आओ मिलकर कदम बढ़ाए

आओ मिलकर कदम बढ़ाए �मेरा भारत महान�

31/01/2024

मर्डर ऑफ डेमोक्रेटिक इंडिया(MODI)

आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ी मांग स्वराज की थी जिसका सबसे बेहतर जरिया लोकतंत्र है और सोचिए जिन हकों के लिए लोकतंत्र को अपनाया जाए और आपसे वही हक छीन लिए जाए तो?

चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में लोकतंत्र को हत्या करने का प्रयास किया गया और इसी तरह के तरीके भाजपा सरकार अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करती आ रही है जो कि लोकतंत्र पर प्रहार है, आपके मत के इस्तेमाल पर प्रहार है।

तानाशाही हकों को मारकर मजबूत रखी जाती है और आपका सबसे बड़ा हक, सरकार चुनने का हक मारने का हर संभव प्रयास अपनी तैयारियों के भाजपा करती हुई नजर आ रही है।
सूचना के अधिकार के साथ पहले खिलवाड़ किया, फिर चुनावों में धांधली की और इसी तरह अनेकों ऐसी योजनाएं लागू करना जो सीधा केवल और केवल लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार है केवल भाजपा ही कर सकती है।

अभी वक्त है इस तानाशाह के रूप में बैठे लोकतंत्र के दुश्मनों को उखाड़ फेंकने का और अपने मत का, देश के विकास के लिए हर वर्ग चाहे वह किसान हो युवा हो या महिला के न्याय के लिए इस्तेमाल करने का।

जब कुदरत अपना रंग दिखाती है तब कोई टेक्नोलॉजी नही चलती है यह तसवीर ताइवान देश की है जहा पिलर पर बने हाईवे पर पुरा पहाड़ ...
31/08/2023

जब कुदरत अपना रंग दिखाती है तब कोई टेक्नोलॉजी नही चलती है यह तसवीर ताइवान देश की है जहा पिलर पर बने हाईवे पर पुरा पहाड़ आ गया था।

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगीरिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने...
01/05/2023

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓

कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगी

रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने या मंगवाने में जुटे जायेगा परिवार,

कुछ पुरुष सोने से पहले चाय की दुकान पर टहलने निकल जाएंगे।

कोई रिश्तेदार आपके बेटे या बेटी से फोन पर बात करेगा कि आपात स्थिति के कारण वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पा रहा है।

और तो और इधर आपका मृत शरीर चिता पर जल रहा होगा, उधर आपको अंतिम विदाई देने आए लोगों में से कोई फोन पर किसी से बतिया रहा होगा, कोई वाट्स एप, फेसबुक पर व्यस्त होगा तो दूर झुंड बनाकर बैठे कुछ लोग घर परिवार, व्यवसाय, खेल आदि अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे होंगे।

अगले दिन रात के खाने के बाद, कुछ रिश्तेदार कम हो जाएंगे, और कुछ लोग सब्जी में पर्याप्त नमक नहीं होने की शिकायत करते होंगे।

भीड़ धीरे धीरे छंटने लगेगी ,

आपका कार्यालय या आपकी दुकान आपकी जगह लेने के लिए किसी ओर को ढूंढने में जल्दबाजी करेगा।

महीने के अंत तक आपका जीवनसाथी कोई कॉमेडी शो देख कर हंसने लगेगा।

सबका जीवन सामान्य हो जाएगा। आपको इस दुनिया में आश्चर्यजनक गति से भुला दिया जाएगा। इस बीच आपकी प्रथम वर्ष पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी। पलक झपकते ही साल बीत गए और आपके बारे में बात करने वाला कोई नहीं है।

एक दिन बस पुरानी तस्वीरों को देखकर आपका कोई बेहद करीबी आपको याद कर सकता है।

लोग आपको आसानी से भूलने का इंतजार कर रहे हैं, फिर आप किसके लिए दौड़ रहे हो? और आप किसके लिए चिंतित हैं?

क्या आप अपने घर, परिवार, रिश्तेदार को संतुष्ट करने के लिए जीवन जी रहे हैं?

जिंदगी एक बार ही होती है, बस इसे जी भर के जी लो… और जितना हो सके इसके परम उद्देश्य के जितना निकट पहुंच सको, पहुंचने का कोशिश करें ।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया .... 🌹
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ....🌹

Address

Dholpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आओ मिलकर कदम बढ़ाए posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share