24/02/2023
मौखिक कैंसर Oral Cancer – अगर आप लगातार किसी मौखिक समस्या से जूझ रहे हैं और आप उसका उपचार नहीं करवा रहे तो आपको मौखिक कैंसर होने की आशंका बढ़ सकती है। इसके अलावा अगर आप लगातार तंबाकू का सेवन करते हैं तो यह कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है। एक व्यक्ति को निम्नलिखित प्रकार के मौखिक कैंसरों का सामना करना पड़ सकता है :-
मसूड़े
जुबान
होंठ
गाल
मुँह का तल
कठोर और मुलायम तालू
मौखिक कैंसर दन्त रोगों में सबसे बड़ी समस्या है। इससे बचने के लिए आप हमेशा अपने दांतों को साफ़ रखें और समय-समय पर इस विषय में चिकित्सक से सलाह लेते रहें।