Sandeep yogi

Sandeep yogi baba

14/06/2024

आप अपनी सादगी और सबके प्रति शुद्ध भाव बनाऐ रखो, यदी आप ऐसे बने रहते हो फिर भी कोई आपके प्रति द्वेष और ईर्षा का भाव रखता है तो उसके कर्मों का दण्ड उसे समय आने पर अवश्य मिलता है!

12/06/2024

फोन की बैटरी Down हो जाऐ तो झट से चार्जर की तलाश शुरु कर देते हैं किंतु शरीर के भीतर जो आत्मा विराजमान है उसकी बैटरी जो दिन-प्रतिदिन डाऊन हो रही उसकी ओर भी कभी ध्यान दे लो!

01/06/2024

आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

#चैत्र ( मार्च-अप्रैल) – इस महीने में गुड का सेवन करे क्योकि गुड आपके रक्त संचार और रक्त को शुद्ध करता है एवं कई बीमारियों से भी बचाता है। चैत्र के महीने में नित्य नीम की 4 – 5 कोमल पतियों का उपयोग भी करना चाहिए इससे आप इस महीने के सभी दोषों से बच सकते है। नीम की पतियों को चबाने से शरीर में स्थित दोष शरीर से हटते है।

#वैशाख (अप्रैल – मई)- वैशाख महीने में गर्मी की शुरुआत हो जाती है। बेल पत्र का इस्तेमाल इस महीने में अवश्य करना चाहिए जो आपको स्वस्थ रखेगा। वैशाख के महीने में तेल का उपयोग बिल्कुल न करे क्योकि इससे आपका शरीर अस्वस्थ हो सकता है।

#ज्येष्ठ (मई-जून) – भारत में इस महीने में सबसे अधिक गर्मी होती है। ज्येष्ठ के महीने में दोपहर में सोना स्वास्थ्य वर्द्धक होता है , ठंडी छाछ , लस्सी, ज्यूस और अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। बासी खाना, गरिष्ठ भोजन एवं गर्म चीजो का सेवन न करे। इनके प्रयोग से आपका शरीर रोग ग्रस्त हो सकता है।

#अषाढ़ (जून-जुलाई) – आषाढ़ के महीने में आम , पुराने गेंहू, सत्तु , जौ, भात, खीर, ठन्डे पदार्थ , ककड़ी, पलवल, करेला, बथुआ आदि का उपयोग करे व आषाढ़ के महीने में भी गर्म प्रकृति की चीजों का प्रयोग करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

#श्रावण (जूलाई-अगस्त) – श्रावण के महीने में हरड का इस्तेमाल करना चाहिए। श्रावण में हरी सब्जियों का त्याग करे एव दूध का इस्तेमाल भी कम करे। भोजन की मात्रा भी कम ले – पुराने चावल, पुराने गेंहू, खिचड़ी, दही एवं हलके सुपाच्य भोजन को अपनाएं।

#भाद्रपद (अगस्त-सितम्बर) – इस महीने में हलके सुपाच्य भोजन का इस्तेमाल कर वर्षा का मौसम् होने के कारण आपकी जठराग्नि भी मंद होती है इसलिए भोजन सुपाच्य ग्रहण करे। इस महीने में चिता औषधि का सेवन करना चाहिए।

#आश्विन (सितम्बर-अक्टूबर) – इस महीने में दूध , घी, गुड़ , नारियल, मुन्नका, गोभी आदि का सेवन कर सकते है। ये गरिष्ठ भोजन है लेकिन फिर भी इस महीने में पच जाते है क्योकि इस महीने में हमारी जठराग्नि तेज होती है।

#कार्तिक (अक्टूबर-नवम्बर) – कार्तिक महीने में गरम दूध, गुड, घी, शक्कर, मुली आदि का उपयोग करे। ठंडे पेय पदार्थो का प्रयोग छोड़ दे। छाछ, लस्सी, ठंडा दही, ठंडा फ्रूट ज्यूस आदि का सेवन न करे , इनसे आपके स्वास्थ्य को हानि हो सकती है।

#अगहन (नवम्बर-दिसम्बर) – इस महीने में ठंडी और अधिक गरम वस्तुओ का प्रयोग न करे।

#पौष (दिसम्बर-जनवरी) – इस ऋतू में दूध, खोया एवं खोये से बने पदार्थ, गौंद के लाडू, गुड़, तिल, घी, आलू, आंवला आदि का प्रयोग करे, ये पदार्थ आपके शरीर को स्वास्थ्य देंगे। ठन्डे पदार्थ, पुराना अन्न, मोठ, कटु और रुक्ष भोजन का उपयोग न करे।

#माघ (जनवरी-फ़रवरी) – इस महीने में भी आप गरम और गरिष्ठ भोजन का इस्तेमाल कर सकते है। घी, नए अन्न, गौंद के लड्डू आदि का प्रयोग कर सकते है।

#फाल्गुन (फरवरी-मार्च) – इस महीने में गुड का उपयोग करे। सुबह के समय योग एवं स्नान का नियम बना ले। चने का उपयोग न करे।

 #योग  #जीवन
25/05/2024

#योग #जीवन

13/05/2024

अंग्रेज चले गए परन्तु अपने नाजायज बीज छोड़ गए,,
जो हर दिन कोइ ना कोइ डे मनाकर अपने नाजायज बापों की याद ताजा करते रहते हैं.. 🤓🤔

26/04/2024

मेरे बारे में कोई भी धारणा न बनाए।
न अंधभक्त हूं
और न चमचा
देश,धर्म,समाज,प्रकृति हित जो ठीक लगता है।लिख देता हूं।

24/04/2024

इंसान को जीने के लिऐ ईंट पत्थर से बने मकान दिखावटी साज सज्जा की आवश्यकता नहीं,, कभी कुछ पल गाय के गोबर से लीपे हुऐ मिट्टी के घर में बिता कर देखिए इतनी शान्ति मिलेगी की आप अपनी सारी सुध बुध भूल जायेंगे 🌲🌲🌳🌳🌹

07/04/2024

2 नियम जो आपके व्यक्तित्व को निखारते हैं
पहला - धैर्य - जब आपके पास कुछ ना हो..
दूसरा - व्यवहार - जब आपके पास सब कुछ हो..

आप सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं 🙏💐🕉️
16/03/2024

आप सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं 🙏💐🕉️

16/03/2024

ओ३म्
संसार में बहुत कम मनुष्य सच्चे परमात्मा को जानने और प्राप्त की तीव्र लगन रखते

14/03/2024

बच्चें जब परीक्षा देने जाते हैं उस वक्त उनके ललाट पर केसर का तिलक करके, दही-शक्कर खिलाकर उनका मुँह मीठा अवश्य करायें इससे उनके मन-बुद्धि पवित्र और एकाग्र बने रहेंगे, स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे, और पढ़ाई में अच्छे परिणाम लायेंगे।

सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर में  #योग  #भारतीय  #संस्कृति  #गाय से जुडने का आवाहन किया!लादेन गुर्जर मंढियाली का बहुत ...
11/03/2024

सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर में #योग #भारतीय #संस्कृति #गाय से जुडने का आवाहन किया!लादेन गुर्जर मंढियाली का बहुत बहुत धन्यवाद सफल आयोजन के लिए!

Address

Charkhi Dadri

Telephone

+919468397359

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sandeep yogi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Sandeep yogi:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram