22/06/2023
आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन के अनुसार
दिनांक 21 जून 2023 को 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पण्डित शिवनाथ शास्त्री स्व. शास. आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, बुरहानपुर में स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग द्वारा योग प्रोटोकॉल का पालन करवाया गया। जिसमें संस्था के अधिकारी कर्मचारी और विद्यार्थियों के साथ अतिथियों और सामान्य जन सहित लगभग 250 व्यक्तियों ने योग प्रोटोकॉल का पालन किया। योग प्रोटोकॉल प्रार्थना से शुरू होकर विभिन्न शिथिलीकरण व्यायाम, आसन, प्राणायाम, षटकर्म, ध्यान का समूह है, जो कि, संकल्प एवं शांति पाठ के साथ पूर्ण होता है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. गजेन्द्र शास्त्री जी की गरिमामय उपस्थिति रही, उन्होंने अपने वक्तव्य में लोगों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने हेतु जागरूक किया गया। उन्होेंने संस्था के द्वारा किए गए जन जागरूकता अभियान और विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार आचार्य जी द्वारा योग की उपयोगिता, स्वास्थ्य के लिए योग के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, सामाजिक पहलूओं पर चर्चा की तथा संस्था के विद्यार्थियों और स्वस्थवृत्त एवम् योग विभाग के व्याख्याताओं डॉ. महेंद्र दुबे, डॉ. रोशनी वर्मा और योग प्रशिक्षक श्री पंकज महाजन को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और सम्पूर्ण कार्यक्रम में भी समय - समय पर उनका उत्साहवर्धन करते रहे, जिसमें विद्यार्थियों में निरंतर ऊर्जा का संचार होता रहा। संस्था के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रोशनी वर्मा, एम. डी. स्वस्थवृत्त के द्वारा किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि, इस वर्ष योग दिवस की थीम *वसुधैव कुटुंबकम्* है, जो कि अयं निजः परो वेत्ति गणना लघु चेतसाम । उदार चरितानां तु वसुधैव कुटुंबकम्।। श्लोक से लिया गया है। इसका आशय है कि, यह मेरा है, यह दूसरे का है, यह गणना छोटे हृदय वाले व्यक्तियों के द्वारा की जाती है, जबकि उदार हृदय वाले व्यक्तियों के लिए तो समस्त विश्व के व्यक्ति ही उनका परिवार होते हैं। आगे बताया गया कि, इस वर्ष मध्यप्रदेश शासन के द्वारा एकात्म अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कि, *हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान* की तर्ज़ पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए तीन ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान के सहयोग से पहले दिन रिलैक्सेशन (शिथिलीकरण ध्यान), दूसरे दिन क्लीनिंग ( शोधन ध्यान) और तीसरे दिन कनेक्ट टू योर इनर सेल्फ (अपने अंदर स्थित आत्मा का अवबोध ध्यान) किया जा रहा है। संस्था में यह आयोजन दिनांक 14 जून 2023 से 16 जून 2023 को कराया गया। इसके अलावा योग और आयुर्वेद में संबंध तथा स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की। इसके बाद संस्था के विद्यार्थियों के द्वारा विविध योग नृत्य एवं अष्टांग योग की प्रस्तुतियाँ दी गई। और सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया, जिसमें निश्चित समय सीमा में 68 सूर्य नमस्कार चक्र निरंतर करके सुश्री हर्षिता यादव विजेता रही। इसके अलावा विभिन्न विशिष्ट आसनों की प्रस्तुतियाँ विद्यार्थियों द्वारा दी गई, जिसमें मुख्य रूप से राजकपोतासन, मयूरासन, बकासन, कुक्कुटासन, परिवृत्त पार्श्वकोण आसन, चक्रासन, शीर्षासन आदि क्लिष्ट आसनों में विद्यार्थीयों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में डॉ. रजनी चंद्रे, डॉ. यादव गावले, डॉ. अरविंद कुमार पटेल, डॉ. दीपक नायक, डॉ. विश्वनाथ सिंह टेकाम, डॉ. शिवशंकर शुक्ला, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. सत्येंद्र सिंह, डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. दीपक कुमार सिसोदिया, डॉ. चेतन पाटीदार, डॉ. महेंद्र गौतम, डॉ. प्रदीप सोनी, डॉ. नरेंद्र वर्मा, डॉ. रोहित खटिक, डॉ. शैलेंद्र कुमार मुकाती, डॉ. शशिपाल सोलंकी, डॉ. सुजाता अहिरवार, डॉ. पंकज वानखेड़े आदि उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ. महेंद्र दुबे द्वारा किया गया। संस्था में सम्मिलित रूप से राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Pt. Shivnath Shastri Govt Auto Ayurved College & Hospital, Burhanpur Jansampark Burhanpur Burhanpur Burhanpur News