05/12/2025
कई बार लीवर के साइलेंट मोड पर चले जाने की सीरिज़ लिख चुका हूं अगली बार लीवर के फास्ट मोड पर चलने की बीमारियां लिखी जाएंगी
मैं बहुत बार लिख चुका हूं आज फिर दोबारा लिख लिख रहा हूं
कोई बीमारी नही है
सबसे पहले हमारी बॉडी के पूरे मस्कुलर टिशूज़ में इंफ्लेमेशन होकर वो फास्ट मोड में आकर लीवर को साइलेंट मोड कर देते हैं
#किडनी लीवर का ही एक #एड्रीनल ग्लैंड है ये भी बीमार होजाता है जिस्म में पतझड़ का मौसम शुरू होजाता है और हॉर्ट की नसें आर्टरी सिकुड़ने लगती हैं जिनमें ब्लड सही रफ़तार से नही चल रहा होता
जब लीवर साइलेंट मोड पर चलने लगता है तो जिस्म को पॉवर देने वाला चर्बीला लिक्विड #कॉलेस्ट्रॉल को भी जिस्म में ठिकाने नही लगा पाता और ये ख़ून की नालियों में सड़कों पर बने ब्रेकर की तरह ख़ून की रफ़्तार स्लो कर देता है यहीं से दिल का दौरा (हॉर्ट अटैक ) पड़ने की सम्भावना बढ़ जाती हैं
धीरे धीरे दिल के वॉल ब्लॉक होने लगते हैं
और बेचारी मेडिकल साइंस मरीज़ को ब्लड को ठंडा करने और पतला करने वाली दवा देने लगते हैं और बीपी नॉर्मल होजाता है
जब कभी मरीज़ ये दवाएं नही खाता तो
याद रहे बाईं साइड पैरालाइज
होजाता है
यहां तक कि ब्रेन हैमरेज पड़कर बंदा कॉमा में चला जाता है
एमर्जेंसी के तौर पर टेंपरेरी मशहूर यूनानी दवा कम्पनी हमदर्द ने इसकी दो दवा बनाई असरोफ़िन और तिरयाक़ फ़िशार
और आयुर्वेद में एक दवा सर्पगंधा
❣️❣️❣️❣️❣️❣️
🖤🖤कारण नंबर 2
अब अगर लीवर साइलेंट मोड में है तो उसको फास्ट मोड में लाना पड़ेगा अब ये भी जान लो ये किसी एलोपैथी डॉक्टर या हर्बल डॉक्टर जो आयुर्वेद यूनानी के ओल्ड टेस्टामेंट नही पढ़ा उसके बस में नही आता
क्योंकि जिस स्पीड से लीवर को हीट देनी है कितने दिन देनी है किस पोटेंसी में देनी है ये वही जानता है
अगर किसी मंद बुद्धि ने बिना सही जांच किए दवाई दे दी तो लीवर के ग्लैंडस inflametion में आजाएंगे और उनकी स्पीड बढ़ जाने से हाई बीपी सांस का फूलना दिल घबराना ATTAK आने के चांस बढ़ जाएंगे
क्योंकि हाई बीपी लीवर के साइलेंट पर चलते रहने और लीवर का एंडोक्राइन सिस्टम तेज़ चलने यानी दोनो वजह से होता है
सही PROGNOSIS जांच PULS Diagnosis जांच के बाद ही सही इलाज किया जा सकता है
👉 एक बात और याद दिलाता चलूं ब्लड प्रेशर को नॉर्मल रखने वाली हर दवा मर्द को धीरे धीरे ठंडा कर देती हैं और पूरी तरह इम्पोटेंसी तक पहुंचा देती है क्यूंकि प्राइवेट पार्ट का ब्लड प्रेशर लो हो जाने से फिर वो लंगड़े घोड़े की तरह तरह होजाता है
अब जो कोई आयुर्वेदिक डॉक्टर मरीज़ से कहे कि ये हाई बीपी बीमारी नही तो मरीज़ फ़ौरन गूगल पापा से पूछकर दिखाता है देखो जी है ना ये दवाएं आप हमारा उल्लू बना रहे हैं अब ये बेचारा मरीज़ क्या जाने गूगल अब्बा ने तुझे ही बेवकूफ़ बनाया है
ख़ैर प्रॉग्नोसिस सिस्टम
और पल्स डायग्नोसिस से इसकी सही जांच कराएं और सटीक इलाज कराएं
डाइग्नोसिस मेडिकल सिस्टम से ये बीमारी जल्दी से पकड़ में नही आती
Dr Hakeem Aamir online
All Incurable Diseases Cure centre Dehradun
Appointment No 8860015885