20/02/2024
घुटना प्रत्यारोपण के लिए जब भी कोई मरीज़ अस्पताल आता है तो उसका पहला सवाल और संका ये होता है कि ऑपरेशन के बाद मैं ज़मीन पर आलती पालथी मारकरऔर उकड़ू बैठ पाऊँगा या नहीं?
तो मैं बताना चाहूँगा कि आजकल हम उच्च गुणवत्ता के हाई फ्लेक्स जोड़ प्रत्यारोपण करते है जिसमे मरीज़ ज़मीन पर भी आराम से बैठ सकता है ।
नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते है कि मेरा एक मरीज़ घुटना प्रत्यारोपण के बाद आराम से आलथी पालथी लगाकर बिना दर्द के ख़ुशी से बैठा है । बाक़ी की फोटो में ऑपरेशन का तरीक़ा दिखाया गया है जिसमे हम बिना मांसपेशियों को काटे सबवास्टस तकनीकी से घुटना प्रत्यारोपण करते है जिसमे खून ना के बराबर बहता है , मरीज़ को ऑपरेशन के बाद चलने में तकलीफ़ पुरानी तकनीक की बजाय कम होती है , जिससे वो ऑपरेशन के दूसरे ही दिन से आराम से चल फिर सकता है ।
Dr Rakesh choudhary
M.S. (orthopaedics)
Joint Replacement and spine surgeon
Vinayak fracture Hospital Chomu
📞 7597512481