26/11/2024
आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर के साथ आएं। घोडथम्बा में पहली बार- दिन रविवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक "कमजोर हड्डी "बीएमडी 1200/-रु की जांच मात्र 12/-रुपये में किया जाएगा । जी- हाँ - "दोस्तों" सिराज मेमोरियल हॉस्पिटल घोडथम्बा में, जांच की सभी सुविधाओं के साथ, डॉ नवीन कुमार ओरथोपेडिक सर्जन (गोल्ड मेडलिस्ट रिम्स रांची) द्वारा जांच कैम्प किया जा रहा है, जिसमें हड्डी, जोड़, नस, गठिया, वात रोग, एवं जन्मजात बच्चों का टेढ़ा पैर सीधा किया जाएगा। सम्पर्क करें - सिराज मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रांची मेडिकल हॉल घोडथम्बा - हमारा मोबाइल नम्बर है 70619 89776, 9931506383.