04/03/2024
सांसद और दानिश मल्लिक ने नेचुरल हेल्थ केयर हॉस्पिटल का फीता काट किया शुभारंभ
बिहारशरीफ में आज नेचुरल हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मल्लिक ने फिता काट कर किये शुभारंभ,हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने कहा की हमारे हॉस्पिटल के तरफ से हर रविबार को फ्री मेडिकल कैंप लगाया जायेगा, ये अस्पताल अत्याधुनिक सुबिधा से लैस है 24 घंटा एम्बुलेंस की भी बेवस्था किया गया है,हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजन ने सांसद कौसलेन्द्र कुमार और डिप्टी मेयर प्रत्यासी दानिश मल्लिक को धन्यवाद दिया,वही नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा की, मुझे खुशी हुई की ग्रामीण प्रवेश में इस तरह के अस्पताल बहुत कम मिलते हैं,डिप्टी मे प्रतिनिधि दानिश मलिक और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने स्पताल के डायरेक्टर राजेश कुमार राजन और डॉक्टर स्नेहाशु, डॉक्टर अभिनव कुमार, डॉक्टर RP वर्मा को दिए सुभकामनाये
नालंदा से -- सुमित रज की रिपोर्ट pranshi tv न्यूज़
सांसद और दानिश मल्लिक ने नेचुरल हेल्थ केयर हॉस्पिटल का फीता काट किया शुभारंभबिहारशरीफ में आज नेचुरल हेल्थ केयर म.....