18/04/2021
आदरणीय,
नमन आप सभी भारतीयों को,
अपना घर बचाएँ, अपना देश बचाएँ l
सकारात्मक ऊर्जा से हम किसी भी प्रकार की समस्या से मुक्त हो सकते हैं, ज़रूरत है ऐसा माहौल बनाने की और हमें इसके लिये किसी और की पहल का इन्तज़ार नहीं करना चाहिए...ख़ुद ही माहौल को आनंदित बनाने के लिये या तो गुनगुनाए और हो सके तो थोड़ा झूम भी लीजिये...मुस्कुरा कर बात कीजिये...सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का संचार कीजिए...जब आप ऐसा कर रहे होंगे...आप पाएँगे की आपका परिवार भी निर्भीकता के साथ झूमने लगा है और अपने अपने कार्यों में बहुत अच्छे मन और विचारों के साथ व्यस्त हो चुका है...ये निर्भीकता किसी दूसरे से उनको नहीं मिल सकती है...इसलिए मस्त रहिये और सबसे प्राचीनतम संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने का गर्व कीजिये कि आप सबसे महान राष्ट्र भारत के नागरिक हैं...और यही वजह है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं क्यूँ की हम उस महान देश के सपूत हैं जहाँ विश्व की हर भाषा, संस्कृति, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, तकनीक और विचारों के आविष्कार हुए हैं...जहाँ अनेकों धर्म समान रूप से सम्मानित होकर निभाये जाते हैं...अनेकों रीतियों, रूप - रंगों, परंपराओं, वेश - भूषा और खान - पान होने के बाद भी अंतर्मन से हम एक हैं...हम सब भारतीय हैं l
आज ज़रूरत है फिर से एक जुट होकर इस अदृश्य शत्रु से लड़ने और एक दूसरे से दूर रह कर भी एक साथ मिलकर इसे हराने की...एक बार फिर आइये दिखा दे शत्रु को, हम भारतीय हैं...और हर शत्रु की तरह तुझे भी इस धरती से हमेशा के लिये दूर कर देंगे...
एक गीत याद आ रहा है...
तू जो मेरा साथ दे,
हम मिलकर एक ताकत बन जाते हैं,
फिर कोई भी मुश्किल हो,
हम एक-दूसरे के लिए समाधान बन जाते हैं,
हालात ख़राब हैं मगर हौंसले परवान पर हैं,
हम एक - एक बूंद मिल कर तूफ़ान बन जाते हैं,
यूँ कमज़ोर भी नहीं हम जो हमें तोड़ लोगे,
हम सभी दिलवाले मिलकर एक चट्टान बन जाते हैं,
ये प्रताप, शिवाजी और लक्ष्मी का देश है,
यहाँ जुदा धर्मों से हम हिन्दुस्तान बन जाते हैं...
हर घर में आयुर्वेद, देगा कोरोना को भेद l
जय हिंद, जय भारत l