Manmohan Pandey Manan

Manmohan Pandey Manan जन्मुंडली , ग्रहों से संबंधित समाधान , टैरो कार्डस रीडिंग ।

🟨🟡🐚🪔🌻आज का संदेश🌻🪔🐚🟡🟨🟡🟨।। भगवान श्रीकृष्ण, बृहस्पति व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश।।🟨🟡"भगवा...
26/06/2025

🟨🟡🐚🪔🌻आज का संदेश🌻🪔🐚🟡🟨
🟡🟨।। भगवान श्रीकृष्ण, बृहस्पति व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश।।🟨🟡

"भगवान श्रीकृष्ण, बृहस्पति और संपूर्ण ब्रह्मांड की कृपा, सकारात्मक ऊर्जा और असीम शक्तियों का प्रतीक है, जो आपके जीवन को नई चेतना और प्रेरणा से भर रहा है।"

आज का यह शुभ संकेत व संदेश है कि अब आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायें। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, बृहस्पति के विशाल ज्ञान और ब्रह्मांड की अनंतता से प्रेरित होकर, प्रत्येक चुनौती को एक अवसर में बदलें। उनका दिव्य आशीर्वाद हर पल आपके साथ है, जो आपको सही मार्ग पर चलने और अपने सपनों को साकार करने की शक्ति प्रदान करता है। आपके जीवन की प्रत्येक घटना, प्रत्येक विचार और प्रत्येक कार्य ब्रह्मांड के विशाल ज्ञान से प्रेरित हैं, जिससे स्वयं श्रीकृष्ण और बृहस्पति का आशीर्वाद प्रतिबिंबित हो रहा हैं। अपनी अंतरात्मा की वाणी सुनें और भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य मार्गदर्शन का सम्मान करें। आपके जीवन पथ या कार्यक्षेत्र में कोई भी समस्या या बाधा श्री कृष्ण की कृपा से दूर हो जाएगी, और उनकी असीम करुणा आपको दिव्य ऊर्जा से भर देगी।
ब्रह्मांड की शक्तियां आपके साथ हैं और बृहस्पति का शुभ प्रभाव और श्रीकृष्ण की शक्तियां आपको ढाल बनकर खड़ी हैं। उनकी कृपा से हर चुनौती एक अवसर में परिवर्तित हो जाती है। सदैव स्मरण रखें, आप इस यात्रा में अकेले नहीं हैं।
"श्रीहरि विष्णु, श्रीकृष्ण, बृहस्पति और ब्रह्मांड का असीम आशीर्वाद प्रत्येक पल आपके साथ है।"

🟨🟡।। आज का शुभ जाप मंत्र ।।🟡🟨

🟡🟨🟡"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय"🟡🟨🟡

🟨प्रतिदिन संध्याकाल में, घर के पवित्र स्थान पर घी का दीपक प्रज्वलित करके, उसमें कुछ हल्दी का अंश अवश्य डालें और भगवान श्री कृष्ण के उपरोक्त महामंत्र का १०८ बार जाप करें।

🟨भगवान श्री कृष्ण को पीले पुष्प (जैसे गेंदा) अथवा बेसन से बने मिष्ठान का भोग लगाएं।
🟨अपनी सामर्थ्य अनुसार किसी अभावग्रस्त को पीली वस्तुओं (जैसे चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र) का दान कर पुण्य अर्जित करें।

ASTROLOGER MANMOHAN PANDEY "MANAN"
Manmohan Pandey Manan Facebook Messenger Google Chrome Meta YouTube

🌸🌺🐚🪔।। आज का संदेश ।।🪔🐚🌺🌸🐚🐚।। देवी महालक्ष्मी, शुक्र व ब्रह्माण्ड का दिव्य मार्गदर्शन, आशीर्वाद, प्रेरणा व संदेश ।।🐚🐚देव...
20/06/2025

