Rajiv Dixit Bhai - आयुर्वेद और स्वस्थ जीवन

  • Home
  • India
  • Delhi
  • Rajiv Dixit Bhai - आयुर्वेद और स्वस्थ जीवन

Rajiv Dixit Bhai - आयुर्वेद और स्वस्थ जीवन " राजीव भाई " के सपनों के भारत बनाने के ल?

दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह ने चंडी दी वार में माँ दुर्गा भवानी से गौ रक्षा की आज्ञा मांगते हुए कहा -‘यही देहु आज्ञा तुर...
28/10/2023

दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह ने चंडी दी वार में माँ दुर्गा भवानी से गौ रक्षा की आज्ञा मांगते हुए कहा -

‘यही देहु आज्ञा तुर्क गाहै खपाऊ,
गऊघात का दोष जग सिउ मिटाऊँ।।
यही आस पूर्ण करो तू हमारी,
मिटे कष्ट गौअन छटे खेद भारी।।

प्रत्येक भारतीय को गुरु गोविंद सिंह जी वचनों का मान रखते हुए गौ रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।। अतः चलिए गोपाष्टमी 20 नवंबर को दिल्ली के प्रतिष्ठित रामलीला मैदान में गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने...,

#गौमाता_राष्ट्रमाता

बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत की प्रतीक विजयादशमी पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
24/10/2023

बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत की प्रतीक विजयादशमी पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.

17/09/2023

01/08/2023
बारिश में जलभराव सबको दिख जाता है परंतु  #अपनी  #गलती कभी किसी को दिखाई नहीं देती
19/07/2023

बारिश में जलभराव सबको दिख जाता है
परंतु #अपनी #गलती कभी किसी को दिखाई नहीं देती

 #श्रद्धांजलि  #मंगलपांडे  #स्वतंत्रता  #भारत  #हिंदुस्तान  #गौरक्षा
19/07/2023

#श्रद्धांजलि #मंगलपांडे #स्वतंत्रता #भारत #हिंदुस्तान #गौरक्षा

  ये ज़र्मनी मेँ एक जगह है..जहाँ जिनके पास ज़रूरत से ज़्यादा खाने पीने की चीज होती है, वो यहाँ छोड़ जाता है  और जिनके पा...
18/07/2023

ये ज़र्मनी मेँ एक जगह है..
जहाँ जिनके पास ज़रूरत से ज़्यादा खाने पीने की चीज होती है, वो यहाँ छोड़ जाता है और जिनके पास खाने को नहीं होता वो यहाँ से ले जाता है..
कितनी अच्छी सोच है न जिनके पास ज़्यादा है उनका बर्बाद भी ना हो, और जिनके पास नहीं है वो भूखे भी ना रहे___!💜

मैकोले शिक्षा पद्धति के परिणामऐसे मंदबुद्धि को IAS बना किसने दिया?       #राजिवदिक्षित    ***de  #हरियाणा
01/04/2023

मैकोले शिक्षा पद्धति के परिणाम
ऐसे मंदबुद्धि को IAS बना किसने दिया?

#राजिवदिक्षित ***de #हरियाणा

यही अंतर भारतीयता का है जिसे राजीव भाई ने समझाया है…🙏 #राजीववाद        #ज़िंदाबाद✊
28/12/2022

यही अंतर भारतीयता का है जिसे राजीव भाई ने समझाया है…
🙏
#राजीववाद #ज़िंदाबाद✊

मनुस्मृति के अनुसार यह धर्म के 10 लक्षण है इस लक्षण को जिन्होंने अपना लिया या पालन कर लिया वह धर्मी कहलाया धर्म धारक कहल...
06/09/2022

मनुस्मृति के अनुसार यह धर्म के 10 लक्षण है इस लक्षण को जिन्होंने अपना लिया या पालन कर लिया वह धर्मी कहलाया धर्म धारक कहलाया
जो हमारे सनातन धर्म के लक्षण है
इस लक्षण का जो पालन किया वह धर्म धारण किया
#भारत #धर्म

 #विदेशी_अंग्रेजी_मैकाले_शिक्षा_का_मायाजाल  #स्वदेशी_शाकाहारी_जैविक_जीवन_स्वस्थ_जीवन_है  #राजीव_दीक्षित
16/07/2022

#विदेशी_अंग्रेजी_मैकाले_शिक्षा_का_मायाजाल #स्वदेशी_शाकाहारी_जैविक_जीवन_स्वस्थ_जीवन_है #राजीव_दीक्षित

✍ *केंद्र सरकार ने मुस्लिम छात्रों को 80% तो हिंदुओं को 4.7% दी स्कॉलरशिप*✍ *केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत मुस्लिम छात्...
10/07/2022

