15/04/2025
कैंसर, दुर्भाग्य से, अन्य रोगों की तरह ही, जीवन की एक सच्चाई है I बहुत से लोग, तरह तरह के कैंसर के शिकार हो जाते हैं और उनमें से अधिकतर भीषण दर्द से भी ग्रसित होते हैं, और कयी बार तो कैंसर के उपचार जैसे कि सर्जरी, chemotherapy, व रेडियो थेरपी के बाद या उसके कारणI
ऐसे में अक्सर रोगी स्वयं तथा उनका परिवार भी, जीवन के बदले, भीषण दर्द से मुक्ति की प्रार्थना करते हैं, लेकिन समान्य तौर पर उपयोग होने वाली दर्द नाशक दवा भी काम नहीं करती I
ऐसी स्थिति में, पेन फिजिशियन, इन्हें इस दर्द से भीषण दर्द से, विभिन्न MIPSIs द्वारा आराम दिला सकते हैंI नीचे वाला video, ऐसे ही एक रोगी, जोकि पित्त की थैली के कैंसर से ग्रसित हैं और दर्द से परेशान थे, उनका उपचार विश्व स्तरीय 'celiac plexus Rhizolysis ' द्वारा, पेन मेडिसन यूनिट, anesthesia विभाग, Dr RMLIMS Lucknow, द्वारा किया गयाI
इस पोस्ट का एकमात्र उद्देश्य, आप सभी को जागरुक करना है, कि यदि आप किसी भी कैंसर रोगी को जानते हैं जो कैंसर के दर्द से परेशान हैं तो अवश्य अपने पास के 'Pain Physician' से मिलें I जिस तरह आप ऑपरेशन के लिए, एक कैंसर surgeon से और रेडियो थेरपी के लिए, radiation oncology के डाक्टर से मिलते हैं, वैसे ही कैंसर पेन के लिए, पेन फिजिशियन से मिलें I
यदि आपको यह जानकारी ठीक लगी है, तो कृपया इसको share जरूर करें I
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया:🙏🙏🙏
This is small clip of most advanced and world-class MIPSI ie 'Trans-aortic Celiac Plexus Rhizolysis', very useful Intervention for Upper abdominal cancer pain like of Gallbladder, Pancreas, stomach etc.
Just for increasing awareness for effective pain relief in all cancer patients through Pain Medicine/ Pain Physicians/ MIPSIs...