
20/12/2023
Safed Pani Ka Ilaj By Nityanandam
नमस्कार दोस्तों आज हम योगी Nityanandam Shree के द्वारा बताए गए सफेद पानी Safed Pani Ka Ilaj By Nityanandam के इलाज के बारे में बात करेंगे इसे कैसे ठीक किया जा सकता है, इसके घरेलू इलाज क्या है, धातु रोग क्या है|, आज हम आपको बताएंगे कि ल्यूकोरिया से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है
Safed Pani | Dhatu Rog Se Hone Wale Nuksan
मैंने बहुत सी माँ-बहनें देखी हैं कई माताओं को 10-20 साल की उम्र में ल्यूकोरिया होता है वह परवाह नहीं करती उनमें से कुछ लोग कभी-कभी डॉक्टरों से इलाज भी कराते हैं फिर भी इसे रहने दो इस बात को सहते रहें एक बात समझने वाली है, अगर आप इसका इलाज नहीं करेंगे तो यह पूरी हड्डियों को शून्य कर देगा
धीरे-धीरे शरीर से सत्व पूरी तरह खत्म हो जाएगा इसलिए इसका इलाज करना बहुत जरूरी है आज मैं आपको इसे ठीक करने के लिए कुछ सुझाव दूंगा। जिससे आप वर्षों पुरानी समस्या का इलाज कर सकते हैं
हाँ पहले आप ये समझिए, जो मैं इस Post में बताऊंगा यह महिलाओं में ल्यूकोरिया और अतिरक्तस्राव दोनों में फायदेमंद होगा कई महिलाओं को गंभीर रक्तस्राव होने की शिकायत होती है
बहुत ज्यादा रक्तस्राव और दर्द में क्या करें
सबसे पहले तो बर्फ लेना बंद कर दें
आइसक्रीम से बचें यदि आप लेते हैं तो महीने में केवल एक ही 1-2 चम्मच ज्यादा खाओगे तो लीवर गर्म हो जायेगा,
आम बहुत कम खायें
इसके अलावा, पौष्टिक मसाले और गर्म प्रकृति के खाद्य पदार्थ कॉफी से बचें इसलिए महिलाएं वजन कम करने के लिए बहुत अधिक कॉफी, चाय या ग्रीन टी का सेवन करती हैं उनमें भी ये समस्याएं हैं|
जल्दी प्रेग्नेंट कैसे होते हैं | प्रेग्नेंट होने के लिए कब सम्बन्ध बनाना चाहिए
योनि रखें साफ | धात गिरना कैसे बंद करें?
इसके अलावा यह समस्या बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण भी होती है। अपनी साफ-सफाई का ध्यान रखें कभी-कभी एक टब में पानी गर्म कर लें इसमें एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालें इसका समाधान करें उस टब में बैठो योनि की सफाई के लिए थोड़ी देर बैठें और साफ पानी से धो लें कई बार आप टब में नहीं बैठ पाते फिर एक बाल्टी गर्म पानी और उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं योनि को स्प्रे करके धोया जा सकता है ताकि योनि के बैक्टीरिया से छुटकारा मिल सके|
इसे हर दूसरे दिन के बाद केवल एक बार ही किया जा सकता है एक बाल्टी गुनगुने पानी में 1 चम्मच फिटकरी मिलाकर, फिटकरी के घोल से अपनी योनि को धो सकते हैं यह शोधन एवं स्वच्छता के लिए था ताकि, आपकी समस्या जड़ से खत्म हो जाए
पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे| Period Miss Hone Ke Kitne Din Bad Pregnancy Test Karen
धातु रोग का रामबाण इलाज | Dhatu Rog Ka Ramban Ilaj
जिससे आपको बहुत लाभ होगा यह आखिरी प्रयोग, जो मैंने अभी आपको बताया, केवल श्वेत प्रदर के लिए है। यह अत्यधिक रक्तस्राव के लिए नहीं है अगला प्रयोग मैं आपको बताने जा रहा हूँ यह वाइट डिस्चार्ज और ओवर ब्लीडिंग दोनों में काम करता है तो, क्या करना है मेरे पास एक औषधीय पौधा है, उसे देखो।
हम इसे शीशम (उत्तर भारतीय रोज़वुड) कहते हैं शीशम हिंदी में है पंजाबी में हम इसे ताली कहते हैं यह एक सुन्दर पेड़ है यह बहुत तेजी से बढ़ता है यह बहुत ही सुखद हवा देता है इसमें छोटी फलियां लगती हैं
इसे देखें मैं तुम्हें दिखाता रहा हूं ये फलियां (बीन्स) हैं और ये पत्ते हैं इसमें बहुत छोटे पत्ते लगते हैं, पीपल के पेड़ के पत्तों के समान लेकिन छोटे इसे शीशम के नाम से जाना जाता है हम इसकी पत्तियों का उपयोग करेंगे यदि पत्तियाँ छोटी हैं तो 12-15 लें, यदि पत्तियाँ बड़ी हैं तो 10 की संख्या में लें 10-12 पत्तियों के साथ 5 साबुत फलियाँ भी लें इन सबको एक पत्थर के ओखली में डाल दो हम आम तौर पर मोर्टार कहते हैं इसमें 7-10 काली मिर्च और 1 छोटा टुकड़ा शुद्ध चीनी भी डालें अब इसे गूंथना शुरू करें
अगर थोड़ा सा पेस्ट बनाएं तो एक छींटा पानी का डालें फिर इसे दोबारा गूंथ लें इन सभी सामग्रियों को गूंथने से एक चिकना मिश्रण बन जाएगा जैसे ही ये अच्छे से मिक्स हो जाए फिर इसमें एक कप पानी डालें और इसे कुछ मिनट के लिए दोबारा गूंथ लें इसे बहुत अच्छे से गूथ लीजिये यह एक समाधान बन जायेगा अगर इसका सेवन गूदे के साथ किया जाए तो यह बहुत फायदेमंद होता है यदि किसी कारणवश गूदे के साथ लेना संभव न हो तो आप इसका पानी निचोड़ सकते हैं
इसे कम से कम 10 मिनिट तक मसलने के बाद उसका सारा सार जल में आ गया इसे रोज सुबह खाली पेट लेने की आदत बनाएं श्वेत प्रदर और अधिक रक्तस्राव को जल्दी ठीक होने में 15-30 दिन लग जाते हैं यह जड़ी बूटी पूरे भारत में आसानी से उपलब्ध है फिर भी अगर यह आपके पास उपलब्ध नहीं है तो कहीं से इसकी पत्तियों का इंतजाम कर लीजिए इन्हें धोकर छाया में सुखा लें सूखने के बाद इसका पाउडर बना लें ध्यान रखें यदि पानी पत्तों पर ज्यों का त्यों रह जाए तो वह आपके पत्तों को खराब कर सकता है
इसलिए धोने के बाद इसे 1 घंटे तक सीधी धूप में सूखने दें जब पानी सूख जाए तो इसे शेड में रखें और पूरी तरह सूखने दें इसकी पत्तियों को शेड में सुखाएं और सीधी धूप में पानी दें सूखने के बाद इसका पाउडर बना लें अगर आप उस पाउडर का सिर्फ 1 चम्मच रोज सुबह सादे पानी के साथ लेते हैं लेते समय एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिला लें पैरों के दर्द के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए आपको प्रत्येक खुराक के साथ 7 काली मिर्च का पाउडर लेना चाहिए काली मिर्च से यह पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है
फिर यह हर किसी को सूट करता है यह जीर्ण प्रदर और अधिक रक्तस्राव में बहुत लाभकारी है कभी-कभी समस्या बहुत अधिक होती है इसे ठीक होने में कुछ दिन लगते हैं आपातकाल में नारियल के बाहरी धागों को जलाकर बारीक राख बना लें उस राख को पतले सूती कपड़े में छानकर वायुरोधी बोतल में भर लें हम नारियल के बाहरी छिलके की राख बनाते हैं उसके विशाल ढेर से हमें बहुत छोटी राख प्राप्त होती है उस राख को कुचलकर बारीक पाउडर बना लें ताकि वह आसानी से फिट हो जाए
गंभीर समस्या होने पर आप रोजाना सुबह खाली पेट 1 चम्मच नारियल की राख पानी के साथ ले सकते हैं या यदि यह उपलब्ध नहीं है इसे आप 10 दिनों तक पका सकते हैं फिर भी इस जड़ी-बूटी का प्रयोग जारी रखें यह 5-7 दिन में काम करना शुरू कर देता है अनार, लाल लेटल, फल और सब्जियाँ लें तीखे एवं गर्म प्रकृति वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें प्रतिदिन गेहूं की घास का रस लें व्हीट ग्रास पाउडर भी बाजार में उपलब्ध है आप जूस की जगह पाउडर ले सकते हैं अगर आप भी ऐसा ही करेंगे तो आप निश्चित रूप से क्रोनिक या तीव्र ल्यूकोरिया और अतिरक्तस्राव से छुटकारा पा लेंगे यह सभी आज के लिए है|
ल्यूकोरिया की दवा,
ल्यूकोरिया के लक्षण,
लिकोरिया से होने वाले नुकसान,
ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवा,
ल्यूकोरिया की अंग्रेजी दवा,
ल्यूकोरिया Treatment,
बैद्यनाथ में ल्यूकोरिया की दवा,
लिकोरिया क्यों होता है,
धातु रोग की टेबलेट,
धातु रोग का रामबाण इलाज,
dhatu rog ki dawa,
dhatu rog ke lakshan,
धातु रोग की जड़ी बूटी,
महिलाओं को धात क्यों गिरता है,
धातु रोग की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?,
safed pani ka ilaj by rajiv dixit,
safed pani nityanandam,
safed pani ka ilaj by नित्यानंदम,
safed pani ka ilaj,
safed pani in pregnancy,
सफेद पानी क्यों आता है,
सफेद पानी की दवा syrup,
safed pani ki ayurvedic dawa,
safed pani female problem in hindi