🌸🌺🐚🪔।। आज का संदेश ।।🪔🐚🌺🌸

🐚🐚।। देवी महालक्ष्मी, शुक्र व ब्रह्माण्ड का दिव्य मार्गदर्शन, आशीर्वाद, प्रेरणा व संदेश ।।🐚🐚

देवी महालक्ष्मी, शुक्र व ब्रह्माण्ड के शुभ मार्गदर्शन, आशीर्वाद, प्रेरणा व संदेश हैं कि ब्रह्माण्ड की अनंत ऊर्जाएँ व देवी महालक्ष्मी और ग्रह शुक्र के माध्यम से आपके जीवन में प्रवाहित हो रही हैं। समृद्धि, प्रचुरता और सुख की देवी महालक्ष्मी आपको अपनी असीम कृपा से आशीर्वाद दे रही हैं, जिससे आपके मार्ग में आने वाली बाधाएँ दूर हो रही हैं। समस्त ग्रहों में तेजस्वी और शुभ ग्रह शुक्र, जो प्रेम, सौंदर्य, कला और समृद्धिशाली जीवन के प्रतीक हैं, अपनी सकारात्मक ऊर्जा से आपके जीवन में हर्ष, संतुष्टि और सहजता ला रहे हैं।

यह एक ब्रह्मांडीय संकेत है कि आपके धैर्य और प्रयासों का फल अब मिलने वाला है। अतीत की चिंताएँ और अनिश्चितताएँ अब समाप्त हो रही हैं, और एक उज्जवल, संभावनाओं से भरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। ब्रह्माण्ड की शक्तियाँ अब आपके अनुकूल हैं, जो आपको सही दिशा और उचित अवसरों की ओर ले जा रही हैं। पूर्ण विश्वास और कृतज्ञता के साथ इस दिव्य प्रवाह को स्वीकार करें और देखें कि कैसे आपका जीवन धन, शांति और अपार सफलता से भर जाता है।

🌺🐚🐚आज का विशेष महालक्ष्मी मंत्र🐚🐚🌺

🌺🐚।। ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं श्रीं ॐ महालक्ष्मी मम गृहे आगच्छ आगच्छ नमः ।।🐚🌺

🌺लक्ष्मी मंत्र का भावार्थ है कि हे महालक्ष्मी, आप मेरे घर पधारें और मुझे धन, समृद्धि तथा ऐश्वर्य प्रदान करें। मैं आपके परम स्वरूप को नमन करता/करती हूँ।
🌺उपरोक्त मंत्र का 21 बार जाप करें और अपने जीवन में अधिक धन, सुख और शांति के लिए प्रार्थना करें। 🐚🐚🪔आज संध्या के समय एक शुद्ध घी या तिल के दीपक प्रज्वलित करके उसमें कुछ चावल के दाने अवश्य डालें।

🐚🌺आज सांयकाल की संध्या या उसके पश्चात को अपने पूजा स्थान पर माता लक्ष्मी के समक्ष लाल पुष्पों की माला अर्पित करें और उन्हें केसर मिश्रित खीर का भोग लगाएं।

🌸किसी निर्धन अभावग्रस्त व्यक्ति को भोजन कराना या उन्हें श्वेत रंग के वस्त्र दान करना आपके लिए शुक्र ग्रह की विशेष कृपा लेकर आएगा।

ASTROLOGER MANMOHAN PANDEY "MANAN"
Facebook Meta Messenger YouTube

🟡🟡🟡🌺।। आज का दिव्य संदेश ।।🌺🟡🟡🟡🟨🪔।। पालनकर्ता भगवान श्रीविष्णु, बृहस्पति व ब्रह्माण्ड का आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व...
19/06/2025

🟡🟡🟡🌺।। आज का दिव्य संदेश ।।🌺🟡🟡🟡
🟨🪔।। पालनकर्ता भगवान श्रीविष्णु, बृहस्पति व ब्रह्माण्ड का आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश।।🟨

"आज का यह दिन प्रेरणामय और शक्ति से परिपूर्ण है, क्योंकि पालनकर्ता श्रीविष्णु की कृपा, बृहस्पति की सकारात्मक ऊर्जा, और ब्रह्माण्ड की असीम शक्तियाँ आपके जीवन में नव चेतना और प्रेरणा का संचार कर रही हैं। यह एक शुभ संकेत है कि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए तैयार हैं।"
आपके जीवन की प्रत्येक घटना, प्रत्येक विचार, और प्रत्येक कार्य ब्रह्माण्ड के विशाल ज्ञान से प्रेरित है, जिसे स्वयं श्रीहरि विष्णु संचालित करते हैं। आप और आपकी आत्मा ब्रह्माण्ड का ही एक अंश है, और उसकी शक्ति आपमें ही प्रतिध्वनित हो रही है। आप अपने हृदय की गहराई में उतरकर ब्रह्माण्ड के दिव्य मार्गदर्शन को स्वीकारने का प्रयास करें। आपके जीवन पथ या कार्यक्षेत्र में कोई समस्या, बाधा या संशय आयेगी तो करुणा के सागर भगवान विष्णु की दिव्य ऊर्जा, बृहस्पति का शुभ प्रभाव और ब्रह्माण्ड की शक्तियाँ आपके साथ ढाल बनकर खड़ी हैं। उनकी कृपा से हर चुनौती एक अवसर में परिवर्तित हो जाती है। सदैव स्मरण रखें, आप इस यात्रा में अकेले नहीं हैं। श्रीहरि विष्णु, बृहस्पति और ब्रह्माण्ड का असीम आशीर्वाद प्रत्येक पल पर आपके साथ है।
🟨🟡🟨आज शुभ स्मरण जाप मंत्र🟨🟡🟨

🟨🟡🪔"ॐ नमो भगवते लक्ष्मीनारायण"🪔🟡🟨

🟨🪔प्रतिदिन संध्याकाल में, घर के पवित्र स्थान पर घी का दीपक प्रज्वलित करके, उसमें कुछ हल्दी का अंश अवश्य डालें और श्रद्धापूर्वक मंत्र का १०८ बार जाप करें।

🟨भगवान श्रीविष्णु को पीले पुष्प (जैसे गेंदा), अथवा बेसन से बने मिष्ठान का भोग लगाएँ। अपनी सामर्थ्य अनुसार किसी अभावग्रस्त को पीली वस्तुओं (जैसे चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र) का दान कर पुण्य अर्जित करें।

ASTROLOGER MANMOHAN PANDEY "MANAN"
Manmohan Pandey Manan Facebook Messenger Google Chrome YouTube Meta

🌺🟢🟢🟢।। आज का संदेश।।🟢🟢🟢🌺🌺🟩।। भगवान श्रीगणेश, बुध व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश।।🟩🌺"प्रथम प...
18/06/2025

🌺🟢🟢🟢।। आज का संदेश।।🟢🟢🟢🌺

🌺🟩।। भगवान श्रीगणेश, बुध व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश।।🟩🌺

"प्रथम पूज्य श्रीगणेश हर बाधा को हरें और ग्रहों के राजकुमार बुध आपकी वाणी और बुद्धि को प्रखर करें, इसी मंगलकामना के साथ दिन का आरम्भ करें।"

भगवान श्रीगणेश, जो स्वयं बुद्धि के अधिपति हैं, और बुध ग्रह, जो वाणी, संचार और व्यापार के कारक हैं, इन दोनों की संयुक्त ऊर्जा आज आपके लिए विशेष रूप से फलदायी है। इनकी कृपा से आपकी सोचने-समझने की शक्ति में वृद्धि होगी और आप जटिल समस्याओं का भी सरलता से समाधान खोज पाएंगे और ब्रह्माण्ड का समय आपकी संवाद-कला को निखारेगा, जिससे आप अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे। व्यापार, लेखन, शिक्षण और तकनीक से जुड़े जातकों के लिए यह विशेष लाभकारी सिद्ध होगा। श्रीगणेश के आशीर्वाद से आपके कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होंगी और बुध देव की कृपा से आपको नए व्यावसायिक अवसर प्राप्त होंगे।

