Abki Baar Janta Ka Raaz

Abki Baar Janta Ka Raaz Ek Nayi Soch or Nayi Disha Ke Sath,Samaj Ke Sangram Vikash Ke Liye Ek Nayi Rajnitik Bewastha Banana

11/07/2025

Prashant Kishor की तारीफ में क्या बोले Kanhaiya Kumar

05/07/2025

लालू-नीतीश-मोदी ने जिस बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बनाया है उस बिहार में जन सुराज के प्लान से पलायन रुकेगा!!

03/07/2025

प्रशांत किशोर ने क्यों कहा कि अशोक चौधरी को पता नहीं है वह किससे उलझ रहे हैं?

26/06/2025

बिहार चुनाव 2025: सबका सूपड़ा साफ कर देगा जन सुराज!

24/06/2025

बिहार की सभी समस्याओं से बड़ी है यहां की बेरोजगारी और पलायन की त्रासदी!!

19/06/2025

नीतीश जाएंगे, लेकिन जनता को अब किसी भी हाल में लालू का जंगलराज वापस नहीं चाहिए!

09/06/2025

100 रुपये की चीज 1 रुपये में बेचेंगे तो जीवनभर गरीब ही रहेंगे

जो काम बिहार के विधायकों-मंत्रियों को करवाने चाहिए, वो PK बिना किसी पद पर रहते हुए करवा रहे हैं...पिछले दिनों गोपालगंज ज...
04/06/2025

जो काम बिहार के विधायकों-मंत्रियों को करवाने चाहिए, वो PK बिना किसी पद पर रहते हुए करवा रहे हैं...

पिछले दिनों गोपालगंज जिले के हथुआ में प्रशांत किशोर की एक जनसभा थी। तबीयत ठीक नहीं होने के चलते वो इस सभा को संबोधित नहीं कर सके, लेकिन इसके बावजूद पीके ने सभा में आए लोगों से मुलाकात की। इस बीच बातचीत करने के दौरान एक लाचार बूढ़ी महिला प्रशांत किशोर के पास आती है और अपने लापता पोते को ढूंढ़ने के लिए मदद की गुहार लगाती है।

महिला ने कहा- मेरा पोता कई दिनों से लापता है, अगर बच्चा जाए तो सारा पंचायत-टोला आपको वोट देगा। प्रशांत कहते हैं कि वोट की बात नहीं है, आप कागज दीजिए, मैं कुछ करता हूं। प्रशांत किशोर ने तुरंत अधिकारियों से बात की और 24 घंटे के अंदर ही 16 दिनों से लापता बच्चा मुजफ्फरपुर से मिल गया है।

परिजनों ने प्रशांत किशोर को इसके लिए धन्यवाद कहा है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब प्रशांत किशोर के प्रयास से मजबूर और बेसहारा लोगों को मदद मिली हो। इससे पहले भी कई बार पीके ऐसे प्रयास कर चुके हैं।

दरअसल, प्रशांत किशोर बिहार की जनता के लिए मसीहा बनकर उभर रहे हैं, जो काम विधायकों-मंत्रियों को करवाने चाहिए, वो पीके बिना किसी पद पर रहते हुए करवा रहे हैं। प्रशांत किशोर की एक ही सोच है कैसे भी बिहार के लोगों का जीवन सुधर सके, उनके जीवन में खुशियां आ सकें और यही बात उन्हें बिहार के बाकी नेताओं से अलग बनाती है।

28/05/2025

अभी एक ठगी (scam) चल रही है, जिसमें जनसुराज का नाम दुरुपयोग किया जा रहा है। एक व्यक्ति यह कहकर लोगों से पैसे मांग रहा है कि वह जनसुराज से जुड़ा है और उसे कुछ पैसों की आवश्यकता है। वह एक निश्चित राशि की माँग करता है, यह कहकर कि वह जल्द ही पैसा लौटा देगा।

मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करती हूँ कि ऐसे किसी भी ठगी के झाँसे में बिल्कुल न आएँ। यदि आपको इस प्रकार की कोई कॉल या संदेश प्राप्त होता है, तो कृपया इसकी जानकारी तुरंत जनसुराज टीम के उस सदस्य को दें, जिससे आपकी नियमित बातचीत होती है।

जय जनसुराज! जय बिहार!

19/05/2025

बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, बिहार शरीफ से प्रशांत किशोर की जनसभा LIVE

17/05/2025

इस युवक ने तेजस्वी यादव और RJD की कलई खोलकर रख दी!

16/05/2025

Crime की यूनिवर्सिटी का टॉपर अब कानून सिखाएंगे , वाह रे राजनीति!

Address

Coal Depot Shakhara, NH-2
Dehri
821305

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abki Baar Janta Ka Raaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share