवात/पक्षाघात के लिए एक बेमिसाल नुस्खा
आमतौर पर लकवा को लोग शारीरिक बीमारी समझते हैं और मालिश वगैरह के चक्कर में पड़ जाते हैं। जबकि ये दिमाग से जुड़ी समस्या है जब तक वो समस्या ठीक नहीं होगी, शरीर के उस हिस्से में भी जान नहीं आएगी। जैसे जैसे ब्रेन में रिकवरी होने लगेगी, मरीज की हालत खुद सुधरने लगेगी।
1) पाषाणभेद क्षार 1 ग्राम, श्वेत कनेर क्षार 1 ग्राम, रास्ना क्षार 1ग्राम, आसुत जल 50ml,
2) लहसुन क्षार 1 ग्राम, अश्वगंधा क्षार 1 ग्राम, एरण्ड क्षार 1 ग्राम, आसुत जल 50ml
3) दशमूल क्षार 1 ग्राम, कुचला क्षार 300 mg, आसुत जल 50ml
उपरोक्त तीनो को अलग अलग बनाकर रखें।
अब इसमे तिन्दुक (तेंदू) व बला की जड़ का 50 ml स्वरस निकाल कर अल्कोहल में सुरक्षित कर ले व ऊपर तैयार किये गए तीनो औषधि में बराबर मात्रा में मिला दे।
★अकरकरा, दारचीनी, कालीमिर्च, तेज पत्ता व सन के बीज सभी 25 gm, काकनसा के बीज 50gm, सभी के महीन चूर्ण कर रख ले।
#खुराक -शुरुआत के दिनों में तरल दवा दिन में 5 से 6 बार सेवन करनी है। चूर्ण दिन में एक बार आधा ग्राम जल से सेवन कराये।
★यह दवा नए या पुराने व सभी लकवे पर कार्य करता है। इस दवा का असर मरीज पर 15 दिन में ही दिखने लगता है

17/03/2022

MP में पंचायत चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किये दिशा निर्देश

मध्यप्रदेश में ढाई साल से टल रहे पंचायत चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की है जिसके अंतर्गत दिशा निर्देश जारी किये गए है, #राज्य_निर्वाचन_आयोग के द्वारा नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके लिए प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी. इसके बाद 4 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक इसके लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित किए गए. जबकि 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट के फाइनल प्रकाशन होंगे, इसका मतलब यह हुआ की अब प्रदेश में पंचायत चुनाव 25 अप्रैल के बाद ही आयोजित किये जा सकेंगे, इससे पहले प्रदेश में चुनाव #ओबीसी_आरक्षण को लेकर निरस्त किये जा चुके है

16/03/2022

अद्भुत शौर्य और पराक्रम के प्रतीक, होल्कर वंश के संस्थापक
और मराठा साम्राज्य को नया विस्तार देने वाले महान शासक,
महाराजा मल्हार राव होलकर जी की जयंती पर कोटिश: नमन।

Address


Telephone

+919425921100

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Rahul Deshmukh Ayurved Ksharsutra Treatment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram