SuvidaCare

SuvidaCare सुविधाकेयर आयुर्वेदिक और न्यूट्रेसिटिकल प्रोडक्ट्स रिसर्च बेस और क्लिनिकली टेस्टेड PROTECTION IS BETTER THAN CURE

 #सुविधाकेयर द्वारा निर्मित....  ुलसी_और_करक्यूमिन_अर्क (श्याम तुलसी, राम तुलसी, श्वेत/विष्णु तुलसी, वन तुलसी, नींबू तुल...
29/11/2023

#सुविधाकेयर द्वारा निर्मित....
ुलसी_और_करक्यूमिन_अर्क
(श्याम तुलसी, राम तुलसी, श्वेत/विष्णु तुलसी, वन तुलसी, नींबू तुलसी,कपूर तुलसी और शुक्ला तुलसी का मिश्रण के साथ करक्यूमिन) 200 से ज्यादा बीमारियों की रामबाण औषधि..
निरोगी जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 7- तुलसी और करक्यूमिन का अर्क की 4-5 बुँदे अवश्य सेवन करनी चाहिये.!
7- तुलसी और करक्यूमिन का अर्क मात्र (₹250/-)
संपर्क करें:8595855624

यह अर्क स्वस्थ व्यक्तियों के लिए अमृत एवं रोगियों के लिए वरदान है.....
➡️ तुलसी सर्वरोग नाशक है...
यह संसार की एक बेहतरीन....
एंटी-ऑक्सीडेंट,
एंटी-एजिंग,
एंटी-बैक्टीरियल,
एंटी-सैप्टिक,
एंटी-वायरल,
एंटी-बायोटिक,
एंटी-इंफ्लामेटरी व एंटी-डिसीज है।

➡️ तुलसी मुख्य रूप से सात प्रकार की तुलसियो का विशेष विधि द्वारा रस निकल कर और करक्यूमिन में मिलाकर यह अर्क का निर्माण किया गया है।

➡️ इसके उपयोग से 200 से अधिक रोगों में लाभ प्राप्त होता है जैसे कि फ्लू, स्वाईन-फ्लू, डेंगू, ज्वर, जुकाम, खाँसी, मलेरिया, प्लेग, पथरी, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, एलर्जी, पेट के कीड़े, हेपेटाइटस, जलन, मूत्र सम्बन्धी रोग, गठिया, दमा, मरोड़, बवासीर, अतिसार, उच्च रक्क्तचाप, अल्सर, वीर्य की कमी, थकान इत्यादि।

➡️ 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क स्मरण शक्ति को तेज करती है।

उपयोग हेतू निर्देश -

👉🏻 शरीर के लाल रक्त सेल्स (Haemoglobin) को बढ़ाने में सहायक है।

👉🏻 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क दिन में 4-5 बुँदे पीने से महिलाओं को गर्भवस्था में बार बार होने वाली उलटी की शिकायत ठीक हो जाती है।

👉🏻 गले में दर्द, गले व मुँह में छाले, आवाज बैठ जाना:
7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क की 4-5 बुँदे गर्म पानी में डालकर गरारे करें।

👉🏻 दमा व खाँसी में:
यह अर्क की कुछ बुँदे थोड़े अदरक के रस या शहद के साथ मिलाकर सुबह- दोपहर-शाम सेवन करें।

👉🏻 यह अर्क के नियमित उपयोग से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने लगता है, रक्त के थक्के जमने कम होते हैं व हार्ट अटैक और स्ट्रोक की रोकथाम होती है।

👉🏻 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क की 8-10 बुँदे एक बाल्टी पानी में डालकर उस पानी से स्नान करने से त्वचा सम्बन्धी रोग नही होते हैं।

👉🏻 सौन्दर्यवर्धक तुलसी: 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क में सुंदर और निरोग बनाने की शक्ति है व त्वचा का कायाकल्प कर देती है।

👉🏻 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क खून को साफ करती है।

👉🏻 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क एवं नारियल तेल की 2-2 बूंदे स्किन केयर जैल में मिलाकर लगाने से प्रसव के बाद पेट पर बनने वाली लाइनें (स्ट्रेच मार्क) दूर हो जाती है।

👉🏻 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क की 1 बून्द एक गिलास पानी या चाय में और चाय में और चार बूंद एक लीटर पानी में डालकर पीना चाहिए।

👉🏻 सफेद दाग : 10 मि.ली. नारियल के तेल 20 बूंद 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क डाल कर सुबह एवं रात सोने से पहले अच्छी तरह से मलें।

👉🏻 यह अर्क को पेयजल में कुछ बूंदे डाले इससे पेयजल विषाणु और रोगाणुओं से मुक्त होकर स्वास्थ्यवर्धक पेय हो जाता है।

👉🏻 इस अर्क से सिर में होने वाली जूएं व लीखे से छुटकारा : पाने के लिए 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क और नीबू का रस समान मात्रा में मिलाकर सर के बालो में अच्छे तरह से लगाये l 3 या 4 घंटे तक लगा रहने दे।
और फिर धोये अथवा रात्रि को लगाकर सुबह सर धोयें।
जुएं व लीखे मर जाएगी।

👉🏻 त्वचा रोगों से बचने के लिए 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क की 4–5 बूँदे में नींबू रस डालकर अच्छे से मिलाकर प्रयोग करे।

👉🏻 7- तुलसी और करक्यूमिन अर्क में चर्म रोगों को दूर कर त्वचा को सुन्दर और निरोग बनाने की शक्ति है।
यह त्वचा का कायाकल्प कर देती है I यह शरीर के खून को साफ करके शरीर को रोगमुक्त बनती है।

👉🏻 इसके नियमित सेवन करने से खांसी, सर्दी, ताजा जुकाम या जुकाम की प्रवृत्ति, जन्मजात जुकाम, श्वास रोग, स्मरण शक्ति का अभाव, पुराना से पुराना सिरदर्द, नेत्र-पीड़ा, उच्च अथवा निम्न रक्तचाप, ह्रदय रोग, शरीर का मोटापा, अम्लता, पेचिश, मन्दाग्नि, कब्ज, गैस, गुर्दे का ठीक से काम न करना, गुर्दे की पथरी तथा अन्य बीमारियां, गठिया का दर्द, वृद्धावस्था की कमजोरी, विटामिन ए और सी की कमी से उत्पन्न होने वाले रोग, सफेद दाग, कुष्ठ तथा चर्म रोग, शरीर की झुर्रियां, पुरानी बिवाइयां, महिलाओं की बहुत सारी बीमारियां, बुखार, खसरा आदि 200 से ज़्यादा रोग दूर होते हैं।

क्या आप  बालों के टूटने, झड़ने, डेन्डरफ, अलोपेसिया, बालों का सफेद होना, बालों में सूखापन आदि सभी समस्याओं से परेशान है??...
28/11/2023

क्या आप बालों के टूटने, झड़ने, डेन्डरफ, अलोपेसिया, बालों का सफेद होना, बालों में सूखापन आदि सभी समस्याओं से परेशान है????
अभी संपर्क करें:8595855624
SuvidaCare का "हेयर ट्राइमेंट कीट" जिस मे है Onione Hair Oil &Shampoo जो 100% आयुर्वेदिक स्ताही इलाज देता है।

1.आयुर्वेदिक तेल और हेयर वाश (केमिकल फ्री) जो रिसर्च बेस और क्लीनिकॉली टेस्टेड जो बाले टूटना और नये बाल उगाने में अभी तक 100% कामयाब रही है जिसका 45-60 दिनों में 100% रिजल्ट मिलता है।

2. बालों के टूटने, झड़ने, ड्राइनेस, डेन्डरफ को खत्म करने के लिए सुविधाकेयर का ऑनियन हेयर ऑयल और शैंपू का निरंतर यूज़ करने से आपके बालों के टूटने, झड़ने को कंट्रोल करता है।

3. बालों को मजबूत बनाने के लिए 100% सुविधाकेयर का हेयर ऑयल एंड शैंपू है जो आपके बेजान बालों को मजबूत एवं उनको मोटा और लम्बा करने में सहायक है।

इस पूरे इलाज में न‌ कोई केमिकल है एवं न‌ कोई किसी तरह का साइड इफेक्ट ‌है। यह पूरी तरह से क्लीनिकॉली टेस्टेड आयुर्वेदिक तेल और शैंपू जिनको सुविधा केयर में रिसर्च करके चिकित्सा पद्धति द्वारा तैयार ‌किया गया है।

हर प्रकार की बिमारी का सुविधा केयर द्वारा आयुर्वेदिक और प्रकृतिक उपचार हैं........

किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए हम से संपर्क करे : 8595855624
नोट : कृपया फालतू की चैटिंग करके मेरा व अपना समय नष्ट न करें।
नोट- यह दवा कोरियर / डाक द्वारा भी भेजी जा सकती है। आर्डर करने के लिए हमे अपना पूरा नाम, पता एवं नंबर, ईमेल या मेसेज व वोट्स एप्प भी कर सकते है।
किसी भी बीमारी के समस्या के लिए आज ही संपर्क करें : 8595855624

26/11/2023


& .
( )
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:8595855624
नमस्कार मित्रों,
आज हर घर मे हर एक व्यक्ति घुटने का दर्द, संधिशूल, आर्थराइटीस, संधिवात, आमवात, फ्रोजन शोल्डर, युरिक एसिड बढ़ना, विटामिन बी-12 की कमी, मांसपेशियों का ददॅ, स्नायु की कमजोरी, जोड़ो मे चिकनाहट की कमी, कैल्शियम की कमी वगैरह से परेशान है..??

क्या आप इनमे से किसी दर्द से परेशान हैं...?
👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
👉🏼चिकनगुनियां से उत्पन्न दर्द
👉🏼जोड़ो का दर्द/JOINT PAIN
👉🏼हड्डियों का दर्द/BONE PAIN
👉🏼कमर का दर्द/BACK ACHE
👉🏼शरीर में दर्द/BODY ACH
👉🏼सर्वाइकल/CERVICAL
👉🏼कन्धे का दर्द/SHOULDER PAIN
👉🏼अकड़न/STIFFNESS
👉🏼बाजू का दर्द/PAIN IN HANDS
👉🏼 कमर दर्द/WAIST PAIN
👉🏼रीढ़ की हड्डी का दर्द/PAIN IN SPINE
👉🏼कूल्हे व् जांघ का दर्द/HIP & THIGH PAIN
👉🏼नसों का दर्द/NERVE OR NEUROLOGICAL PAIN
👉🏼टांगों का दर्द/LEG PAIN
पिंडलियों का दर्द/CALF PAIN
👉🏼पांव एड़ी का दर्द/FEET & TOES PAIN
👉🏼नसों की अकड़न/NEURO STIFFNESS
👉🏼मांसपेशियों में दर्द/Muscular Pain

यदि आप का जवाब "हाँ" तो पेश है....
■■■■■■■■■■■■■■
Suvidacare का
MOVEWELL Pain Relief Oil & Gel.
Pain GoFast (Capsule)
■■■●■●■■■●■●■■■
हम आपको जो इलाज बता रहे है वह अगर आप न्यूनतम 3 महिने तक प्रयोग करें तो शायद आपको हमेशा को लिये घुटनो के या किसी भी प्रकार के दर्द से या उपर लिखे परेशानियों से मुक्ति मिल जायेगी।

हमेशा याद रखें कि...
अंग्रेजी दवाइयां सिर्फ और सिर्फ रोकथाम करती हैं पूरी तरह ठीक कभी नही करती जबकि कुदरती पद्धति 80% ठीक और 20% कन्ट्रोल करती हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■
Suvidacare का
MOVEWELL Pain Relief Oil & Gel.
Pain GoFast (Capsule)
■■■●■●■■■●■●■■■●■●■■■
आहार में परहेज़.....
प्रयोग के दौरान खट्टी, ठण्डी वस्तुएं, जंक फूड, फ़ास्ट फ़ूड, मैदा, रिफाइंड तेल, डालडा घी, चावल, आलू, राजमा, चना दाल व् तली हुई वस्तुओं से पुर्णत्या: परहेज़ आवश्यक है।
दिन भर में पानी जब भी पियें घूंट घूंट करके ही पियें।।।

100% कुदरती Natural
100% वेजेटेरियन
👍👍👍👍👍
कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं
NO SIDE EFFECTS
इस दवाई के प्रयोग से लगभग 200 रोगियों को लाभ होना शुरू हो चुका है और वो दर्द मुक्ति की और अग्रसर हैं।
अंग्रेजी दवाइयों से मुक्ति का एकमात्र विकल्प..!
😊😊😊😊😊
MOVEWELL Pain Relief Oil & Gel.
Pain GoFast (Capsule) मंगवाने हेतु प्रति महीन ₹842/-
कोरियर सेवा सहित।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे : 8595855624

 #सुखमय_जीवन के लिये #सुविधाकेयर की  #चरमसुख_कैप्सूलपुरुषों के पौरुष एवं पुरुषत्व लिये... स्पेशल सुविधा केयर का चरम सुख ...
22/11/2023

#सुखमय_जीवन के लिये
#सुविधाकेयर की #चरमसुख_कैप्सूल

पुरुषों के पौरुष एवं पुरुषत्व लिये...

स्पेशल सुविधा केयर का चरम सुख कैप्सूल के अकल्पनीय, अविश्वसनीय, असाधारण परिणाम.!

सुखी दांपत्य जीवन का राज़ :-* (पुरुषों के लिए)
यौन क्षमता ही नहीं इम्युनिटी, एन्टी एजिंग पावर बढ़ायें और ताकत, सामर्थ्य एवं यौन फिर से पायें.!

500 से ज्यादा मिले अद्भुत परिणाम...
सुविधा केयर का चरम सुख कैप्सूल (पुरूषों के लिए)

शरीर की अन्य समस्याओं की तरह यौन संबंधी समस्याएं भी आम हैं।
इन्हें छिपाने के बजाय इनका समाधान ढूंढ़ना चाहिए।

किसी व्यक्ति के जीवन में यौन समस्याएं उसके असुखद व असंतोषजनक यौन अनुभव होने के बाद भी हो सकती हैं।
सामान्यत: जो पुरुषों में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं हैं, उनका दांपत्य और सामाजिक जीवन हमेशा खुशहाल रहता है।
इसलिए किसी भी तरह की पौरुष कमजोरी पुरुषों में आत्मविश्वास की कमी का कारण बन सकती है।
*पुरुषों में पाई जाने वाली इन कमजोरियो के कारण व्यक्ति हीनभावना, मानसिक तनाव (डिप्रेशन) का शिकार हो जाता है। ज्यादातर इसका परिणाम आत्महत्या, धोखा, डाइवोर्स, सामाजिक अवहेलना के स्वरुप मे सामने आता है।

यौन समस्या के मुख्य कारण:
→ हार्मोन्स एवं रक्त में टेस्टोस्टेरोन की कमी, हस्तमैथुन, भ्रामक यौन प्रदर्शन,
→ शीघ्रपतन, मांसपेशियों का कमजोर होना, यौन शक्ति में कमी,
→ इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी इंद्री की मांसपेशियों का शिथिल पड़ना,
→ धात रोग, स्वपन्दोष, वीर्य पतला होना, नसों की दुर्बलता या जकड़ना,
→ शरीर में सप्त धातुओं की कमी,
→ अनियमित रक्तचाप,
→ वीर्य में शुक्राणुओं (s***m) की कमी
→ धूम्रपान और अल्‍कोहल की वजह से कमजोरी आना,
→ अनियमित खानपान की वजह से शरीर में दुर्बलता आना,
→ दूषित या प्रदूषित वातावरण (Pollution) की वजह से धातुओं और शरीर का संतुलन बिगड़ना।

हमारी लाइफ स्टाइल का इस परेशानी से सीधा संबंध होता है।

यौन समस्या में हम कई बार दवाइयों की दुकान में मिलने वाली अंग्रेजी दवाइयों का प्रयोग कतरे हैं पर ये दवाइयां जब तक खाते हैं तब तक ही उनका फायदा मिलता हैं, अंग्रेजी दवाई यौन समस्या का जड़ से इलाज नहीं करती बल्कि शरीर में साइडइफेक्ट 100% करती है, जैसे की लीवर, किडनी, हृदय आदि को बिगाड़ना।
इनके बार बार सेवन सें आदी हो जाते हैं और बची हुइ यौन शक्ति को भी गँवा बैठते है।

हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति में सैकड़ो जड़ी बूटियों का वर्णन है जिनका सेवन करके हम किसी भी रोग को जड़ से मिटा सकते है।
धातु रोग/ हस्तमैथुन/ स्वप्नदोष/ शीघ्रपतन/ नपुंसकता/ मर्दाना कमजोरी जैसी समस्याओं से जड़ से छुटकारा पा सकते हैं।
इन जड़ी बूटियों में जैसे स्वर्ण भस्म, अश्वगंधा, शतावरी, शिलाजीत कौचा, मुसली, शुद्ध कौचा, अख्ख्ल हरो, गोखरू, वन्य भष्म, कर्पुर, अबरक भष्म,
इन सारी औषधियों का सही मिश्रण करके उनका सेवन किया जाय तो सभी यौन समस्याओं का जड़ से इलाज कर सकते हैं।
स्वर्ण भस्म, अश्वगंधा, शतावरी, मुसली और शुद्ध कौचा।
ये ऐसी महान औषधियां हैं जिनमे घोड़े (अश्व) जैसी ताकत का राज छिपा है।
इनमे शिलाजीत को तो भारतीय वियाग्रा भी कहा जाता है।
शतावरी और मुसली को यौन शक्ति का रामबाण माना गया है।

इन औषधियों में कुछ औषधियों को भस्म, कुछ सार तत्व / एक्सट्रैक्ट / extract और कुछ औषधियों को रस के रूप में ग्रहण करना होता है, जिसके सही उपयोग और मात्रा से ही समस्याओं का जड़ से इलाज हो सकता है।

सुविधा केयर के आयुर्वेदिक वैज्ञानिक अनुसंधान से एवं प्राकृतिक चिकित्सकों ने इन औषधियों पर आविष्कार करके हर एक औषधियों को सही मात्रा और योग्य स्वरुप में मिश्रित करके अत्यंत असरकार नुस्खों का निर्माण किया है!

आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य की यौन शक्ति को बाजी (घोड़े) की तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स या यौन शक्ति को बढ़ाने वाली होती है।

सुविधा केयर का चरम सुख कैप्सूल दिन में दो बार दूध के साथ सेवन करने के बाद पौरुष सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है और इस समस्या का जड़ का हमेशा के लिये समाधान किया जा सकता है।

संभोग मात्र एक क्रिया ही नहीं है बल्कि इसके साथ हमारी बहुत सी भावनायें जुड़ी होती है।
*यह एक ऐसी जटिल प्रक्रिया से संचालित होती है जिसका अंदाजा लगाना सरल नहीं है।
कभी-कभी लोग किसी तस्वीर को देखकर ही उत्तेजित हो जाते हैं और कभी कभी इससे बिल्कुल उलट इंद्री में उत्तेजना ही खत्म हो जाती है जिसको नपुंसकता कहते हैं।

उतेजना संभोग पूरा हो जाने के बाद यानी (स्खलन) के बाद खत्म होना चाहिए।
जिन लोगों में यह दिक्कत पाई जाती है, वे चिड़चिड़े हो सकते हैं और उनका अपने पर से विश्वास भी कम हो जाता ही।
उन के मन मे एक तरह का डर बैठ जाता है और वह मानसिक रोगी बन जाता है और इस डर कारण ही सेक्स में हर बार नाकाम रहता है दिनों दिन उस रोगी की उदासी बढ़ती जाती है।

हम सब को पता है कि पुरुष की इंद्री में उतेजना पॉजिटव विचार और वीर्य की शक्ति से ही आती है।
अगर हमारा वीर्य शुद्ध और शक्तिशाली होगा तो हमे कभी भी इस तरह की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

माना जाता है के पुरुषों में 45-50 या 55-60 और कभी कभी तो 35-40 साल के बाद ही हार्मोन्स की कमी के कारण उतेजना में कमी आने लगती है लेकिन कुछ लोग 70 साल के बाद भी उसी तरह से एक्टिव रहते हैं, उसका मुख्य कारण उनके शरीर मे हार्मोन टेस्टोस्टेरोन लेवल का भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहना है।

उत्तेजना की कमी या नपुंसकता के कई कारण हो सकते है...
नशा, शुगर और तनाव से भी हमारी सेक्सुअल ज़िन्दगी पर बहुत असर पड़ता है। इससे भी धीरे धीरे उत्तेजना में कमी आने लगती है।
अगर आप को किसी भी कारण से उतेजना में कमी आ रही है या इंद्री में बिल्कुल भी तनाव या पहले जैसे उत्साह में कमी लग रही है तो आप एक बार जीवन में चरम सुख का कोर्स जरूर ले कर देखे।

सुविधा केयर का चरम सुख दो प्रकार की बनती है, एक स्त्री एवं पुरुष दोनों के लिये और दूसरा चरम सुख गोल्ड सिर्फ पुरुषों के लिये।

इस के इलावा यदि आप नीचे दी गईं किसी भी समस्या से परेशान है तो आप की समस्या का समाधान यही है।*

(1). सहवास की इच्छा ही न होना।

(2). सहवास करते करते बीच में ही उत्तेजना समाप्त होकर लिंग का बिना वीर्य निकले ही ढीला पड़ जाना और पत्नी का असंतुष्ट रह जाना?*

(3). यौन क्रिया शुरू करते ही वीर्य निकल जाना और पत्नी के सामने शर्मिंदा होना पड़े?

(4). एक बार यदि सहवास कर लिया तो कई कई दिनों तक इंद्री में सहवास करने लायक उत्तेजना का ही न आना।

(5). वीर्य में शुक्राणुओं की कमी, वीर्य पानी की तरह पतला होना?

(6). संभोग के बाद भयंकर कमजोरी महसूस होना जैसे बरसों से बीमार हों?

(7). कठोरता का न आना और इच्छा होने पर भी थोड़ा सा उत्तेजित होकर पिलपिला बना रहना?*

(8). जवानी शुरू होते ही हस्तमैथुन करके वीर्य का सत्यानाश करा और इंद्री को भी बीमार बना डाला है?*

(9). संभोग के दौरान दम फूलने लगना जैसे अस्थमा का दौरा पड़ गया हो?

ऐसी तमाम समस्याएं हैं जिनके कारण वैवाहिक जीवन का सत्यानाश होता रहता है और कई बार तो साथी के कदम बहक जाने से परिवार तक टूट जाते हैं।
ऐसे में इंसान बाजारू दवाओं का सेवन करके या नीम हकीमों के चक्कर में अपनी मेहनत का पैसा लुटाते रहते हैं लेकिन ऐसी दवाओं से स्थायी समाधान हाथ नहीं आकर बस कुछ देर के लाभ का छलावा महसूस होता है।

ऐसे में चाहिये कि शरीर का भली प्रकार पोषण करके शक्ति प्रदान करने वाले उपचार आपके पास हों, न कि क्षणिक उत्तेजना देकर आँखों, किडनी व मस्तिष्क यानि दिमाग का नाश करे।

अगर अपने चेहरे पर सूरज जैसी चमक चाहते है तो एक बार जरूर परखे।

सुविधा केयर की चरम सुख कैप्सूल के घटक...

➡️ सफेद मूसली
➡️ सालम पंजा
➡️ सालम मिश्री
➡️ अश्वगंधा
➡️ परिस्कृत शिलाजीत शुद्व
➡️ अकरकरा
➡️ गोखरू
➡️ विदारी कंद
➡️ जावित्री
➡️ कौंच बीज
➡️ बबूल गोंद
➡️ तालमखाना
➡️ तुलसी बीज
➡️ लौह भस्म
➡️ अब्रक भस्म
➡️ स्वर्णमाक्षिक भस्म

विशेष :-*
चरम सुख कैप्सूल शत प्रतिशत प्राकृतिक है और वियाग्रा जैसे परिणाम की अपेक्षा रखने वाले इसे कतई न मंगवायें लेकिन एक बात की गारंटी है कि परिणाम स्थाई मतलब परमानेंट होंगे जिसे आप एक सप्ताह में महसूस करना शुरू कर देंगे।
100% स्टेरॉइड मुक्त

कोर्स की अवधि- 60 दिन
कोर्स की कीमत- ₹3000/-

मंगवाने के लिये सम्पर्क करें... 8595855624

21/11/2023

*बवासीर/फिशर/भगंदर/piles*

आजकल के भागदौड़ के समय मे अनियमित खानपान व कुछ अंग्रेजी दवाओं के साइड इफ़ेक्ट की वजह से कई बीमारियां प्रचलन में हैं जिनमे से एक है *बवासीर*
इसको अन्य कई नामो से पुकारा जाता है जैसे अर्श, piles, मस्से, फिशर आदि।

ये दो प्रकार की होती है एक सादी और दूसरी खूनी।

शर्म या अल्पज्ञान के कारण बहुत से लोग इस को बताने में झिझक महसूस करते हैं। अचानक से शौच के साथ खून आने लगता है, जिससे घबराकर लोग उल्टे पुल्टे इलाज करवाने लगते हैं और बहुत से लोग इससे निजात पाने हेतु आपरेशन के द्वारा इन पर चीरा लगवा लेते हैं जिसके फलस्वरूप फिशर का रोग पनपने लगता है।

इस माध्यम से धन और स्वास्थ्य दोनों की हानि होती है। और नतीजा कुछ नही निकलता।

बवासीर होने का मुख्य कारण जंक फूड, बासी भोजन, देर से पचने वाली वस्तु का सेवन, पानी कम पीना, व्यायाम न करना आदि हैं।

*इसी रोग को ठीक करने हेतु व मलद्वार की जलन, दर्द चुभन, खूनी बवासीर के मस्से* आदि को जड़ से मिटाने हेतु सुविधा केयर की अनुभवी वैज्ञानिको द्वारा अनुसंधान और निर्मित किया गया *पाइल्स केयर क्रीम और कैप्सूल* जिसके प्रयोग से बवासीर के मस्से केवल 15- 20 दिनों में सिकुड़कर झड़ जाते है। यही मलहम फिशर फिस्टुला भगन्दर के जख्मो पर भी बढ़िया काम करता है। हर तरह के बबासीर से मुक्ति मिल जाता है।

*साथ ही पेट की पूर्ण शुद्धि हेतु natures मोक्ष चूर्ण का प्रयोग करें व 50 से अधिक पेट की बीमारियों में स्थायी लाभ पाएं*

*सुविधा केयर के द्वारा निर्मित पाइल्स केयर क्रीम वा कैप्सूल्स, मोक्ष चूर्ण व खाने की दवाई का प्रयोग करके केवल 15 दिन में बवासीर के मस्सों से मुक्ति पाएं*

इस क्रीम/मलहम व कैप्सूल का प्रयोग करने से मस्से सिकुड़कर झड़ जाते है ।
यह क्रीम/मलहम फिशर/भगन्दर के घावों जिससे पानी निकलता है उस पर भी बहुत ज्यादा प्रभावकारी है।

*पाइल्स केयर क्रीम/मलहम कैसे प्रयोग करें....*

👉 इस मलहम को शौच करने के बाद मलद्वार को बढ़िया धोकर सूती कपड़े से पोछ कर उंगली से मलद्वार के अंदर बाहर सुबह शाम लगाए।

👉 दवाई के तीन भाग कर लें। रोज सुबह, दुपहर और शाम खाना खाने के बाद एक एक पाइल्स केयर कैप्सूल और मोक्ष चूर्ण।

*विशेष परहेज....*
👉 जिन दिनों यह औषधि लेना शुरू करेंगे खाने मे दही का प्रयोग करे और हल्का सुपाच्य घर का बना भोजन करें।
👉 खटाई, मैदा युक्त चीजे, बैंगन, उड़द दाल, जंक फूड, पुराण खट्टा दही, खट्टे व बासी पदार्थ, मिर्च आदि बन्द करवा देंना पारेगा।

पाइल्स केयर क्रीम और कैप्सूल्स का मूल्य ₹485/-
मोक्ष चूर्ण मूल्य ₹95/-
तीनों का मूल्य ₹580/-
(कुरियर शुल्क सहित)
*दवाई प्राप्त करने हेतु संपर्क करें* 8595855624

08/11/2023

नेटवर्क मार्केटिंग एक profession है.
हिंदुस्तान की टॉप 10 Universities में ये कोर्स पढ़ाया जाना शुरू हो गया है।

बहुत जल्द ये कोर्स 10th के बाद से सभी विद्यालयों में संचालित किया जायेगा। वह दिन दूर नहीं जब लोग डिग्रियां लेकर नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएंगे।
अभी भी मौका है बिना डिग्री बिना एजुकेशन के एक अच्छी कंपनी में एडमिशन ले लीजिए...
#सुविधाकेयर आप के एक बेहतरीन कंपनी है....
नहीं तो आने वाले समय में डिग्री भी लगेगी और इंटरव्यू भी देना पडेगा तब जाकर कहीं आपका भविष्य बन सकेगा।

जय हो...!
SUVIDACARE MLM (Multi Level Marketing)

❤️ SUVIDACARE ❤️  👉 यहाँ, Opportunity भी बोलती है , 👌👉 Products भी बोलता है , 👌👉 Motivation भी बोलता है , 👌 👉 Training भ...
03/11/2023

❤️ SUVIDACARE ❤️

👉 यहाँ, Opportunity भी बोलती है , 👌
👉 Products भी बोलता है , 👌
👉 Motivation भी बोलता है , 👌
👉 Training भी बोलती है, 👌
👉 Sale भी बोलती है , 👌
👉Quality & Service भी बोलती है 👌
💐सही नियत, सही प्रोडक्ट्स , सही दाम 💐
शानदार संतुलित बिज़नेस प्लान,
यही तो है *सुविधाकेयर* कि पहचान।
Remember 👍🏃
👉 Plan से ही Payout आता है ,
👉 Price से sales ओर
👉 Service से Growth

इसलिए सभी points को समझना बहुत जरूरी है ।
👉Plan 👉Planing 👉Price 👉Product
👉Philosopy 👉Offering
उसके बाद आपका चुनाव आसान हो जाएगा.....

*Biggest Opportunity*
*Super Duper ethicals platform*
*Big Dreamrs*
*Meet your dreams very soon & very fastest* *SuvidaCare a Growing company*
*अपने शहर और state का top leader और टॉप earner बने अभी start करे सुविधाकेयर*
मौका है दोस्तो जबरदस्त मौका जी हां दोस्तो कैरियर बनाने का एक मात्र जबरदस्त मौका...

*World Class Products with big rang of products 100% Effective Products*
*अभी संपर्क करें कॉल/व्हाट्सएप : 8595855624*

*याद रखे हर छोटी शुरुआत ही बड़े में बदलती है....*

सुविधाकेयर के डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमारा और हमारे परिवार स्वस्थ और सपने पूरा कर सकते है और आप अपना एक बेहतरीन कैरियर बना सकते हो......

*आए दोस्तों हम सुविधाकेयर का करियर बेईज बिजनेस प्लान समझते है....*

✅ *SuvidaCare is a World Class Products Purchase, Sale the concept & Earn, No Risk, No Loss Just For You Best Business Opportunity!*

✅ SUVIDACARE Range
➡️ Healthcare
➡️ Personalcare
➡️ Beautycare
➡️ Haircare
➡️ Skincare
➡️ Home care
➡️ Organic food
➡️ Bady Care
➡️ Made in India

👉 Upcoming Ranges
Agricare
CattaleCare & many more

✅ SuvidaCare's mostly Products Upto 20% Discount for Life Time & Upto 60% PV {Point Volume}

*SUVIDACARE MEGHA MART WORLD CLASS PRODUCTS AND WORLD CLASS BUSINESS OPPORTUNITY.........*

PRE LAUNCHING
PRE LAUNCHING

https://suvidacare.com/?U1ZDNjM3MTMyMQ==

👉 Home Shop Income :

Suvidacare Home Shop Start- 25000 & Sales Income 2% Life Time Income, Sponsor get 0.5% as Income.

👉 Micro Shop Income
Suvidacare Micro Shop Start- 3Lakh & Sales Income 4% & Sponsor get 1% as Income.

👉 Suvidacare Mart Shop Income :
Suvidacare Start- 15 Lakh & Sales Income 8% & Sponsor get 1% Income

*✅ Total 20 Types of Incomes......*

*Upgrading Weekly Income.....*
👉🏻1. Sponsor Benefit 30%
👉🏻2. Matching Bonus 15%
👉🏻3. Weekly Performance Bonus 25%
👉🏻4. Weekly Supar Surprise Bonus
👉🏻5. Awards & Rewards

*Months Repuchase.....* 👉🏻 6. Self Repurchase Bonus - 15%
👉🏻7. Monthly Purchase 500 onward RPV in single invoice within 1st to 15th of every month and get 500 MRP worth products free in next month.
👉🏻8. Sponsor Repurchase Bonus - 4% of Monthly RPV (Unlimited Sponsor)
👉🏻9. Sponsor Repurchase Bonus : 4% CTO
👉🏻10. Leadership performance Bonus: 10% CTO
👉🏻11 Starter Fund : 9% CTO
👉🏻12 Flexid Fund 7%
👉🏻13 Travel Fund🛫: 4%
👉🏻14 Car Fund 🚗:4%
👉🏻15. House Fund🏡4%
👉🏻16 Dimond Fund (Life time) 4% CTO
👉🏻17 Crown Fund (Life time) 4% CTO
👉🏻18 Yearly Royal Bonus 6% CTO
👉Chairman Club Bonus 3% CTO
👉 President Club Bonus 3% CTO
👉🏻19 Super Recognition:
Bronze to Universal Crown as per the Marketing plan.
Also many more......

👉 मेहनत आपकी विश्वास हमारा......
आओ मिलकर बनाये,
नये सपनों का नया भारत,
अपना भारतआत्मनिर्भर भारत...

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:8595855642
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सुविधाकेयर है जहां स्वस्थ, समृद्धि और प्रगति है वहां....
अभी ज्वाइन करे :
https://suvidacare.com?U1ZDMTQzMTA2
*या अप अपना Details send करे Free Regestion के लिऐ....*

NAME : FATHER'S NAME :
DOB : ADDRESS with PIN :
PAN : ADHAR NO :
E-MAIL : NOMINEE :
NOMINEE'S BOD : NOM

21/09/2023
नमस्कार मित्रो आइए एक नई शुरुआत करते हैं🌈🌏  🌏🌈🌞 🌞हर दशक में कई अवसर आते हैं जिनसे दुनिया और लोगों की जिंदगी एक लेवल अपग्...
24/08/2023

नमस्कार मित्रो आइए एक नई शुरुआत करते हैं

🌈🌏 🌏🌈

🌞 🌞
हर दशक में कई अवसर आते हैं जिनसे दुनिया और लोगों की जिंदगी एक लेवल अपग्रेड हो जाती है।

कम्प्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट ने पिछले दशकों में लाखों लोगों को अवसर दिया है, न केवल जीवन को बेहतर बनाने में बल्कि शानदार तरीके से बिजनेस और नौकरियों में ग्रोथ लेने में ।

कोरोना के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल गई है, और आज सम्पूर्ण विश्व के चिकित्सा जगत (मेडिकल इंडस्ट्री) में बहुत सारे नए अवसरों की भरमार है, ऐसे ही शानदार अवसर सुविधाकेयर के आयुर्वेदिक और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति भी लोगों को मौका दे रही हैं आगे बढ़ने में...

कारण पूरी दूनियां कोरोना के बाद भारतीय मूल की चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद और प्राकृतिक के महत्व को समझ कर अपनाने लगी है।

यदि आप भी एक कदम आगे बढ़कर बदलाव को समझकर नए अवसरों के साथ आगे बढ़ने में यकीन करते हैं तो हमें आपकी मदद करने में बहुत खुशी होगी...

अभी हमे संपर्क करें: 8595855624

आप हमारे साथ आकर इन सभी पहलुओं को अच्छे से जान और समझ सकते हैं।
आपके लिए अवसर है आपके शहर में आयुर्वेदिक और प्राकृतिक स्टोर शुरुआत करने का एक सुनहरा अवसर है।

सुविधाकेयर कम्पनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च सेंटर है, जहा प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उदपाद हो रहा है।
सुविधाकेयर कम्पनी पिछले 40 सालों से राष्ट्रीय हॉस्पिटलों में एलोपैथी और आयुर्वेदिक औषधि बनाकर दे रहा हैं।
वर्तमान में सुविधाकेयर का सालाना टर्नओवर 200cr है, खुद का ऑफिस कालकाता में और 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है।
सुविधाकेयर का संपत्ति की कीमत 2000cr है साथ ही संपूर्ण रूप से देनदारी मुक्त (Libality Free) कंपनी है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

🌈🌍 Suvidacare 🌏🌈

🌞Opportunity of Decade
Future belong those who update everytime themselves

Call for more information : 8595855624

❤️ SUVIDACARE ❤️  👉 यहाँ, Opportunity भी बोलती है , 👌👉 Products भी बोलता है , 👌👉 Motivation भी बोलता है , 👌 👉 Training भ...
21/08/2023

❤️ SUVIDACARE ❤️

👉 यहाँ, Opportunity भी बोलती है , 👌
👉 Products भी बोलता है , 👌
👉 Motivation भी बोलता है , 👌
👉 Training भी बोलती है, 👌
👉 Sale भी बोलती है , 👌
👉Quality & Service भी बोलती है 👌
💐सही नियत, सही प्रोडक्ट्स , सही दाम 💐
शानदार संतुलित बिज़नेस प्लान,
यही तो है *सुविधाकेयर* कि पहचान।
Remember 👍🏃
👉 Plan से ही Payout आता है ,
👉 Price से sales ओर
👉 Service से Growth

इसलिए सभी points को समझना बहुत जरूरी है ।
👉Plan 👉Planing 👉Price 👉Product
👉Philosopy 👉Offering
उसके बाद आपका चुनाव आसान हो जाएगा.....

*Biggest Opportunity*
*Super Duper ethicals platform*
*Big Dreamrs*
*Meet your dreams very soon & very fastest* *SuvidaCare a Growing company*
*अपने शहर और state का top leader और टॉप earner बने अभी start करे सुविधाकेयर*
मौका है दोस्तो जबरदस्त मौका जी हां दोस्तो कैरियर बनाने का एक मात्र जबरदस्त मौका...

*World Class Products with big rang of products 100% Effective Products*
*अभी संपर्क करें कॉल/व्हाट्सएप : 8595855624*

*याद रखे हर छोटी शुरुआत ही बड़े में बदलती है....*

सुविधाकेयर के डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमारा और हमारे परिवार स्वस्थ और सपने पूरा कर सकते है और आप अपना एक बेहतरीन कैरियर बना सकते हो......

*आए दोस्तों हम सुविधाकेयर का करियर बेईज बिजनेस प्लान समझते है....*

✅ *SuvidaCare is a World Class Products Purchase, Sale the concept & Earn, No Risk, No Loss Just For You Best Business Opportunity!*

✅ SUVIDACARE Range
➡️ Healthcare
➡️ Personalcare
➡️ Beautycare
➡️ Haircare
➡️ Skincare
➡️ Home care
➡️ Organic food
➡️ Bady Care
➡️ Made in India

👉 Upcoming Ranges
Agricare
CattaleCare & many more

✅ SuvidaCare's mostly Products Upto 20% Discount for Life Time & Upto 60% PV {Point Volume}

*SUVIDACARE MEGHA MART WORLD CLASS PRODUCTS AND WORLD CLASS BUSINESS OPPORTUNITY.........*

PRE LAUNCHING
PRE LAUNCHING

https://suvidacare.com/?U1ZDNjM3MTMyMQ==

👉 Home Shop Income :

Suvidacare Home Shop Start- 25000 & Sales Income 2% Life Time Income, Sponsor get 0.5% as Income.

👉 Micro Shop Income
Suvidacare Micro Shop Start- 3Lakh & Sales Income 4% & Sponsor get 1% as Income.

👉 Suvidacare Mart Shop Income :
Suvidacare Start- 15 Lakh & Sales Income 8% & Sponsor get 1% Income

*✅ Total 20 Types of Incomes......*

*Upgrading Weekly Income.....*
👉🏻1. Sponsor Benefit 30%
👉🏻2. Matching Bonus 15%
👉🏻3. Weekly Performance Bonus 25%
👉🏻4. Weekly Supar Surprise Bonus
👉🏻5. Awards & Rewards

*Months Repuchase.....* 👉🏻 6. Self Repurchase Bonus - 15%
👉🏻7. Monthly Purchase 500 onward RPV in single invoice within 1st to 15th of every month and get 500 MRP worth products free in next month.
👉🏻8. Sponsor Repurchase Bonus - 4% of Monthly RPV (Unlimited Sponsor)
👉🏻9. Sponsor Repurchase Bonus : 4% CTO
👉🏻10. Leadership performance Bonus: 10% CTO
👉🏻11 Starter Fund : 9% CTO
👉🏻12 Flexid Fund 7%
👉🏻13 Travel Fund🛫: 4%
👉🏻14 Car Fund 🚗:4%
👉🏻15. House Fund🏡4%
👉🏻16 Dimond Fund (Life time) 4% CTO
👉🏻17 Crown Fund (Life time) 4% CTO
👉🏻18 Yearly Royal Bonus 6% CTO
👉Chairman Club Bonus 3% CTO
👉 President Club Bonus 3% CTO
👉🏻19 Super Recognition:
Bronze to Universal Crown as per the Marketing plan.
Also many more......

👉 मेहनत आपकी विश्वास हमारा......
आओ मिलकर बनाये,
नये सपनों का नया भारत,
अपना भारतआत्मनिर्भर भारत...

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:8595855642
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सुविधाकेयर है जहां स्वस्थ, समृद्धि और प्रगति है वहां....
अभी ज्वाइन करे :
https://suvidacare.com/?U1ZDNjM3MTMyMQ==

*या अप अपना Details send करे Free Regestion के लिऐ....*

NAME : FATHER'S NAME :
DOB : ADDRESS with PIN :
PAN : ADHAR NO :
E-MAIL : NOMINEE :
NOMINEE'S BOD : NOM

दोस्तो कपिला हेल्थकेयर का बायो मैगनेटिक थेराफी के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:8800913400कई बीमारियों के इला...
17/02/2023

दोस्तो कपिला हेल्थकेयर का बायो मैगनेटिक थेराफी के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:8800913400

कई बीमारियों के इलाज में मददगार है मैगनेट थैरेपी, जानें क्या हैं इसके फायदे और शरीर पर कैसे करती है असर....

👉🏻 मैगनेट थैरेपी के क्‍या फायदे हैं?
मैगनेट थैरेपी यानी चुबंक से इलाज। इसे वैकल्‍प‍िक थैरेपी के तौर पर इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। क‍िसी बीमार‍ी के चलते ज‍िन लोगों का इलाज चल रहा हो वो इसे ट्राय करके देख सकते हैं। एक्‍सपर्ट्स का मानना है क‍ि जब एलोपैथी आपको सूट न करें तो आप इसे ट्राय कर सकते हैं। मैगनेट थैरेपी के कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होते इसल‍िए ये सेफ है। मैगनेट थैरेपी की मदद से कमर के न‍िचले ह‍िस्‍से में दर्द, सर्वाइकल पेन, घुटने का दर्द, साइनस, स‍िर दर्द, अन‍िद्रा, कंधे का दर्द आद‍ि ठीक क‍िया जाता है। मह‍िलाओं में पीर‍ियड्स, अर्थराइट‍िस, यूट्रस की समस्‍याओं को भी इस थैरेपी से दूर क‍िया जाता है। हालांक‍ि प्रेगनेंट मह‍िलाओं को ये थैरेपी लेने की सलाह नहीं दी जाती और हॉर्ट के मरीजों के ल‍िए भी थैरेपी इस्‍तेमाल नहीं की जाती। मैगनेट थैरेपी का असर शरीर पर कैसे पड़ता है और क‍िन बीमार‍ियों को इस थैरेपी से दूर क‍िया जा सकता है ये जानने के ल‍िए कपिला हेल्थकेयर के डॉ निशांत चौहान से सलाह लें सकते हैं।

ब‍िज़ी लाइफस्‍टाइल ने स्‍ट्रेस और बीमार‍ियों को बढ़ा द‍िया है, खाने में म‍िलावट होती है ज‍िसके चलते पोषक तत्‍व शरीर तक नहीं पहुंच पाते। यही कारण है आज के समय में बीमार‍ियां तेजी से बढ़ रही हैं। कुछ लोग आरामदायक तरीके से रहने के ल‍िए गलत पॉश्‍चर भी अपना लेते हैं इस कारण भी उनके शरीर में दर्द उठता है। अगर आप इसे नजरअंदाज करते हुए दवाएं खाते रहेंगे तो कुछ साल में आपके शरीर के हालात ब‍िगड़ सकते हैं। इससे बचने के ल‍िए लोग मैगनेट थैरेपी का इस्‍तेमाल करते हैं। हमारा शरीर नैचुरल तरीके से ब‍िजली और मैगनेट‍िक एनर्जी बनाता है। इसी एनर्जी से शारीर‍िक और मानस‍िक बदलाव होते हैं। अगर आपको अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य चाह‍िए तो इलेक्‍ट्रोमैगनेट क्षेत्र में बैलेंस होना जरूरी है। मैगनेट थैरेपी बीमारी को दूर करने के ल‍िए इसी बैलेंस को मेनटेन करती है। थैरेपी से ब्‍लड फ्लो सुधरता है और दर्द से आराम म‍िलता है।

क‍िन बीमार‍ियों में काम आती है मैगनेट थैरेपी?

मैगनेट थैरेपी के ल‍िए कई तरह के चुंबक इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं ज‍िनकी पॉवर अलग-अलग होती है। कुछ कम तो कुछ ज्‍यादा पॉवर के होते हैं। मैगनेट थैरेपी के ल‍िए बड़ी मशीन का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है पर घुटने या कोहनी आद‍ि जैसी जगहों पर इलाज के ल‍िए मैगनेट बैल्‍ट्स का यूज क‍िया जाता है जैसे ब्‍लड प्रेशर बैल्‍ट, सर्वाइकल या स्‍पॉन्‍ड‍िलाइट‍िस कॉलर, नी बैल्‍ट, बैली बैल्‍ट आदि। कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में मैगनेट थैरेपी यूज क‍ी जाती है जैसे सर्वाइकल पेन, कमर के न‍िचले ह‍िस्‍से में दर्द, घुटने का दर्द, साइनस, अन‍िद्रा, कंधे का दर्द, स‍िर दर्द आदि। इसके अलावा मैगनेट थैरेपी से स्‍ट्रेस दूर क‍िया जाता है। लकवा, एग्‍ज‍िमा, न‍िमोन‍िया, अस्‍थमा, सूजन, अकड़न जैसी समस्‍याओं में भी इस थैरेपी का यूज क‍िया जाता है। अगर आपको कोई अन्‍य बीमारी भी है तो आप थैरेपिस्‍ट से म‍िलकर ये तय कर सकते हैं क‍ि आपको थैरेपी लेनी है या नहीं।

कैसे काम करती है मैगनेट थैरेपी?

वैसे तो मैगनेट थैरेपी के ल‍िए बड़ी मशीन का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है पर घुटने या ज्‍वांइट्स के दर्द के ल‍िए छोटी मशीन का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। जैसे अगर घुटने में दर्द है तो मैगनेट के नॉर्थ और साउथ पोल को 10 म‍िनट के ल‍िए प्रभाव‍ित ह‍िस्‍से पर रखा जाएगा। उसके बाद दूसरे पैर पर ये क्र‍िया दोहराई जाएगी। थैरेपी का क‍ितना असर होता है ये इस बात पर निर्भर करता है मरीज की बीमारी का स्‍तर और उसकी उम्र क्‍या है। जैसे अगर कोई व्‍यक्‍त‍ि 80 साल का है और उसे चलने में परेशानी है तो उस पर थैरेपी का असर कम होगा।

बच्‍चों से जुड़ी समस्‍याओं के ल‍िए मैगनेट थैरेपी का इस्‍तेमाल

बच्‍चों से जुड़ी ऐसी कई समस्‍याएं हैं जो मैगनेट थैरेपी से दूर की जाती है। साइनस, टॉन्‍स‍िल, दांत या सिर में दर्द जैसी समस्‍याओं में मैगनेट थैरेपी यूज की जाती है। कई बच्‍चों को चश्‍मा जल्‍दी चढ़ जाता है उनके ल‍िए भी मैगनेट थैरेपी यूज की जाती है। पैरों में ऐंठन, दांत न‍िकलने में परेशानी, मान‍िसक रोग, पोल‍ियो, खांसी, पेट के कीड़े आद‍ि समस्‍याओं में इस थैरेपी को यूज क‍िया जाता है। बच्‍चों की उम्र, वजन और जरूरत के ह‍िसाब से ही डॉक्‍टर उन्‍हें ये थैरेपी लेने की सलाह देते हैं।

मह‍िलाओं में पीरियड्स, यूट्रस से जुड़ी समस्‍याओं को दूर करे मैगनेट थैरेपी

मह‍िलाओं से जुड़ी कई बीमार‍ियों में भी मैगनेट थैरेपी का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है जैसे पीर‍ियड्स का बंद होना, अन‍ियम‍ित होना, गर्भाशय का अपनी जगह से हटना, ब्रेस्‍ट में सूजन आद‍ि समस्‍याओं में ये थैरेपी इस्‍तेमाल की जाती है। मह‍िलाओं में ऑस्‍ट‍ियोपोरोस‍िस और अर्थराइट‍िस भी आम समस्‍या बन गई है। इनमें भी मैगनेट थैरेपी ली जा सकती है। कई मह‍िलाओं एक उम्र के बाद घुटनों में दर्द होता है तो वो मैगनेट थैरेपी ले सकती हैं। इसमें उनके घुटने पर मैगनेट रखकर इलाज क‍िया जाता है। अगर उम्र ज्‍यादा है तो मैगनेट थैरेपी का असर उतना अच्‍छा नहीं होता।

मैगनेट थैरेपी का शरीर पर क्‍या असर पड़ता है?

मैगनेट से ब्‍लड फ्लो पर असर पड़ता है। इससे ब्‍लड में कैम‍िकल र‍िएक्‍शन होते हैं ज‍िससे पॉज‍िट‍िव असर होता है। ज‍िस जगह दर्द होता है वहां मैगनेट थैरेपी देने से मसल्‍स र‍िलैक्‍स होती हैं और दर्द कम हो जाता है। हमारे शरीर में भी कई मैगनेट एरि‍या होते हैं, इससे अगर मैगनेट मशीन का तालमेल बैठ जाए तो अच्‍छा असर शरीर पर पड़ता है। शरीर में एनर्जी का बैलेंस ब‍िगड़ने से ही रोग बनते हैं। मैगनेट थैरेपी से बॉडी के कई पॉर्ट्स में मौजूद एनर्जी ब‍िंदुओं पर फोकस क‍िया जाता है। इससे इम्‍यून‍िटी भी बढ़ती है। मैगनेट थैरेपी हॉर्ट के मरीजों को या ज‍िनके पेसमेकर लगा है उन्‍हें नहीं दी जाती है। प्रेगनेंसी के समय भी मैगनेट थैरेपी नहीं दी जाती। अगर पीर‍ियड्स में ब्‍लीड‍िंग ज्‍यादा है तो भी मैगनेट थैरेपी नहीं दी जाती है।

अगर आपको ये थैरेपी फायदेमंद लगी तो इसे लेने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह जरूर लें, ये थैरेपी कई बीमारी जैसे ब्‍लीड‍िंग ड‍िसऑर्डर में नहीं दी जाती इसल‍िए च‍िक‍ित्‍सा सलाह अपनाना न भूलें।
🙏Kamal Kumar 🙏
8800913400

Address

C-460, Gali No : 32, New Ashok Nagar
Delhi
110096

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SuvidaCare posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to SuvidaCare:

Share