HindiHealthtis

HindiHealthtis आप का हिंदी हेल्थ टिप्स में सुवागत है ! हमारे दुवारा आप को सभी तहरा की हेल्थ एंड बूइटी टिप्स दी जाये

18/11/2022

फेस पर ग्लो लाने के उपाय

1. अच्छी नींद लें - Get great rest
दिन भर काम करना, रात को देर तक जागना और 8 घंटे की पूरी नींद न लेना आपकी स्किन के लिए अच्छा नहीं है

यह आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर डालता है भरपूर नींद न लेने से आपकी आंखें सुबह सूजी लगेंगी यह दौर कई दिनों तक चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ जाएंगे आप थका हुआ महसूस करेंगे और आपकी स्किन डल दिखेगी .

जब आप सो रहे होते हैं तो उसी समय आपके स्किन सेल्स बूस्ट हो रहे होते हैं जब आप भरपूर नींद नहीं लेंगे तो आपकी स्किन द्वारा रात में इस बूस्टिंग में कमी आएगी और चेहरा थका एवं अस्वस्थ लगेगा !

2.तनाव में न रहें - Try not to be in pressure
तनाव एक ऐसी बीमारी है, जो ऊपर से दिखती नहीं देती ,लेकिन अंदर ही अंदर आपको खाए जाती है l आपको मानसिक स्तर पर परेशान करने के साथ ही आपके स्वास्थ्य पर भी हमला करती है. तनाव से हमारा शरीर कोर्टिसोल नामक एक हार्मोन छोड़ता है, जिससे त्वचा ज़्यादा मात्रा में सीबम छोड़ती है, जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं चेहरे पर मुंहासे होने का एक कारण आपका लगातार तनाव में रहना भी है .

तनाव की स्थिति में अपने शरीर को शांत करने के लिए आपको ठंडे पानी से नहाना चाहिए आप चाहें तो नहाते समय किसी फ्रेगरेंस वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, यह आपके तनाव भरे मस्तिष्क को शांति पहुंचाएगा शरीर के साथ चेहरे की मालिश भी आपके तनाव को काफ़ी हद तक दूर करने में कारगर है अपने चेहरे की त्वचा के नसों को रिलैक्स महसूस कराने के लिए आप चेहरे पर बर्फ़ रगड़ सकती हैं.

3.योग का अभ्यास - Practice of yoga
आपकी स्किन ग्लो करे, इसके लिए योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है योग आपकी त्वचा की मांसपेशियों में कसाव लाकर उसे निखारता है शारीरिक व्यायाम के साथ ही मानसिक तौर पर आपको शांत करता है l जब तक आप अंदर से हेल्दी नहीं रहेंगे, तब तक वह संतुष्टि और शांति बाहर भी नहीं दिखेगी .

चेहरे पर चमक लाने वाले योग में मुख्य हैं - चक्रासन, सर्वांगासन, हलासान, शीर्षासन और प्राणायाम इन आसनों से शरीर में ऑक्सीजन और खून का बहाव बढ़ जाता है, जो चेहरे पर चमक लाते हैं ये योग चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को कम करते हैं, त्वचा का ढीलापन कम करते हैं और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ज़रूरी हैं

4.पानी पियें – Drink plenty of water

भरपूर पानी हमारी स्किन को ग्लो करने में मदद करता है हमारे शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकालता है और नए बॉडी सेल्स बनाता है आप चाहें तो अपने पानी में हेल्दी चीजें मिलाकर भी पी सकती हैं, इस तरह से पानी के फ़ायदे भी बढ़ जाएंगे

सुबह- सुबह आप उबलते पानी में एक चुटकी दालचीनी मिलाकर पी सकती हैं इससे वजन कम होने में मदद तो मिलेगी ही, ग्लोइंग स्किन भी आपको मिलेगी इसके अलावा, आप चाहें तो पानी में स्ट्रॉबेरी जूस भी मिलाकर पी सकती हैं इसके नियमित सेवन से चेहरे के दाग-धब्बे गायब हो जाते हैं और चेहरे पर ग्लो आता है

5.चेहरा साफ़ करके सोयें – Clean your face before sleeping
चेहरे पर लगा मेकअप, बाहर का प्रदूषण, धूल- कण आपके चेहरे पर रोमछिद्रों के जरिए अंदर तक पहुंच जाता है क्या आपने कभी सोचा है कि यह गंदगी आपकी स्किन को कितना नुकसान पहुंचा सकती है? आपकी स्किन रात में ही मरम्मत अवस्था में जाती है इसलिए, यह ज़रूरी है कि आप रात को सोते समय अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ़ करके सोयें

सबसे पहले तो घर आते ही चेहरे से मेकअप हटा लें इसके लिए आप क्लींजिंग मिल्क या मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही, रात को सोते समय कोई अच्छी नाइट क्रीम के इस्तेमाल से आपको चेहरे पर ग्लो मिल जायेगी.

18/11/2022

कमजोर बच्चों को हेल्दी बनाते हैं ये फूड, तेजी से वजन बढ़ाने में भी कारगर, डॉक्टर ने बताए गजब के फायदे

अगर आपका बच्चा भी कमजोर है तो उसकी डाइट पर ध्यान देने की जिम्मेदारी आपकी है, क्योंकि बच्चे आमतौर पर खाने-पाने के मामले में काफी लापरवाह होते हैं. यह लापरवाही उनकी सेहत पर सीधा असर करती है. बच्चों के माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों के खान-पान का खास ख्याल रखें. ताकि वो स्वस्थ्य और हेल्दी रहे.

बच्चों को खिलाएं ये चीजें-
1.अण्डा और आलू का सेवन
कमजोर बच्चों के लिए अंडा और आलू बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. क्योंकि आलू में कार्बोहाईड्रेट और अंडे में प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है. कमजोर बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए इनका सेवन बेहद जरूरी है.

2.हरी सब्जियों का सेवन
हरी सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. इसके अलावा इनमें पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने की भी क्षमता होती है. बच्चों को ब्रोकली, आलू, मटर, पालक और बंदगोभी का नियमित सेवन करना चाहिए. इस तरह बच्‍चे को स्‍वाद के साथ-साथ पोषण भी मिल जाएगा.

3.बनाना शेक भी लाभकारी
केला एनर्जी का बेहतरीन स्रोत है. यह कमजोर बच्चों के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है. इसका शेक या दूध और केला बच्चे को खिलाने से उनके वजन में वृद्धि होती है.

4.दाल
दालों में प्रोटीन, मैग्‍नीशियम, कैल्शियम, आयरन, फाइबर और पोटैशियम होता है। आप बच्चों को अरहर, मूंग दाल खिला सकते हैं। आपको रोजाना एक दाल बच्चों को जरूर खिलानी चाहिए।

5.शकरकंद
शकरकंद फाइबर ,पोटेशियम, विटामिन ए, बी और सी से भरपूर होता है, जो बच्चों के वजन को बढ़ाने में काफी मदद करता है। कमजोर बच्चों को इसका हलवा या फिर उबाल कर दूध में मिलाकर खिलाया जा सकता है।
6.बादाम
बादाम बच्‍चों की इम्‍यूनिटी को बढ़ाते हैं और हड्डियों को मजबूत करते हैं। यह मस्तिष्‍क के विकास में मदद करता है और एनर्जी देता है। बच्‍चों में कब्‍ज की परेशानी को भी बादाम से दूर किया जा सकता है।

18/11/2022

Winter Child Care:सर्दियों में बच्चों की डाइट में
अंडा, ड्राई फ्रूट्स, दूध, सीजनल फल-सब्जियां और
घी जरूर शामिल करें. इससे बच्चे की इम्यूनिटी
मजबूत होगी. साथ ही शारीरिक और मानसिक
विकास में मदद मिलेगी!

बच्चों की डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

1-अंडा

पोषक तत्वों से भरपूर अंडा भी बच्चों की हेल्थ के लिए जरूरी है. बच्चों के सही विकास के लिए रोज अंडा खिलाना चाहिए. अंडे में उच्च मात्रा में प्रोटीन, विटामिन-बी, विटामिन-डी, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फोलिक एसिड होता है. जिससे बच्चे का दिमाग तेज होता है और कार्य क्षमता बढ़ती है. अंडा एक कम्प्लीट फूड है.

2-ड्राई फ्रूट्स-

बच्चों के विकास में मेवा भी अहम योगदान देते हैं. बच्चों को रोज बादाम, काजू, अंजीर और अखरोट खिलाने चाहिए. दिमाग के विकास के लिए बादाम और अखरोट को सबसे जरूरी फूड माना जाता है. मेवा खिलाने से बच्चों को एनर्जी मिलती है. इससे शारीरिक विकास में मदद मिलती है. बच्चों की डाइट में आपको डेली नट्स जरूर शामिल करने चाहिए.

3.बादाम वाला दूध (Milk with Almonds)

बच्चों के शारीरिक विकास के लिए दूध को एक संपूर्ण आहार माना जाता है। अगर इसके साथ 3 से 4 बादाम पीसकर खिलाए जाए तो बच्चे के शरीर को गर्माहट मिलेगी। बादाम की तासीर गर्म होती है। साथ ही इसमें विटामिन ई (Vitamin E) प्रचुर मात्रा में होता है। इससे बच्चे की स्किन और बाल अच्छे होंगे।

बादाम वाले दूध को और गुणकारी बनाने के लिए आप इसमें दो छोटी इलायची और चुटकी भर काली मिर्च उबालकर भी पिला सकते हैं। इससे बच्चे को ठंड नहीं लगेगी। साथ ही उसकी इम्यून पावर मजबूत बनेगी।

4.वेजीटेबल सूप (Vegetable Soup)

ठंड के मौसम में तरह-तरह की सब्जियां आती हैं। बच्चे को टमाटर, गाजर, पालक आदि मिलाकर मिक्स वेज सूप पिलाना चाहिए। इसमें काली मिर्च, अदरक और लहसुन आदि डालने से इसका टेस्ट भी बढ़ जाएगा। साथ ही यह शरीर को गर्म रखने में मदद करेगी।

सूप पीने से श्वास नली में होने वाली ब्लॉकेज भी खत्म होगी। क्योंकि इसे गर्म पीने से बॉडी को ताजगी मिलेगी। इससे पानी की कमी भी पूरी होगी।

5.गुड़-मूंगफली (Jaggery and Nuts)

ठंड के दिनों में गुड़-मूंगफली या इसकी पट्टी का सेवन भी फायदेमंद रहता है। इसकी तासीर गर्म होती है। जिससे शरीर को अंदर से गर्माहट मिलती है। इससे सदी-जुकाम से बचाव होता है। इनमें मौजूद विटामिन जोड़ों एवं पसलियों के दर्द से भी बचाते हैं।

छोटे बच्चों को मूंगफली सीमित मात्रा में दें क्योंकि इसमें विटामिन ई ज्यादा होता है। इसलिए ये बच्चों के डाइजेशन को प्रभावित कर सकती है। इसे खिलाते समय गुड़ की मात्रा ज्यादा रखें।

18/11/2022

ठंड में बच्चों की मालिश करने के लिए चुनें सिर्फ ये तेल, होंगे लाभ

सर्दियों के मौसम में शिशु के सेहत का विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि वे इतने नाजुक होते हैं कि उनके बीमार होने की संभावना जल्दी होती है। अक्सर ठंड में मांएं अपने बच्चे को नहलाने से पहले तेल मालिश करती हैं, ताकि बच्चे का शरीर गर्म रहे और मजबूत बने। हालांकि, शिशु को मालिश करने से पहले इस्तेमाल किए जाने वाले तेल के बारे में खास सावधानी बरतनी चाहिए। दरअसल, बच्चों की त्वचा बेहद कोमल होती है, कोई भी तेल इस्तेमाल करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप जिस तेल से मालिश करेंगी, वह बच्चे की त्वचा को सूट करेगा या नहीं? यह बात भी ध्यान देना चाहिए कि हर मौसम में एक ही तरह के तेल से शिशु की मालिश की जानी चाहिए? दरअसल, मौसम के अनुसार ही शिशु की मालिश के लिए तेल का चुनाव करना लाभदायक होता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सर्दियों के मौसम में शिशु की किस तेल से मालिश करनी चाहिए।

कौन से तेल से करें शिशु की मालिश ?

1-सरसों का तेल-
ठंड में सरसों के तेल से मालिश करना अच्छा होता है. सरसों के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड होता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. सरसों के तेल से सिर में रूसी और खुजली भी दूर हो जाती है. सरसों के तेल से बच्चे की मालिश करने से शरीर मजबूत बनता है.

2-तिल का तेल-
सर्दियों में तिल का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है. तिल के तेल से दर्द और त्वचा संबंधी परेशानियां कम हो जाती है. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे सिर में होने वाले कई तरह के संक्रमण नहीं होते हैं. सर्दियों में तिल का तेल गरम होता है इसलिए शिशु के सिर की मालिश तिल के तेल से करनी चाहिए.

3-अरंडी का तेल-
ठंड में अरंडी के तेल से मालिश करने के कई फायदे हैं. इसमें विटामिन ई होता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. बच्चे के सिर के मालिश के लिए ये काफी अच्छा तेल माना जाता है. लेकिन अगर बच्चे को किसी तरह की कोई एलर्जी है तो बिना डॉक्टर की सलाह के इस तेल का इस्तेमाल न करें.

4-जैतून का तेल-
बच्चों के शरीर की मालिश के लिए जैतून का तेल काफी उपयोग किया जाता है. अगर आप शिशु के सिर की चंपी जैतून के तेल से करते हैं तो इससे काफी फायदा मिलता है. जैतून के तेल से खुजली और रूसी भी खत्म हो जाती है. इस तेल से बालों को ज्यादा चमकदार और घना बनाया जा सकता है.

5-नारियल तेल-
नारियल तेल की मालिश बच्चों की त्वचा अधिक कोमल होती है, इसलिए नारियल तेल को बेस्ट माना जाता है। खासकर, सर्दियों में बच्चे को धूप में लिटाकर नारियल के तेल से मालिश करनी चाहिए। अगर आप नारियल तेल के फायदों के बारे में जानना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ें।

शिशु के सिर की मालिश से फायदे

1-मालिश करने से बच्चों के बालों की ग्रोथ काफी अच्छी रहती है.

2-मालिश से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और त्वचा को मॉश्चराइज करने में भी मदद मिलती है.

3-तेल से मालिश करने पर बच्चे को दर्द से भी राहत मिलती है.

4-बच्चे के सिर की मालिश करने से अच्छी नींद आती है. इसलिए सिर की मालिश करना जरूरी है.

5-मालिश करने से बच्चा रिलैक्स होता है और सिर में ठंडक पहुंचती है.

18/11/2022

आप का हिंदी हेल्थ टिप्स में सुवागत है ! हमारे दुवारा आप को सभी तहरा की हेल्थ एंड बूइटी टिप्स दी जाये गई और हमारा प्रयास होगा की जितनी भी टिप्स दी जाये वो ज्यादा तर प्राकृतिक अवं घरेलु हो ! धन्यवाद

Address

Dewas
Dewas
455001

Opening Hours

Monday 9:30am - 5am
Tuesday 9:30am - 5am
Wednesday 9:30am - 5am
Thursday 9am - 5am
Friday 9am - 5am
Saturday 9am - 5am

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HindiHealthtis posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to HindiHealthtis:

Share