✍ *केंद्र सरकार ने मुस्लिम छात्रों को 80% तो हिंदुओं को 4.7% दी स्कॉलरशिप*

✍ *केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत मुस्लिम छात्रों को मिली 80 प्रतिशत स्कॉलरशिप... जानें- क्या मिलेगा स्कॉलरशिप फायदा*

✍ *साल 2018-19 में केंद्र सरकार की 20 योजनाओं के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) का करीब 80 फीसदी मुस्लिम छात्रों को दिया गया. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अनुसार ईसाई छात्रों को 7.5 फीसदी छात्रवृत्ति मिली, सिख छात्रों को पांच प्रतिशत और हिंदू छात्रों को सिर्फ 4.7 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिली. इस सत्र में 1.4 करोड़ से ज्यादा आवेदन मिले थे जिनमें से 1.08 करोड़ छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई.*

✍ *छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों में 88 लाख मुस्लिम, 8.26 लाख ईसाई, 5.45 लाख सिख और 5.2 लाख हिंदू हैं. छात्रवृत्ति पाने वालों में 1.94 लाख (1.8 प्रतिशत) बौद्ध तथा 1.07 लाख (एक प्रतिशत) जैन छात्र भी हैं.*

✍ *इस दौरान 14 केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा जारी छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 2018-19 में 2,157 करोड़ रुपये वितरित किए गए. इस दौरान कुल राशि में से 1,032 करोड़ रुपये मुस्लिम छात्रों पर, 183 करोड़ रुपये सिख छात्रों और 128 करोड़ रुपये हिंदू छात्रों पर व्यय किए गए.*

✍ *कुल छात्रवृत्ति का 77 फीसदी देकर अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय शीर्ष पर रहा. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग भी शीर्ष पांच में रहे.*

✍ *छात्रवृत्ति पाने वाले शीर्ष पांच राज्यों में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल रहे हैं. इन योजना के तहत जिन राज्यों को सबसे ज्यादा धनराशि मिली, उनमें उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा जिसे 336 करोड़ रुपये मिले, वहीं दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल रहा जिसे 281 करोड़ रुपये मिले.*

https://www.aajtak.in/education/story/muslim-students-bag-80-percent-of-government-scholarships-tedu-662702-2019-06-15
✍✍✍✍✍✍✍✍

❓ *गर्व से कहों हम भोदु हैं* ❓

*मोदी सरकार की अल्पसंख्यकों (मुख्य लाभार्थी मुस्लिम) के लिए योजनाएं।*

1. *शादी शगुन : केवल मुस्लिम लड़कियों की शादी पर 51,000 रु*

2. *नई उड़ान : UPSC & PSC की परीक्षाओं के लिए एक लाख की मदद*

3. *सीखो और कमाओ : हर प्रतिभागी को 25,000*

4. *नई मंजिल : हर प्रतिभागी को 56,500*

5. *नई रोशनी : महिलाओं में नेतृत्व क्षमता के लिए 2,25,000*

6. *हमारी धरोहर योजना : 3,32,000 प्रति वर्ष*

7. *अल्पसंख्यक पिछड़ों को बीस लाख तक के रियायती ऋण*

8. *उस्ताद योजना : हर अल्पसंख्यक अध्येता को 9 लाख 12 हजार रू*

9. *नया सवेरा : कोचिंग के लिए भोजन आवास के साथ 1,00,000*

10. *मौलाना आजाद फेलोशिप : 28,000 प्रतिमाह व मकान भत्ता*

11. *मेट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना कक्षा 6 से 10 तक : 12,000 रू प्रतिवर्ष*

12. *मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना : 11वीं और 12वीं 45,800 प्रतिवर्ष*

13. *मैट्रिक सह साधन आधारित योजना : 30,000 प्रतिवर्ष*

14. *पढ़ो परदेश : विदेश में पढ़ने के लिए अल्पसंख्यकों को सहायता*

15. *हज हाउस योजना*

16. *गरीब नवाज़ योजना*

17. *मदरसा अनुदान*
❓❓❓❓❓❓❓❓

❓ *1947 से लेकर 2014 तक कुल 3 करोड़ 20 लाख मुसलमान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई जबकि मोदी ने केवल 8 साल के कार्यकाल में 5 करोड़ 20 लाख मुसलमानों को छात्रवृत्ति दी गई है❓*❓❓❓❓❓❓❓
#राजिवदिक्षित #राजिवदिक्षित

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajiv Dixit Bhai - आयुर्वेद और स्वस्थ जीवन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram