28/12/2024
★ श्री अमनामृत सागर -अनुभूत नुस्खे -भाग -39
•शराब की लत छुड़ाने के घरेलू नुस्खे•
★पारस पीपल का अर्क खाने के बाद दिन में तीन बार लेने से फायदा होता है।
★सेब का रस बार बार पीने से और भोजन के साथ सेब खाने से भी शराब कि आदत छुट जाती है!
यदि उबले हुए सेबों को दिन में तीन बार खिलाया जाए, तो कुछ ही दिनों में शराब पीने कि लत छुट जाती है!
★500 ग्राम नई देसी अजवाइन को पीसकर उसे 7 लीटर पानी में दो दिन के लिए भिगो दें! फिर धीमी आंच पर इतना पकाएं कि पानी लगभग 2 लीटर रह जाए!
ठंडा होने पर छान कर बोतल में भर दें! शराब कि तलब लगने पर 5 चम्मच कि मात्रा में पीते रहने से भी शराब पीने कि आदत छुट जाती है!
★शराब छुड़ाने में एक दवा ऐकेम्प्रोसेट ईजाद हुई है! इसे अब तक दस लाख से ज्यादा लोगों ने इस्तिमाल किया है और बेहतर परिणाम मिले हैं! इस दवा को फ्रांस में लें स्थित ‘लिफा एस.ए कम्पनी ने बनाया है! फिलहाल ये दवा एशिया, यूरोप, दक्षिणी अमेरिका आदि के देशों में आसानी से उपलब्ध है!
★SPIRTAS GLANDIUM QUERCUS . यह वही दवा है जिसका प्रचार कर-करके तमाम दवाखानों ने करोड़ो रुपए कमा लिए हैं ।
हम जब शराबी की आदत छूट जाती है तो उसे दो माह तक सुबह शाम दो-दो चम्मच गुलकन्द(प्रवाल मिश्रित) खिलाते हैं और इसके बीस मिनट बा्द दो चम्मच अश्वगंधारिष्ट,बलारिष्ट + भृंगराजासव बराबर पानी के साथ देते हैं । इससे उसका खोया स्वास्थ्य वापस आ जाता है ।
आप भी इसी तरह से अपनी टूटती हुई कसमों से बच सकते हैं और यदि नियमित रूप से प्राणायाम करते हैं तो फिर तो सोने पे सुहागा जैसी बात है ।
★शिमला मिर्च(कैप्सिकम) जो कि मोटी-मोटी होती हैं व खाने में तीखी नहीं होती व सब्जी बनाने में प्रयोग करी जाती हैं ,ले लीजिए और उनका जूसर से रस निकाल लीजिए व इस रस का सेवन दिन में दो बार आधा कप नाश्ते या भोजन के बाद करें । आप चमत्कारिक रूप से पाएंगे कि आपकी शराब की तलब अपने आप घटने लगी है और एक दिन आप खुद ही पीने से इंकार कर देते हैं चाहे कोई कितना भी दबाव क्यों न डाले । ये दोनो उपाय सन्यासियों के आजमाए हुए हैं जोकि लोगों की शराब छुड़ाने के प्रसिद्ध रहे हैं। आप यकीन मानिये कि इन सरल से उपायों से चालाक किस्म के लोग मजबूर शराबियों की आदत छुड़ाने की दवा के रूप में देकर लाखों रुपए कमाते हैं।
शराब छुड़ाने के लिए हमारा स्पैशल कोर्स ( आयुर्वेदिक दवा )
6000/- Monthly.
अफीम ,चिट्ठा, स्मैक छुड़वाने के लिए ( आयुर्वेदिक दवा ) 14000/- monthly
★Disclaimer 👇🏻
👉🏾 आपसे एक जरुरी बात :- नशा किसी भी तरह का हो , चाहे सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू,गांजा,अफीम,शराब, स्मैक, हीरोइन आदि। जिन्होंने भूतकाल में सेवन किया हो , या दवा के साथ सेवन कर रहा हो , छोड़ न रहा हो , तो चाहे लाखों की दवा खा लें। कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
आयुर्वेद क्या !! हर पैथी की दवा के साथ डाक्टर/वैद्य के बताए अनुसार , अगर रोगी पथ्य-अपथ्य का पालन करता है।या ( खासकर गुप्त रोग, पुरुष स्त्री रोगों में ) दवा के सेवन में कम से कम 40 दिन सं+भो+ग से दूरी बनाकर रखता है। ऐसे मरीज पर दवा जादू की तरह काम करती है।
जो रोगी आहार -विहार, पथ्य-परहेज नहीं करता। कृपा करके वो दवा न ही खाएं तो बेहतर होगा। अपना मेहनत से कमाया गया पैसा और समय बर्बाद न करें। जब नशे और बदपरहेजियों से मन भर जाएं तो फिर हमारी दवा का सेवन करें और आयुर्वेद का चमत्कार देखें। नहीं तो वैद्य और आयुर्वेद को कोसने का कोई मतलब नहीं है। ऐसा हर रोग , हर मरीज के ऊपर लागू होता है।
हम जो नुस्खे लिखते है , कृपया किसी कुशल आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह से ही इस्तेमाल करें। या हमसे आप परामर्श करके इस्तेमाल कर सकते हैं। परामर्श के लिए कृपया WhatsApp पर ही text message या Audio recording भेजें। जो आपके पास रिपोर्ट, test है। भेजें। जीभ , नाखुन, चेहरा की फोटो जरुर भेजें। अपनी दिनचर्या साथ में लिखें। धन्यवाद
मिलते हैं ऐसी है नयी जानकारी के साथ, रब्ब राखा 🙏🏻
👉🏾जटिल, पुराने रोगों के लिए संपर्क करें।
PCOD,Cyst,Cancer,Blood Cancer, Immunity Power,Fibroid, infertility, Gall stone, Hernia,Sperm, नामर्दी, शीघ्रपतन, थाइराइड, मधुमेह, cerebral palsy, muscular dystrophy,Cancer, Breast Cancer, AIDS, psoriasis,अस्थमा, पुराना नजला, किडनी,Liver,Heart,Brain etc. सभी Problems का आयुर्वेदिक दवा से इलाज करवाने के लिए जरूर संपर्क करें।
★सदैव आपका अपना शुभचिंतक ★
•वैद्य अमनदीप सिंह चीमा
•अमनदीप आयुर्वेदा,144205, पंजाब
•Call & WhatsApp 099151 36138
© मेरे लेख Copy न करें।