25/05/2025
थायराइड को बिल्कुल हल्के में मत लेना! पीरियड और लंबाई का हो सकता है ख़तरा!
विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़े डॉक्टर राजेश वर्मा से सरल लाइफ पर गिर्राज शर्मा ने बात की. जिसमें डॉ राजेश वर्मा ने थायरॉइड क्या होता है, इसके लक्षण, हाइपो और हाइपर थायरॉइडिज्म के बारे में बात की. इसके साथ ही थायरॉइड के वज़ह से पीरियड और शरीर की लम्बाई पर क्या असर होता है? इसके बारे में विस्तार से बात की.
Saral Life को Subscribe, Like, Comment करें और आर्थिक रूप से हमें सपोर्ट भी करें. जिससे हम और बेहतर कार्य कर सकें.
आप हमें YouTube के Join & Thanx Button या नीचे दिए नंबर के माध्यम से आर्थिक सहयोग कर सकते हैं.
Phone-Pay/G-Pay/Paytm- 7566728446