11/03/2023
🙏🏻लक्स लाईफ केयर में आपका स्वागत है सेक्स प्रॉब्लम से अगर आप परेशान हो चुके हो तो इसको पूरा पढ़े ।
अंसतुष्ट वैवाहिक जीवन (Unsatisfied Married Life) या खराब सेक्स लाइफ, शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह हो सकती है. अगर सेक्स समस्याओं को समय के साथ न सुलझाई जाएं तो रिश्ता बचा पाना नामुमकिन हो जाता है. सेक्स करने के दौरान संतुष्टि ना होना या फिर शादी के बाद महिला या पुरुष में सेक्स को लेकर उत्तेजना ना होना जैसी कई सेक्स समस्याएं आम हैं. पुरुषों के पेनिस में तनाव ना आना, महिलाओं की योनि का सूखापन जैसी बहुत सी सेक्स प्रॉब्लम्स (S*x Problem) हैं, जिनके बारे में महिला या पुरुष चर्चा नहीं कर पाते हैं
पुरुषों में ये एक आम समस्या है. कामेच्छा के समय पेनिस में तनाव न आना या आते ही पेनिस का ढीला पड़ जाना इरेक्टाइल डिस्फन्क्शन (Erectile disinfection) कहलाता है. इसका प्रमुख कारण शारीरिक न होकर मानसिक होता है. पेनिस में तनाव ना आने की सबसे बड़ी वजह चिंता और टेंशन भी हो सकती हैं इसके अलावा इस प्रॉब्लम का मुख्य कारण हस्तमैथुन भी हो सकता हैं अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़ें
1 ) अत्याधिक हस्तमैथुन के कारण हमारे शरीर से उर्जा का निष्कासन भी अधिक मात्रा में होता है और जिसके कारण शरीर में ऊर्जा की कमी होने लगती है और फलस्वरूप आप थकावट के साथ साथ कमजोरी भी महसूस करने लगते है । कोर्टिसोल जो एक स्टेरॉयड हार्मोन भी है और जिसका प्रमुख उपयोग शरीर में रक्त शर्करा और चयापचय को बढ़ाने के लिए है, हस्तमैथुन के बाद इसके उत्पादन में वृद्धि का अनुभव होता है और हार्मोन का अथाधिक प्रसार थकावट और कमजोरी के एक भावना का कारण बनता है।
2) . इरेक्शन में कमी
पुरुष के लिंग में इरेक्शन के लिए जरुरी है कि मानव शरीर में टेस्टोस्टेरोन , डोपामाइन, ऐसटीलचोलीन (acetylcholine) और नाइट्रिक एसिड का एक उचित स्तर पर हो मगर अधिक हस्तमैथुन के कारण इन सारे न्यूरोरसायन का स्तर भी कम हो जाता है और परिणामस्वरुप इरेक्शन में कमी हो जाती है।
3) लिंग की मांसपेशियों में सूजन (Pe**le Fracture)
अत्यधिक हस्तमैथुन के कारण हमारे हाँथ और लिंग के घर्षण और दबाब के कारण आपके लिंग की मांसपेशिया के टूटने या सूजन आने का खतरा हो सकता है और जिसके कारण दर्द के साथ साथ सामाजिक लज्जा का भी आपको सामना करना पड़ सकता है ।
( इस तरह अगर किसी वेक्टी को सेक्सुअल प्रॉब्लम हो और वो जगह जगह से इलाज करा के थक चुका हो तो हमारी लक्स लाइफ केयर संस्था में कॉल कर के अपनी प्रॉब्लम की जानकारी ले सकता है और अपना इलाज करा सकता हैं अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करके हमारे सेक्सुअल एक्सपर्ट से बात कर सकता हैं। ).
S*xual expert
Name - D.K JAIN. /SANDEEP SHARMA/ SEXOLOGIST - from laksh life care ayurveda 🙏🧑🏻🔬
https://lakshield.com/
Contact number :-8595045824