05/07/2023
मानवता सर्वोपरि 🙏🙏🙏🌹🌹🌹
नाम राकेश लोधी,,,राकेश भाई की और मेरी करीब 15 वर्ष से मित्रता है राकेश भाई का 15 वर्ष पहले मेरी आंखों देखा लाखों रूपयों का बिजनेस था राकेश जी बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर थे उसके बाद राकेश जी कई जगहों पर प्राइवेट सेक्टर में वर्क, विषय हेतु मैनेजर जैसे पद पर भी रहें हैं उस समय उनकी शारीरिक और ववसायिक गतिविधियां बहुत ही स्टाइलिश और दमदार थीं राकेश भाई बहुत ही सामाजिक, मिलनसार, हसमुख और सभी के लिए मददगार रहें हैं,,,कहतें हैं जब बीमारी या विपत्ति इंसान को घेर लेती है तो अच्छे से अच्छे व्यक्ति की कमर टूट जाती है और सबकुछ चौपट हो जाता है, राकेश भाई पिछले कुछ वर्षो से बीमारियों से ग्रस्त हैं और एक एक पाई के लिए त्रस्त हैं, हमारा और आपका यही कर्म धर्म और इंसानियत है कि जो व्यक्ति सभी की मदद के लिए सदैव तत्पर रहा हो आज उसको मदद की जरूरत है तो उसकी भी मदद हो राकेश भाई को स्वास्थ्य उपचार और जांच हेतु करीब 80000 रूपये की अति आवश्यता है, कृपया आपसे विनम्र निवेदन है राकेश भाई की 50-100 से लेकर 500-1000 रूपये से मदद करें हमारी आपकी मदद से राकेश भाई ठीक हो सकतें हैं और अपने बच्चों और परिवार के लिए साया, सहारा बनकर खड़े हो सकतें हैं।*
*जो भी सज्जन राकेश भाई की मदद करना या उनसे बात करना चाहते हैं मैने राकेश भाई के बेटे हिमांशु का पेटीम और फोनपे नंबर नीचे दर्शा दिया है।*
*Paytm और Phonepe नंबर 7827276131*
*कृपया मदद करें।*
🙏🙏🙏🙏