🟩🌺🟩आज का शुभ स्मरण जाप मंत्र🟩🌺🟩

🟩🪔🟩।। ॐ गं गणपतये नमः ।।🟩🪔🟩

🟩🟢🟩।। ॐ बुं बुधाये नमः ।।🟩🟢🟩

🟩🪔आज शुद्ध घी या तिल के तेल का दीपक प्रज्वलित करके उसमें कुछ हरी मूंग के दाने, सौंफ या ईलायची अवश्य डालें और उपरोक्त मंत्रों का 11 बार करें।
🟩🌺 आज भगवान गणेश को दूर्वा (हरी घास) की माला अर्पित करें और अपनी कलम, लैपटॉप या व्यापार से जुड़ी किसी मुख्य वस्तु का पूजन करके कार्य आरम्भ करें। हरे रंग के वस्त्र धारण करना शुभ रहेगा। किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरे मूंग की दाल या हरी सब्जियों का दान करें।

ASTROLOGER MANMOHAN PANDEY "MANAN" ©
YouTube Facebook Messenger Meta

🌺🔴🔴।। देव हनुमान, मंगल व ब्रह्माण्ड का आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश ।।🔴🔴🌺"हनुमान और ब्रह्माण्ड की भक्ति और शक्त...
17/06/2025

🌺🔴🔴।। देव हनुमान, मंगल व ब्रह्माण्ड का आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश ।।🔴🔴🌺

"हनुमान और ब्रह्माण्ड की भक्ति और शक्ति हमें सिखाती है कि सच्ची श्रद्धा और निस्वार्थ सेवा से हर बाधा को पार किया जा सकता है। अपने भीतर की दिव्यता को पहचानें और हनुमान जी की प्रेरणा से अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ें"

भगवान श्रीराम के परमभक्त पवनपुत्र हनुमान, मंगल व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश है कि सभी की असीम ऊर्जा और आपकी भक्ति आपको हर नकारात्मकता से बचा कर रखेगी। देव हनुमान शक्ति के ही नहीं, बल्कि विवेक और बुद्धि के भी सागर हैं इसलिए आप अपने जीवन में अब सुख और समृद्धि से युक्त होंगे। अब जब ब्रह्मांड की शक्तियां आपके पक्ष में हैं और देव हनुमान का आशीर्वाद आपके साथ है, तो जीवन की किसी भी प्रकार की चुनौती से निपट सकते हैं।

आज का शुभ स्मरण जाप मंत्र

🌺🛞🔴🌺ॐ रामाये नमः🌺🔴🛞🌺

🛞🔴🛞🔴ॐ अंजनेयाय नमः🛞🔴🛞🔴

🔴🪔एक घी का दीपक जलाकर उसमें एक लौंग का जोड़ा डालें और हनुमान जी की आरती करें व उपरोक्त मंत्रों का 11 बार जाप करें

🔴मंदिर में हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा और बूंदी के लड्डू अर्पित करें। किसी अभावग्रस्त को अन्न दान करें या पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें।

ASTROLOGER MANMOHAN PANDEY "MANAN"
Manmohan Pandey Manan Facebook Messenger Google Chrome YouTube

☀️🪷।। भगवान सूर्यदेव व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश।।🪷☀️"जिस प्रकार सूर्य अपनी किरणों से सम...
15/06/2025

☀️🪷।। भगवान सूर्यदेव व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश।।🪷☀️

