31/01/2024
मर्डर ऑफ डेमोक्रेटिक इंडिया(MODI)
आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ी मांग स्वराज की थी जिसका सबसे बेहतर जरिया लोकतंत्र है और सोचिए जिन हकों के लिए लोकतंत्र को अपनाया जाए और आपसे वही हक छीन लिए जाए तो?
चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में लोकतंत्र को हत्या करने का प्रयास किया गया और इसी तरह के तरीके भाजपा सरकार अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करती आ रही है जो कि लोकतंत्र पर प्रहार है, आपके मत के इस्तेमाल पर प्रहार है।
तानाशाही हकों को मारकर मजबूत रखी जाती है और आपका सबसे बड़ा हक, सरकार चुनने का हक मारने का हर संभव प्रयास अपनी तैयारियों के भाजपा करती हुई नजर आ रही है।
सूचना के अधिकार के साथ पहले खिलवाड़ किया, फिर चुनावों में धांधली की और इसी तरह अनेकों ऐसी योजनाएं लागू करना जो सीधा केवल और केवल लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार है केवल भाजपा ही कर सकती है।
अभी वक्त है इस तानाशाह के रूप में बैठे लोकतंत्र के दुश्मनों को उखाड़ फेंकने का और अपने मत का, देश के विकास के लिए हर वर्ग चाहे वह किसान हो युवा हो या महिला के न्याय के लिए इस्तेमाल करने का।