19/10/2025
ये सभी के लिए जानना जरूरी है कि uric acid को हलके में ना ले, क्योंकि ये आगे arthritis को लीड करता हैँ।
यूरिक एसिड क्या है? (What is Uric Acid)
हमारे शरीर में जब पुरिन (Purines) नामक पदार्थ टूटते हैं, तो उनसे Uric Acid बनता है।
पुरिन ज़्यादातर प्रोटीन-रिच फूड्स और कुछ दालों, सब्ज़ियों व नॉन-वेज फूड्स में पाया जाता है।
सामान्य स्थिति में ये किडनी के द्वारा पेशाब के ज़रिए बाहर निकल जाता है,
लेकिन जब इसका स्तर बढ़ जाता है तो ये जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जमने लगता है — जिससे दर्द, सूजन और stiffness (गठिया जैसी तकलीफ़) हो सकती है।
यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है? (Main Causes)
1. पानी की कमी (dehydration)
2. ज़्यादा दालें, राजमा-चना, या नॉन-वेज / सी-फूड
3. बहुत ज़्यादा प्रोटीन या प्रोटीन पाउडर का उपयोग
4. मीठे ड्रिंक्स / फ्रक्टोज़ वाले जूस
5. ज़्यादा चाय-कॉफ़ी या अल्कोहल
6. मोटापा या sedentary lifestyle
7. किडनी का काम कमजोर होना
डायट में क्या बदलाव करें (Dietary Suggestions)
Include (खाने योग्य चीज़ें):
पानी: दिनभर में कम से कम 12-14 ग्लास
डिटॉक्स वॉटर: गुनगुने पानी में तुलसी, धनिया, नींबू (यदि टॉलरेंस हो) या लौकी-खीरा infused water
फ्रूट्स: चेरी, सेब, पपीता, स्ट्रॉबेरी, तरबूज, कीवी
सब्ज़ियाँ: लौकी, तुरई, परवल, तोरी, गाजर, शिमला मिर्च, मेथी, टिंडा
अंकुरित मूंग, दलिया, ओट्स, ज्वार, क्विनोआ, लाल चावल
लो-फैट दही या छाछ
ग्रीन टी या हर्बल टी (Tulsi / Ginger / कॉंनामों
Avoid (बिलकुल कम या बंद करें):
राजमा, चना, अरहर दाल, मूंग दाल (limit), सोयाबीन
पालक, फूलगोभी, मशरूम, मटर
अल्कोहल, सोडा, पैक्ड जूस
रेड मीट, फिश, और अंग मांस (यदि कोई लेता हो)
बेकरी आइटम्स, मिठाइयाँ, शुगर ड्रिंक्स
Excess protein supplements
लाइफस्टाइल सुधार
सुबह उठकर 1 गिलास गुनगुना पानी + नींबू या तुलसी पत्ता
30–40 मिनट walk या योगासन (विशेष रूप से पवनमुक्तासन, भुजंगासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन)
स्ट्रेस कम करें – ध्यान, प्राणायाम (अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, नाड़ीशोधन)
रात में 7-8 घंटे की नींद
आशा हैँ आप लोगों में से किसी का uric acid बाधा हो तो उसको हेल्प मिलेगा इस post से, और आप लोग इस post को share भी कर सकते needy लोगों को।