15/07/2024
इलेक्ट्रोपैथी क्या है?
इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक वनस्पतियों पर आधारित चिकित्सा विज्ञान है।इलेक्ट्रो होम्योपैथी औषधियों का निर्माण सत्र 1865 में इटली में डॉ.काउंट सीज़र मेटी जी ने किया था ! डॉ. कॉउंट सीजर मेटी जी ने एक सिद्धांत बताया जो है। यह एक इटेलियन(Italian) पैथी है।
रोग का कारण रक्त और रस का दूषित होना ही है।
अतः इन्होंने रक्त और रस को शुद्ध करने के लिए केवल पेड़ पौधों द्वारा ही औषधियों निर्माण किया। उन्होंने ये औषधियां पोधों के स्पेजरिक एसेंस निकालकर बनाई थी। इनका मानना था कि ! ( Cohobation Method )
इसमें अर्क को लिक्विड या इंजेक्शन के रूप में देते हैं। इस पैथी के नाम से लोगों में भ्रम होता है कि इसमें बिजली से इलेक्ट्रिक शॉक देते होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें हर तरह की बीमारियों का हब्र्स से इलाज होता है।इनमें उपयोगी: शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता और ब्लड बढ़ाने के लिए भी इस पैथी का इस्तेमाल किया जाता है। किडनी स्टोन, कब्ज, टॉन्सिलाइटिस, गठिया, पाइल्स, साइनोसाइटिस, चर्म रोग, ब्लड प्रेशर, दमा आदि में उपयोगी माना जाता है।
इसमें केवल हर्बल दवाइयों का इस्तेमाल होता है। इसलिए साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो बीमारी का जड़ से इलाज होता है। कोशिकाओं के स्तर पर दवाएं काम करती हैं। इलाज के दौरान मरीज को कुछ सावधानी भी बरतनी होती है। अधिकतर मरीजों को खट्टी चीजों का परहेज करना होता है। कोई भी दवा एक्सपर्ट की सलाह से ही लेनी चाहिए।