27/12/2025
अगर इस बार भी सेलेक्शन नहीं होता तो क्या करेंगे?
Answer-1 (अगर यह आपका पहला/दूसरा अटेम्प्ट है)
"सर/मैम, सिविल सेवा मेरा सपना है और मैं इसे अपनी जिंदगी का मिशन मानता हूं। अगर इस बार सेलेक्शन नहीं होता, तो मैं निराश नहीं होंगा, बल्कि अपनी कमियों का विश्लेषण करूंगा – जैसे मेन्स की आंसर राइटिंग, इंटरव्यू की बॉडी लैंग्वेज या करंट अफेयर्स की गहराई। मैं फिर से पूरी तैयारी के साथ अगले अटेम्प्ट में बैठूंगा। साथ ही, तैयारी के paralel में कोई वैकल्पिक करियर ऑप्शन जैसे शिक्षण, सोशल वर्क या स्टेट PSC की अन्य परीक्षाएं भी देख सकता हूं, ताकि समय का सदुपयोग हो। लेकिन मेरा मुख्य फोकस सिविल सेवा पर ही रहेगा, क्योंकि मुझे विश्वास है कि दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास से सफलता जरूर मिलेगी।"
Answer-2 (अगर कई अटेम्प्ट दे चुके हैं):
"सर,
यह मेरा ...वां अटेम्प्ट है और हर बार मैंने खुद में सुधार देखा है। अगर इस बार भी नहीं होता, तो मैं इसे अंत नहीं मानूंगा। मैं अपनी गलतियों (जैसे टाइम मैनेजमेंट या स्पेसिफिक सब्जेक्ट) का गहराई से विश्लेषण करूंगा, मॉक इंटरव्यू और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस बढ़ाऊंगा। मैं फिर कोशिश करता रहूंगा, क्योंकि सिविल सेवा सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है। बैकअप के तौर पर मैं शिक्षण या NGO से जुड़ सकता हूं, जहां मैं समाज के लिए योगदान दे सकूं, लेकिन सिविल सेवा को कभी नहीं छोड़ूंगा। कई सफल अधिकारी जैसे ... (कोई उदाहरण, जैसे रोमन सैनी या टीना डाबी जो कई अटेम्प्ट बाद सफल हुए) ने भी कई कोशिशें कीं।"
Answer-3 (अगर बैकअप प्लान मजबूत है):
"सर,
सिविल सेवा मेरी पहली पसंद है क्योंकि मैं बिहार की समस्याओं (जैसे शिक्षा, गरीबी, बाढ़) को प्रशासनिक स्तर से सुलझाना चाहता हूं। अगर नहीं होता, तो मैं असफलता को सीख मानकर आगे बढ़ूंगा। मैं अपनी ग्रेजुएशन/स्किल्स का उपयोग करके शिक्षण (कोचिंग/स्कूल) या सोशल सेक्टर में काम कर सकता हूं, जहां भी समाज सेवा कर सकूं। लेकिन मैं नियमित रूप से BPSC/UPSC की तैयारी जारी रखूंगा, क्योंकि यह मेरा पैशन है।"