तिब्बिया Ayurveda Wholesale Hub

तिब्बिया Ayurveda Wholesale Hub Herbal medicine
Cure to All incurable Disease very Fast

कई बार   लीवर के साइलेंट मोड पर चले जाने की सीरिज़ लिख चुका हूं अगली बार लीवर के फास्ट मोड पर चलने की बीमारियां लिखी जाए...
05/12/2025

कई बार लीवर के साइलेंट मोड पर चले जाने की सीरिज़ लिख चुका हूं अगली बार लीवर के फास्ट मोड पर चलने की बीमारियां लिखी जाएंगी

मैं बहुत बार लिख चुका हूं आज फिर दोबारा लिख लिख रहा हूं
कोई बीमारी नही है

सबसे पहले हमारी बॉडी के पूरे मस्कुलर टिशूज़ में इंफ्लेमेशन होकर वो फास्ट मोड में आकर लीवर को साइलेंट मोड कर देते हैं
#किडनी लीवर का ही एक #एड्रीनल ग्लैंड है ये भी बीमार होजाता है जिस्म में पतझड़ का मौसम शुरू होजाता है और हॉर्ट की नसें आर्टरी सिकुड़ने लगती हैं जिनमें ब्लड सही रफ़तार से नही चल रहा होता
जब लीवर साइलेंट मोड पर चलने लगता है तो जिस्म को पॉवर देने वाला चर्बीला लिक्विड #कॉलेस्ट्रॉल को भी जिस्म में ठिकाने नही लगा पाता और ये ख़ून की नालियों में सड़कों पर बने ब्रेकर की तरह ख़ून की रफ़्तार स्लो कर देता है यहीं से दिल का दौरा (हॉर्ट अटैक ) पड़ने की सम्भावना बढ़ जाती हैं
धीरे धीरे दिल के वॉल ब्लॉक होने लगते हैं
और बेचारी मेडिकल साइंस मरीज़ को ब्लड को ठंडा करने और पतला करने वाली दवा देने लगते हैं और बीपी नॉर्मल होजाता है
जब कभी मरीज़ ये दवाएं नही खाता तो
याद रहे बाईं साइड पैरालाइज
होजाता है

यहां तक कि ब्रेन हैमरेज पड़कर बंदा कॉमा में चला जाता है
एमर्जेंसी के तौर पर टेंपरेरी मशहूर यूनानी दवा कम्पनी हमदर्द ने इसकी दो दवा बनाई असरोफ़िन और तिरयाक़ फ़िशार
और आयुर्वेद में एक दवा सर्पगंधा
❣️❣️❣️❣️❣️❣️

🖤🖤कारण नंबर 2
अब अगर लीवर साइलेंट मोड में है तो उसको फास्ट मोड में लाना पड़ेगा अब ये भी जान लो ये किसी एलोपैथी डॉक्टर या हर्बल डॉक्टर जो आयुर्वेद यूनानी के ओल्ड टेस्टामेंट नही पढ़ा उसके बस में नही आता

क्योंकि जिस स्पीड से लीवर को हीट देनी है कितने दिन देनी है किस पोटेंसी में देनी है ये वही जानता है

अगर किसी मंद बुद्धि ने बिना सही जांच किए दवाई दे दी तो लीवर के ग्लैंडस inflametion में आजाएंगे और उनकी स्पीड बढ़ जाने से हाई बीपी सांस का फूलना दिल घबराना ATTAK आने के चांस बढ़ जाएंगे
क्योंकि हाई बीपी लीवर के साइलेंट पर चलते रहने और लीवर का एंडोक्राइन सिस्टम तेज़ चलने यानी दोनो वजह से होता है
सही PROGNOSIS जांच PULS Diagnosis जांच के बाद ही सही इलाज किया जा सकता है

👉 एक बात और याद दिलाता चलूं ब्लड प्रेशर को नॉर्मल रखने वाली हर दवा मर्द को धीरे धीरे ठंडा कर देती हैं और पूरी तरह इम्पोटेंसी तक पहुंचा देती है क्यूंकि प्राइवेट पार्ट का ब्लड प्रेशर लो हो जाने से फिर वो लंगड़े घोड़े की तरह तरह होजाता है

अब जो कोई आयुर्वेदिक डॉक्टर मरीज़ से कहे कि ये हाई बीपी बीमारी नही तो मरीज़ फ़ौरन गूगल पापा से पूछकर दिखाता है देखो जी है ना ये दवाएं आप हमारा उल्लू बना रहे हैं अब ये बेचारा मरीज़ क्या जाने गूगल अब्बा ने तुझे ही बेवकूफ़ बनाया है

ख़ैर प्रॉग्नोसिस सिस्टम
और पल्स डायग्नोसिस से इसकी सही जांच कराएं और सटीक इलाज कराएं
डाइग्नोसिस मेडिकल सिस्टम से ये बीमारी जल्दी से पकड़ में नही आती


Dr Hakeem Aamir online
All Incurable Diseases Cure centre Dehradun
Appointment No 8860015885





 Everyone Use Herbal Medicine
04/12/2025

Everyone Use Herbal Medicine

हमदर्द सुपारी पाक महिलाओं की ख़ास दवाईहमदर्द सुपारी पाक एक प्रसिद्ध यूनानी औषधि है, जो महिलाओं की सेहत के लिए वरदान मानी...
04/12/2025

हमदर्द सुपारी पाक महिलाओं की ख़ास दवाई

हमदर्द सुपारी पाक एक प्रसिद्ध यूनानी औषधि है, जो महिलाओं की सेहत के लिए वरदान मानी जाती है। यह शरीर को ताकत देती है, गर्भाशय को मज़बूत बनाती है, और डिलीवरी के बाद आई कमजोरी को दूर करने में सहायक है।

इसके प्रमुख फायदे 👇

1️⃣ सफेद पानी (Leucorrhoea) में लाभदायक:
योनि की कमजोरी को दूर करके सफेद पानी की समस्या कम करता है।

2️⃣ गर्भाशय को मज़बूत बनाए:
डिलीवरी के बाद गर्भाशय की पेशियों को टोन करता है और उन्हें सामान्य बनाता है।

3️⃣ कमर व पीठ दर्द में राहत:
यह शरीर को अंदर से ताकत देता है, जिससे दर्द और थकान कम होती है।

4️⃣ रक्त की कमी दूर करे:
इसमें मौजूद जड़ी-बूटियाँ और आयरन खून की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं।

5️⃣ मासिक धर्म को नियमित रखे:
अनियमित माहवारी और दर्द को नियंत्रित करता है।

6️⃣ डिलीवरी के बाद महिलाओं के लिए उत्तम टॉनिक:
कमजोरी मिटाकर शरीर को फिर से मज़बूत और ऊर्जावान बनाता है।

7️⃣ त्वचा में निखार लाए:
खून बढ़ने से चेहरा स्वाभाविक रूप से चमकने लगता है।



🥛 कैसे लें:
1–2 चम्मच सुपारी पाक सुबह और शाम दूध के साथ लें,
या अपने चिकित्सक की सलाह अनुसार सेवन करें।



⚠️ सावधानियां:
• गर्भवती महिलाएं बिना डॉक्टर की सलाह इसका सेवन न करें।
• शुगर के मरीज़ सावधानी से उपयोग करें।



💚 Hayat Organics से Genuine Products home delivery पर उपलब्ध!

पूरी तरह भरोसेमंद और ओरिजिनल उत्पादों के लिए संपर्क करें:

📲 WhatsApp: 088600 15885




Upvaas mein daaliye ek anokhi mithaas, Hamdard Honey ke saaath​. Enjoy 20% OFF this festive season.
04/12/2025

Upvaas mein daaliye ek anokhi mithaas, Hamdard Honey ke saaath​. Enjoy 20% OFF this festive season.

Ayurveda Unani wisdom × Natural lifestyle 🌿Body balance, better energy & inner freshness naturally.Experience authentic ...
26/10/2025

Ayurveda Unani wisdom × Natural lifestyle 🌿
Body balance, better energy & inner freshness naturally.
Experience authentic herbal wellness with Hakeem Aamir Online

https://posts.gle/EG78FM
05/10/2023

https://posts.gle/EG78FM

#हर्बल_दवाओं_के_नुकसान #देसी_दवा_के_साइड_इफेक्ट

03/10/2023
Dr Hakeem Aamir Online Incurable Disease Cure Centre DrHakeem Aamir Sheikh             #कोलेस्ट्रॉल
22/09/2023

Dr Hakeem Aamir Online Incurable Disease Cure Centre
DrHakeem Aamir Sheikh
#कोलेस्ट्रॉल

सारा जहान शुगर से थर थर कांप रहा है लेकिन 90% लोगों को  फैटी लीवर जैसी बीमारी है जो कि 5 ,,7 साल हमारे जिस्म में रहकर तब...
11/07/2023

सारा जहान शुगर से थर थर कांप रहा है
लेकिन 90% लोगों को फैटी लीवर जैसी बीमारी है जो कि 5 ,,7 साल हमारे जिस्म में रहकर तब जाकर कही लैब टैस्ट में आती है तो ये नादान इंसान खुद ही डॉक्टर बनकर गूगल डैडी और
यूट्यूब मां पर सर्च करके मेडिकल से लाकर या घर बनाकर खुद से ही दवाएं खा रहा है और अपनी अनमोल जिंदगी को खुद ही बर्बाद कर रहा है
ऐसी हजारों दवाएं यूज करके कुछ टाईम के लिए इसका डाइजेशन तो ठीक होजाता है मगर जैसे ही दवा छोड़ता है फिर पहले जैसा बीमार होजाता है

क्या आप जानते है हर इंसान के अंदर तीन तरह के ज़हर बनते है इनमे से जब एक ज़हर एक्टिव होता है तो उसी से रिलेटेड बीमारियां जिस्म में पैदा होने लगती हैं
ये तीन ज़हर ये है 👇
No 1 👉 ब्रेन के नर्वस सिस्टम यानी को पॉवर देने वाला white kuff जब ये जिस्म से बाहर न निकले तो इनफेक्टेड होकर
जिस्म में सड़ने लगता है
लीवर की आग को ठंडा कर देता है और
और 1 ओरिजनल शुगर पैदा करता है और एक फर्जी यानी झूठी #शुगर पैदा करता है जो बच्चों में पैदा होती है और गलत इलाज से वो इन्सुलिन तक पहुंच जाती है
और #फैटी_लीवर पैदा कर देता है
सर्वाइकल , स्लिप डिस्क साइटिका और हमारे सर के बालों को माथे की तरफ से गंजा कर देता है

No 2 👉 हार्ट के मस्कुलर सिस्टम को पॉवर देने वाला ब्लैक बाईल जब ये जिस्म से न निकले और इंफेक्टेड होकर सड़ने लगे तो पाइल्स ,और कैंसर ,एलर्जी ,जिस्म पर तिल मस्से, हार्ट ब्लॉकेज, कोलेस्ट्रॉल ,फैटी लीवर
कब्ज़ गैस एसिडिटी
,शुगर और हमारे सर को बीच में से टकला कर देता है
और हम चूरन छाप रंग बिरंगी चूरन सीरप खा खा कर उस खाए हुए खाने को वक्त से पहले पॉटी के रास्ते बाहर निकाल देते हैं जो खाना 6 से 12 घंटे आंतो में रहकर फोर्थ डाइजेशन तक पहुंचना था और सारे जिस्म के पार्ट्स की गिजा बनना था
हम मंद बुद्धि पेट सफा दवाओं से उसे वक्त से पहले बाहर निकाल देते है
ये ऐसा ही है जैसे हम मां के पेट में 9 महीने रहकर बाहर आते हैं लेकिन कुछ 7 महीने में ही बाहर आजाते हैं

No 3 👉 येलो बाइल
जब ये जिस्म में ज़्यादा बनता रहे और निकलने की बजाय जिस्म में ही स्टोर होता रहे और ज़हर बनता रहे तो फेफड़ों में पानी , पेट में, पानी ,ब्रेन में पानी ,assitis पेशाब बंद किडनी फेल लीवर कैंसर पैरों और जिस्म पर स्वेलिंग
और 2 तरह की शुगर पैदा करता है जो कि फर्जी यानी झूठी होती है इनपर #शुगर की दवा भी काम नही करती
और बहुत खतरनाक बीमारियां पैदा होती है

अब सोचें आपके पास या आपके डॉक्टर के पास एजुकेशन तो है मगर क्या इल्म और अकल भी है या नही ये आपने सोचना है

सबसे खरनाक बीमारी गैस constipation,Acidty, और फैटी लीवर हैं जो पूरी जिंदगी ठीक नही होते क्योंकि इनका इलाज ही गलत तरीके से होता है
इनका इलाज किसी कंपनी की दवा में नही है ये दवाएं सिर्फ सिम्पटम को दबाकर और भयानक बीमारियां हमारे जिस्म में पैदा करती है

अब ये आपने सोचना है करना क्या है
अपने हर्बल डॉक्टर को सरेंडर कर दीजिए मेरी ये पोस्ट उनको दिखाइए और अपना सही इलाज कराएं

हमारे जिस्म के तीनों सिस्टम
और
को ठीक करने से ही बीमारियां खत्म होती है वरना शुगर जैसी बीमारी इतना खतरनाक रूप ले लेगी कि आने वाले वक्त में हर 1 फैटी लीवर और शुगर का मरीज बन जाएगा

❤️❤️❤️❤️❤️❤️

जब आप सभी जगह इलाज करवाकर परेशान होजाएँ तो
हमारे Whats App no पर अपनी बीमारी की डीटेल्स लिखें और अपॉइंटमेंट लेकर
सही डायग्नोसिस और Prognosis तरीके से कॉल पर जांच कराएं

ALL INCURABLE DISEASE RESEARCH & CURE Centre Dehradun UK & New Delhi Appointment 8️⃣8️⃣6️⃣0️⃣0️⃣1️⃣5️⃣8️⃣8️⃣5️⃣

Address

Dehra Dun
248001

Opening Hours

Monday 9am - 7pm
Tuesday 9am - 7pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918860015885

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तिब्बिया Ayurveda Wholesale Hub posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to तिब्बिया Ayurveda Wholesale Hub:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category