"जिस प्रकार सूर्य अपनी किरणों से समस्त संसार को बिना किसी भेद-भाव के ऊर्जा और प्रकाश देता है, उसी प्रकार आप भी अपने भीतर की असीम क्षमताओं को पहचानें। हर उगता हुआ सवेरा आपके लिए एक नया अवसर और एक नई प्रेरणा है" प्रत्यक्ष भगवान सूर्यदेव व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश है कि आप अपनी सकारात्मक सोच को अपनी शक्ति बनाएँ और विश्वास रखें कि ब्रह्मांड दिव्य शक्तियों की सकारात्मक ऊर्जा आपके लिए सर्वोत्तम मार्ग तैयार कर रही है। इससे आप अपने प्रत्येक कार्यक्षेत्र में अपने कर्म और विश्वास से हर चुनौती को पार कर सकते हैं। आपकी जो जीवन मुख्य महत्वकांक्षा या मनोकामना है वह शीघ्र ही पूर्ण होगी और आप अपने जीवन में सुख समृद्धि के साथ अपना जीवन व्यतीत करने वाले बनोगे। सूर्य देव का आशीर्वाद और ब्रह्मांड का मार्गदर्शन सदैव आपके साथ है।

🪔☀️🪔 आज का दिव्य जाप मंत्र🪔☀️🪔
🪷🌺☀️☀️ ॐ घृणि सूर्याय नमः☀️☀️🌺🪷

☀️🪔आज सायंकाल की पूजा करते समय एक मिट्टी या ताम्र का दीपक शुद्ध घी में तिल के तेल से प्रज्वलित करके उसमें कुछ कुमकुम, सिंदूर या गुड़ का कुछ अंश अवश्य डालें।

☀️आज किसी अभावग्रस्त को गुड़ और चने का दान करें या भोजन कराएं।

ASTROLOGER MANMOHAN PANDEY "MANAN"

Facebook Messenger Google Chrome Manmohan Pandey Manan YouTube

🐚।। देवी महालक्ष्मी शुक्र व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश।।🐚देवी महालक्ष्मी, शुक्र व ब्रह्मा...
13/06/2025

🐚।। देवी महालक्ष्मी शुक्र व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश।।🐚

देवी महालक्ष्मी, शुक्र व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश है कि माँ महालक्ष्मी की असीम कृपा दृष्टि आप पर बनी हुई है और आपके जीवन में एक नए, सुनहरे अध्याय का आरंभ हो रहा है। ब्रह्मांड की दिव्य शक्तियाँ आपके लिए सौभाग्य और समृद्धि के द्वार खोल रही हैं। आपके मन की समस्त चिंताएँ और बाधाएँ अब समाप्त होने को हैं। यह ध्यान और याद रखें कि आपके भीतर भी सकारात्मक ऊर्जा का विशाल सागर है। अतः अपनी श्रद्धा और विश्वास को जागृत करें। देवी माँ महालक्ष्मी केआशीर्वाद, शुक्र के शुभ प्रभाव व ब्रह्माण्ड की सकारात्मक ऊर्जा से अब से आपका हर प्रयास सफलता में बदलेगा और आपका जीवन धन, धान्य, सुख और शांति से परिपूर्ण होगा। यह समय अपने सपनों को साकार करने और एक उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का है।

🌸"आज के दिन की आपको अनंत शुभकामनाएँ"! 🌸

🐚🐚🐚आज का शुभ स्मरण मंत्र🐚🐚🐚🐚

🪔🪔🪔'ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः' 🪔🪔🪔🪔

🌸मंत्र का अर्थ हम धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की देवी माँ लक्ष्मी को हृदय से नमन करते हैं। माँ लक्ष्मी हम पर अपनी कृपा बनाए रखें।

🌸आज प्रातःकाल और संध्याकाल में माँ लक्ष्मी की तस्वीर के सामने घी का एक दीपक प्रज्वलित करके उसमें कुछ चावल के दाने अवश्य डालें और उन्हें कोई लाल पुष्प (जैसे गुलाब या गुड़हल) अर्पित करें और ऊपर दिए गए मंत्र का 11 बार भक्तिपूर्वक जाप करें।

🌸आज किसी अभावग्रस्त को चावल, दूध या चीनी का दान करें। यह आपके लिए अत्यंत शुभ फलदायी होगा।

ASTROLOGER MANMOHAN PANDEY "MANAN"

10/06/2025
जय श्रीराम
10/06/2025

जय श्रीराम

⚜️।। भगवान श्री राम, देव हनुमान, मंगल व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन व संदेश।।⚜️🌺"भगवान श्री राम, देव हनुमान...
10/06/2025

⚜️।। भगवान श्री राम, देव हनुमान, मंगल व ब्रह्माण्ड का दिव्य आशीर्वाद, मार्गदर्शन व संदेश।।⚜️

🌺"भगवान श्री राम, देव हनुमान, मंगल ग्रह के स्वामी मंगल व ब्रह्माण्ड का आशीर्वाद मार्गदर्शन, प्रेरणा व संदेश है कि यह सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड सृष्टि के दिव्य सिद्धांतों पर आधारित है, जहाँ हर ग्रह, हर नक्षत्र, वस्तु और हर कण एक निश्चित विधान में बंधा है।"🌺
🌸आज का यह दिव्य संदेश आपको यह याद दिलाने के लिए है कि आप अकेले नहीं हैं। आपके भीतर अर्थात मन में श्री राम का आदर्श और रावण का अहंकार आपके भीतर दोनों ही समाए हुए हैं लेकिन आप श्री राम के चरित्र को बल दे। हनुमान की भक्ति आपके अंतर्मन को शक्ति प्रदान कर रही है और ब्रह्माण्ड की अनंत ऊर्जा आपके हर कार्य को सफल बनाएगी। अपने दिन की शुरुआत इस विश्वास के साथ करें कि अब आप सत्य और धर्म के मार्ग पर हैं व सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की शक्तियाँ आपकी सहायता के लिए तत्पर हैं। मंगल ग्रह व ब्रह्माण्ड की ऊर्जा आपके भीतर सकारात्मकता का संचार कर रही है, जिससे आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होगी।🌸

🌸🌺🔴आज का शुभ जाप मंत्र🔴🌺🌸

🌸🌺।। श्री राम जय राम जय जय राम ।। 🌺🌸

🔴🟠🔴⚜️।। ॐ हं हनुमते नमः ।।⚜️🔴🟠🔴

🔴🔴🔴🔴⚜️ॐ भौमाय नमः⚜️🔴🔴🔴🔴

🟠🪔आज कम से कम 11 बार इन मंत्रों का शांत मन से जाप करें और उस दिव्य ऊर्जा को महसूस करें जो आपके भीतर और आपके चारों ओर है।

🟠🪔सांयकाल में एक शुद्ध घी या तिल के तेल का मिट्टी या ताम्र का दीपक ज्वलित करके उसमें कुछ लालचंदन, कुमकुम या मसूर की दाल अवश्य डालें और किसी रामायण, सुंदरकांड या हनुमान चालीसा जैसी अन्य धार्मिक पुस्तक किसी को उपहार स्वरूप दें।

🟠🌸अपने सामर्थ्य अनुसार किसी अभावग्रस्त की सहायता करे और अपने भीतर के अहंकार और क्रोध को नियंत्रित करने का प्रयास करें।

ASTROLOGER MANMOHAN PANDEY "MANAN"
Manmohan Pandey Manan Facebook Messenger Google Chrome YouTube

🌕🐚🌟।। परमेश्वर शिव, चन्द्र व ब्रह्माण्ड का आशीर्वाद मार्गदर्शन व संदेश ।।🌟🐚🌕परमेश्वर शिव-चंद्र-ब्रह्मांडीय ऊर्जा का दिव्...
09/06/2025

🌕🐚🌟।। परमेश्वर शिव, चन्द्र व ब्रह्माण्ड का आशीर्वाद मार्गदर्शन व संदेश ।।🌟🐚🌕

परमेश्वर शिव-चंद्र-ब्रह्मांडीय ऊर्जा का दिव्य आशीर्वाद मार्गदर्शन प्रेरणा व संदेश है कि परमेश्वर शिव का आशीर्वाद, चंद्रमा की शीतल आभा और ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव आपके जीवन को एक नई दिशा देने के लिए संयुक्त हो रहा है। अतः अपने मन के द्वंद्व को शांत करें और अपनी अंतरात्मा की वाणी सुनें, क्योंकि वही परमेश्वर शिव व ब्रह्माण्ड की दिव्य शक्तियों का सच्चा मार्गदर्शन है। आपके मार्ग में आने वाली बाधाएं अब अवसर में बदल जाएंगी और आपके हर प्रयास को ब्रह्मांडीय शक्तियों का समर्थन प्राप्त होगा। श्रद्धा और विश्वास के साथ अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ें, सफलता निश्चित है।

☀️🌸☀️आज का शुभ जाप मंत्र☀️🌸☀️

🌟🐚🌕🌟ॐ नमः शिवाय।।🌟🌕🐚🌟

🐚🌕🐚।। ॐ चंद्रमौलेश्वर नमः ।।🐚🌕🐚

🌟 🌕🌕🌟।।ॐ चंद्राये नमः।।🌟🌕🌕🌟

🌸आज रात्रि में एक शुद्ध घी या तिल के तेल का दीपक अपने आवास की छत पर या अपने आंगन में प्रज्वलित करके उसमें कुछ चावल के दाने अवश्य डालें और दीपक चन्द्र ग्रह देव को अर्पित करें ।

🌸आज के दिन संध्याकाल के समय श्वेत वस्तुओं का दान किसी अभावग्रस्त को करना चाहिए।

ASTROLOGER MANMOHAN PANDEY "MANAN"

🔮🔵शनिदेव के विपरीत प्रभाव का निवारण 🔵 🔮 पीपल के वृक्ष की पूजा: स्कंद पुराण और अन्य पुराणों में पीपल को दिव्य वृक्ष माना ...
07/06/2025

🔮🔵शनिदेव के विपरीत प्रभाव का निवारण 🔵 🔮
पीपल के वृक्ष की पूजा: स्कंद पुराण और अन्य पुराणों में पीपल को दिव्य वृक्ष माना गया है, जिसमें देवताओं का वास होता है।
शनिवार के दिन संध्याकाल में या उसके पश्चात पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करके उसमें अपनी मध्यमा उंगली और अंगूठे की चुटकी बना कर काली उड़द के दाने अवश्य डालें। उड़द के दाने डालते हुए शनि मंत्र का 7 बार जाप अवश्य करें ।यह शनि शांति का अचूक उपाय है।
🔵🔵🔵शनि से संबंधित वस्तुओं का दान🔵🔵🔵
शनि देव गरीबों और सेवकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अतः शनिवार के दिन काले तिल, सरसों का तेल, काले उड़द, छाता, जूते और लोहे की वस्तुओं का दान करना शुभ फलदायी माना गया है।
🌸🔵🔵🔵शिव की आराधना🔵🔵🔵🌸
शनि देव भगवान शिव के परम भक्त हैं। जो व्यक्ति नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाता है और शिव मंत्रों का जाप करता है, उसे शनि देव कष्ट नहीं देते हैं।

Address

85/174, Arhat Bazar , Sahranpur Road
Dehra Dun
248001

Telephone

+919897208854

Website

https://fronts.ai/u/shreemadhubanjyotishdham

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manmohan Pandey Manan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Manmohan Pandey Manan:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram